7 घरेलू उपाय: घरेलू मक्खियों से छुटकारा पाने के लिए
घरेलू मक्खियाँ ख़ास तौर पर परेशान करने वाले कीड़े हैं। आप उन्हें दूर भगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे हमेशा आपके घर की तमाम चीजों पर बैठने का रास्ते खोज लेती हैं।
वे खराब साफ़-सफाई की आदतों के कारण पैदा हो सकती हैं, और ज्यादातर समय कचरे के डिब्बे में बचे हुये खाने और दूसरी गंदगियों के आस-पास मंडराती हैं।
देखने में वे गंदे और भद्दे लग सकते हैं, लेकिन वास्तव में आपको जिस कारण से उनका मुकाबला करना चाहिये उसका संबंध आपकी सेहत से है।
घरेलू मक्खियाँ खतरनाक सूक्ष्मजीवों की वाहक होती हैं। अगर वे एक बार आपके खाने पर बैठ जायें तो आपको बीमार कर सकती हैं।
यही कारण है कि आपको खतरनाक रसायनों के इस्तेमाल से बचते हुये नेचुरल प्रोडक्ट की मदद से उनसे छुटकारा पाने का एक असरदार तरीका खोजना चाहिये।
आज हम सात ऐसे दिलचस्प प्राकृतिक नुस्खे शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आप अगली बार घर में मक्खियों के घुसने पर आजमा सकते हैं।
1. वोदका की थैली (Vodka bags)
अपने घर के अंदर वोदका से भरी कुछ थैलियों को लटकाना उन सभी मक्खियों को भागने का एक दिलचस्प तरीका है जो कुछ खास जगहों पर मंडराती हैं।
इन कीट-पतंगों के लिए असहनीय गंध के अलावा, ये पारदर्शी थैलियाँ सूर्य के प्रकाश को अपवर्तित करती हैं और प्रिज्म बनाती हैं।
इसके प्रकाशीय प्रभाव मक्खियों को उड़ने में दिक्कत पैदा करते हैं, इसलिए वे ऐसी जगहों से दूर रहना पसंद करती हैं।
यहाँ तक कि अगर वे आपकी त्वचा पर बैठी रहें तो उन्हें दूर भगाने के लिए अपनी स्किन पर थोडा वोदका लगा सकते हैं।
इसे भी आजमायें : घर को कॉकरोचों से मुक्त रखने के लिए असरदार उपाय
2. तुलसी (Basil)
जब घरेलू मक्खियों के हमले को रोकने की बात आती है, तो तुलसी के कुछ दिलचस्प असर देखने को मिलते हैं।
इस औषधीय पौधे में भी कीड़े-मकोड़ों के लिए एक असहनीय गंध होती है। जैसे ही वे इसे महसूस करेंगी, वे तुरंत भाग जायेंगी।
इसके अलावा तुलसी को किसी गमले में या अपने बगीचे में उगाना बहुत आसान है। आप इसकी पत्तियों का इस्तेमाल करके चाय भी बना सकते हैं और इसे कीड़ों के ऊपर भी छिड़क सकते हैं।
3. लैवेंडर एसेंशियल ऑयल (Lavender essential oil)
लैवेंडर ऑयल में तेज खुशुबू होती है जो इंसानों को आराम देती है लेकिन कीड़े-मकोड़ों को दूर भगाती है।
वैसे तो, आमतौर पर इसे स्ट्रेस और एंग्जायटी के लिए एक वैकल्पिक उपचार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आप इसकी खूबियों का इस्तेमाल मक्खियों से निपटने के लिये भी कर सकते हैं।
स्प्रे बोतल या वेपोराइज़र का इस्तेमाल करके इसका छिड़काव करना आपके घर को खुशबूदार बनाने के साथ-साथ इन कीड़ों से निपटने में भी मदद करेगा।
4. यूकेलिप्टस एसेंशियल ऑयल (Eucalyptus essential oil)
यूकेलिप्टस ऑयल अपने औषधीय गुणों, खासतौर पर रेस्परटरी सिस्टम को इससे मिलने वाले फायदों के चलते एक बेशकीमती प्रोडक्ट है।
इसकी तीखी गंध सर्दी, अस्थमा या ब्रोंकाइटिस की स्थिति में सांसनली को साफ करने में मदद करती है।
इसके अलावा यह आपके घर को कीटाणु मुक्त बनाने के लिए बहुत कारगर है। क्योंकि यह माइक्रोऑर्गनिज्म को ख़त्म करता है और मक्खी और चींटी जैसे कीड़े-मकोड़ों को आने से रोकता है।
एक बर्तन में गर्म पानी में थोड़ा तेल डालें और इस घोल को उन जगहों पर डाल दें जहाँ मक्खियाँ बैठती हैं।
इसे भी आजमायें : गद्दे को कीटाणुमुक्त करने और उसकी देखभाल के लिए 5 टॉप टिप्स
5. लहसुन (Garlic)
लहसुन की कलियों में एक प्रकार का वाष्पशील यौगिक पाया जाता है जो हल्की खुशबू छोड़कर घर में मक्खियों को आने से भी रोकता है।
डाइनिंग रूम में लहसुन की कुछ कलियाँ रख दें। अपने खाने के ऊपर गार्लिक पाउडर भी छिड़क सकते हैं। यह इन कीट-पतंगों को इस पर बैठने से रोकेगा।
कुछ लहसुन की कलियों को पीस भी सकते हैं और पेस्ट को कुछ विशिष्ट जगहों पर लगा सकते हैं।
6. सेब का सिरका (Apple cider vinegar)
सेब के सिरके में मौजूद अम्लीय यौगिक उन रसायनिक पदार्थों और कीटनाशकों के लिए वैकल्पिक उपाय हैं जो घरेलू मक्खियाँ और अन्य कीड़े-मकोड़ों को भगाने के लिए बाजार में बेचे जाते हैं।
इसके गुण और हल्की खुशबू इन कीड़ों को दूर भगाती हैं और सतहों को कीटाणुरहित करती हैं जिससे उनके द्वारा फैलाई गयी गन्दगी ख़त्म हो जाये।
इसे सीधे मक्खियों पर छिड़कने से भी आपको अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। एक छोटे बर्तन में थोड़ा सा सिरका निकालकर उसे घर के आस-पास छिड़कना अच्छा रहेगा।
7. लौंग और संतरा (Cloves and orange)
संतरे की प्राकृतिक खुशबू घरेलू मक्खियों के लिये दवा और नेचुरल एयर फ्रेशनर दोनों का काम करती है।
संतरे की खुशबू के साथ लौंग की तीखी गंध इन कीड़ों को बहुत परेशान करती है और उन्हें दूर भगाने में मदद करती है।
एक संतरे के गूदे में कुछ लौंग चुभा दें और इसे डाइनिंग रूम या किसी ऐसी जगह पर रख दें जहाँ इन कीड़े-मकोड़ों के आने की ज्यादा संभावना रहती है।
इन अनचाहे घुसपैठियों को दूर भगाने के लिए जो भी तरीका आपको अच्छा लगे, उसे चुनिये। उसे आजमाइए!
यह आपकी रुचि हो सकती है ...