7 घरेलू उपाय: घरेलू मक्खियों से छुटकारा पाने के लिए

मक्खियों की खिजा देने वाली भिनभिनाहट ही एकमात्र समस्या नहीं है। आपके खाने और दूसरी चीजों को उनके छूने पर बीमारियाँ भी फैलती हैं। इसलिए उन्हें दूर रखना ही बेहतर है। इन परेशान करने वाले कीड़ों से छुटकारा पाने के लिये 7 आसान प्राकृतिक उपायों के बारे में जानें।
7 घरेलू उपाय: घरेलू मक्खियों से छुटकारा पाने के लिए

आखिरी अपडेट: 21 जून, 2019

घरेलू मक्खियाँ ख़ास तौर पर परेशान करने वाले कीड़े हैं। आप उन्हें दूर भगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे हमेशा आपके घर की तमाम चीजों पर बैठने का रास्ते खोज लेती हैं।

वे खराब साफ़-सफाई की आदतों के कारण पैदा हो सकती हैं, और ज्यादातर समय कचरे के डिब्बे में बचे हुये खाने और दूसरी गंदगियों के आस-पास मंडराती हैं।

देखने में वे गंदे और भद्दे लग सकते हैं, लेकिन वास्तव में  आपको जिस कारण से उनका मुकाबला करना चाहिये उसका संबंध आपकी सेहत से है।

घरेलू मक्खियाँ खतरनाक सूक्ष्मजीवों की वाहक होती हैं। अगर वे एक बार आपके खाने पर बैठ जायें तो आपको बीमार कर सकती हैं।

यही कारण है कि आपको खतरनाक रसायनों के इस्तेमाल से बचते हुये नेचुरल प्रोडक्ट की मदद से उनसे छुटकारा पाने का एक असरदार तरीका खोजना चाहिये।

आज हम सात ऐसे दिलचस्प प्राकृतिक नुस्खे शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आप अगली बार घर में मक्खियों के घुसने पर आजमा सकते हैं।

1. वोदका की थैली (Vodka bags)

घरेलू मक्खियों से छुटकारा : वोदका की थैली

अपने घर के अंदर वोदका से भरी कुछ थैलियों को लटकाना उन सभी मक्खियों को भागने का एक दिलचस्प तरीका है जो कुछ खास जगहों पर मंडराती हैं

इन कीट-पतंगों के लिए असहनीय गंध के अलावा, ये पारदर्शी थैलियाँ सूर्य के प्रकाश को अपवर्तित करती हैं और प्रिज्म बनाती हैं।

इसके प्रकाशीय प्रभाव मक्खियों को उड़ने में दिक्कत पैदा करते हैं, इसलिए वे ऐसी जगहों से दूर रहना पसंद करती हैं।

यहाँ तक कि अगर वे आपकी त्वचा पर बैठी रहें तो उन्हें दूर भगाने के लिए अपनी स्किन पर थोडा वोदका लगा सकते हैं।

2. तुलसी (Basil)

जब घरेलू मक्खियों के हमले को रोकने की बात आती है, तो तुलसी के कुछ दिलचस्प असर देखने को मिलते हैं।

इस औषधीय पौधे में भी कीड़े-मकोड़ों के लिए एक असहनीय गंध होती है। जैसे ही वे इसे महसूस करेंगी, वे तुरंत भाग जायेंगी।

इसके अलावा तुलसी को किसी गमले में या अपने बगीचे में उगाना बहुत आसान है। आप इसकी पत्तियों का इस्तेमाल करके चाय भी बना सकते हैं और इसे कीड़ों के ऊपर भी छिड़क सकते हैं।

3. लैवेंडर एसेंशियल ऑयल (Lavender essential oil)

 घरेलू मक्खियों से छुटकारा : लैवेंडर असेन्शल ऑइल

लैवेंडर ऑयल में तेज खुशुबू होती है जो इंसानों को आराम देती है लेकिन कीड़े-मकोड़ों को दूर भगाती है।

वैसे तो, आमतौर पर इसे स्ट्रेस और एंग्जायटी के लिए एक वैकल्पिक उपचार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आप इसकी खूबियों का इस्तेमाल मक्खियों से निपटने के लिये भी कर सकते हैं

स्प्रे बोतल या वेपोराइज़र का इस्तेमाल करके इसका छिड़काव करना आपके घर को खुशबूदार बनाने के साथ-साथ इन कीड़ों से निपटने में भी मदद करेगा।

4. यूकेलिप्टस एसेंशियल ऑयल (Eucalyptus essential oil)

यूकेलिप्टस ऑयल अपने औषधीय गुणों, खासतौर पर रेस्परटरी सिस्टम को इससे मिलने वाले फायदों के चलते एक बेशकीमती प्रोडक्ट है।

इसकी तीखी गंध सर्दी, अस्थमा या ब्रोंकाइटिस की स्थिति में सांसनली को साफ करने में मदद करती है।

इसके अलावा यह आपके घर को कीटाणु मुक्त बनाने के लिए बहुत कारगर है। क्योंकि यह माइक्रोऑर्गनिज्म को ख़त्म करता है और मक्खी और चींटी जैसे कीड़े-मकोड़ों को आने से रोकता है।

एक बर्तन में गर्म पानी में थोड़ा तेल डालें और इस घोल को उन जगहों पर डाल दें जहाँ मक्खियाँ बैठती हैं।

5. लहसुन (Garlic)

 घरेलू मक्खियों से छुटकारा : लहसुन (Garlic)

लहसुन की कलियों में एक प्रकार का वाष्पशील यौगिक पाया जाता है जो हल्की खुशबू छोड़कर घर में मक्खियों को आने से भी रोकता है।

डाइनिंग रूम में लहसुन की कुछ कलियाँ रख दें। अपने खाने के ऊपर गार्लिक पाउडर भी छिड़क सकते हैं। यह इन कीट-पतंगों को इस पर बैठने से रोकेगा।

कुछ लहसुन की कलियों को पीस भी सकते हैं और पेस्ट को कुछ विशिष्ट जगहों पर लगा सकते हैं।

6. सेब का सिरका (Apple cider vinegar)

सेब के सिरके में मौजूद अम्लीय यौगिक उन रसायनिक पदार्थों और कीटनाशकों के लिए वैकल्पिक उपाय हैं जो घरेलू मक्खियाँ और अन्य कीड़े-मकोड़ों को भगाने के लिए बाजार में बेचे जाते हैं।

इसके गुण और हल्की खुशबू इन कीड़ों को दूर भगाती हैं और सतहों को कीटाणुरहित करती हैं जिससे उनके द्वारा फैलाई गयी गन्दगी ख़त्म हो जाये

इसे सीधे मक्खियों पर छिड़कने से भी आपको अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। एक छोटे बर्तन में थोड़ा सा सिरका निकालकर उसे घर के आस-पास छिड़कना अच्छा रहेगा।

7. लौंग और संतरा (Cloves and orange)

 घरेलू मक्खियों से छुटकारा : लौंग और संतरा (Cloves and orange)

संतरे की प्राकृतिक खुशबू घरेलू मक्खियों के लिये दवा और नेचुरल एयर फ्रेशनर दोनों का काम करती है।

संतरे की खुशबू के साथ लौंग की तीखी गंध इन कीड़ों को बहुत परेशान करती है और उन्हें दूर भगाने में मदद करती है।

एक संतरे के गूदे में कुछ लौंग चुभा दें और इसे डाइनिंग रूम या किसी ऐसी जगह पर रख दें जहाँ इन कीड़े-मकोड़ों के आने की ज्यादा संभावना रहती है।

इन अनचाहे घुसपैठियों को दूर भगाने के लिए जो भी तरीका आपको अच्छा लगे, उसे चुनिये। उसे आजमाइए!



  • Frances, S. P., Rigby, L. M., & Chow, W. K. (2014). Comparative Laboratory and Field Evaluation of Repellent Formulations Containing Deet and Lemon Eucalyptus Oil Against Mosquitoes in Queensland, Australia1. Journal of the American Mosquito Control Association, 30(1), 65–67. https://doi.org/10.2987/13-6366.1
  • Maiia, M. F., & Moore, S. J. (2011, March 15). “Plant-based insect repellents: A review of their efficacy development and testing”. Malaria Journal, 10(1), S11
  • Choi, W. S., Park, B. S., Ku, S. K., & Lee, S. E. (2002). “Repellent activities of essential oils and monoterpenes against Culex pipiens pallens”. Journal of the American Mosquito Control Association, 18(4), 348-351
  • Quiceno, J., Bastidas, X., Rojas, D., & Bayona, M. (2010). La mosca doméstica como portador de patógenos microbianos, en cinco cafeterías del norte de Bogotá. Revista U.D.C.A Actualidad & Divulgación Científica13(2), 23-29.
  • LACHANCE, S., & GRANGE, G. (2013). Repellent effectiveness of seven plant essential oils, sunflower oil and natural insecticides against horn flies on pastured dairy cows and heifers. Medical and Veterinary Entomology, 28(2), 193–200. https://doi.org/10.1111/mve.12044
  • ZHOU, H., CHEN, J., LIU, Y., Francis, F., Haubruge, E., Bragard, C., SUN, J., & CHENG, D. (2013). Influence of Garlic Intercropping or Active Emitted Volatiles in Releasers on Aphid and Related Beneficial in Wheat Fields in China. Journal of Integrative Agriculture, 12(3), 467–473. https://doi.org/10.1016/s2095-3119(13)60247-6
  • Spies, J. M., & Liburd, O. E. (2019). Comparison of Attractants, Insecticides, and Mass Trapping for Managing Drosophila suzukii (Diptera: Drosophilidae) in Blueberries. Florida Entomologist, 102(2), 315. https://doi.org/10.1653/024.102.0205
  • Corrales Castillo, J., Rodríguez Arrieta, A., Villalobos Moya, K., Hernández Villalobos, S., & Alvarado Rodríguez, O. (2018). Evaluación de tres extractos naturales contra Bemisia tabaci en el cultivo del melón, Puntarenas, Costa Rica. Agronomía Costarricense, 42(2). https://doi.org/10.15517/rac.v42i2.33781

यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।