5 टॉप घरेलू ट्रीटमेंट अंडर आई बैग्स के लिए
अंडर आई बैग्स कई लोगों के लिए वाकई एक बड़ी समस्या बनकर उभरते हैं। दरअसल आपकी आंखों के चारों ओर की त्वचा चेहरे के सबसे नाजुक क्षेत्रों में गिनी जाती है क्योंकि इसमें चरबी वाली सेबैशस ग्रंथियों (sebaceous glands) का अभाव होता है।
यही कारण है, समय की छाप, नींद की कमी, स्ट्रेस और दूसरी शारीरिक व भावनात्मक समस्याओं का प्रतिफलन इसमें बड़ी आसानी से देखा जा सकता है। यह आपके हेल्थ पर असर डालती है, और आंखों के नीचे बैग के रूप में सामने आती हैं।
आपको यह भी ध्यान में रखना चाहिए, यह उन क्षेत्रों में से है जो सबसे ज्यादा धूप, जहरीले पदार्थों और पर्यावरण के दूसरे एजेंट का स्पर्श झेलते हैं, जो त्वचा की परतों में नेगेटिव असर डाल सकते हैं।
आंखों के नीचे दिखाई देने वाले बैग दरअसल निचली पलकों के फूल जाने के अलावा कुछ नहीं जो द्रव प्रतिधारण (fluid retention) और मूवमेंट की कमी के कारण होता है।
अंडर आई बैग्स को भले ही कोई हेल्थ प्रॉब्लम नहीं माना जाता, लेकिन कई लोग सौंदर्य से जुड़े कारणों से इन्हें कम करना चाहते हैं।
सौभाग्य से, अब बहुत से ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं जो अंडर आई बैग्स को कम कर सकते हैं, जिससे आप युवा और तरोताज़ा दिख सकें।
आज इस लेख में हम पांच नेचुरल विकल्पों की जानकारी आपसे शेयर करना चाहते हैं जिनके गुण इस नाजुक क्षेत्र में सूजन को नियंत्रित करने और त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं। कृपया इन्हें आजमायें!
1. आंखों की राहत के लिए नेचुरल कैमोमाइल टोनर
कैमोमाइल से बने इस नेचुरल टोनर में एंटी-इन्फ्लेमेटरी और आराम देने वाले गुण होते हैं जो आंखों के नीचे बैग को काफी कम करते हैं।
जब आप गुलाब पंखुड़ियों को इसमें शामिल करते हैं तो आपको अपनी आँखों और आपके पूरे रंग-रूप की बेहतर केयर होती है।
सामग्री
- 3 बड़े चम्मच (30 ग्राम) कैमोमाइल फूल
- 6 गुलाब की पंखुड़ियां
- 1 कप पानी (200 मिलीलीटर)
इसे कैसे बनायें ?
- एक छोटे सॉसपैन में पानी, कैमोमाइल के फूल और गुलाब की पंखुड़ियों को डालें।
- पानी को उबाकर तापमान को कम कर दें, और इस मिश्रण को पांच मिनट तक गर्म होने दें।
- तापमान थोड़ा कम हो जाए तो तरल को निकाल लें और एक एयरटाइट जार में रख दें।
- द्रव में एक कॉटन बॉल को डुबोएं और इसे आंखों के नीचे मालिश करते हुए लगाएं।
- इसे धोने की कोई जरूरत नहीं है।
- हर दिन इसका इस्तेमाल करें – सुबह और फिर सोने से पहले।
2. बादाम का तेल और गुलाब (Almond oil and roses)
अंडर आई बैग्स की जब बात आती है तो बेस्ट एसेंशियल ऑयल में बादाम का तेल एक है। यह आंखों के चारों ओर त्वचा को हाइड्रेट करता है और झुर्रियों को बनने से रोकता है।
जब आप गुलाब की पंखुड़ियाँ मिलाते हैं तो आपको सूजन , काले घेरे और दूसरी गड़बड़ियों के लिए 100% नेचुरल समाधान मिल जाता है।
सामग्री
- 1/2 कप (120 ग्राम) मीठा बादाम तेल
- एक गुलाब की पंखुड़ियां
इसे कैसे बनायें ?
- गुलाब की पंखुड़ियों को क्रश करें और उन्हें बादाम तेल में मिलाएं। इस मिश्रण को एक दिन ऐसे ही रहने दें।
- 24 घंटे बीतने के बाद तेल को फ़िल्टर करें और इसे ग्लास जार में स्टोर करें।
- तेल में कॉटन बॉल डुबोएं और आंखों के नीचे बैग पर लगाएं।
- इसे अच्छी तरह एब्जोर्ब होने दें।
3. अंडर आई बैग्स रोकने के लिये एवोकैडो और विटामिन E
इस ट्रीटमेंट में आवश्यक फैटी एसिड आंखों के नीचे सूजन को कम करने में मदद करते हैं और गहराई में मौजूद टिशू का पोषण करते हैं। इससे झुर्रियों की शुरुआत रुक जाती है।
सामग्री
- ½ पका हुआ एवोकैडो
- 1 विटामिन E कैप्सूल
इसे कैसे बनायें ?
- मझौले साइज़ के पके हुए एवोकैडो के गूदा को बाहर निकालें, और विटामिन E कैप्सूल के जेल में मिलाएं।
- जब आपके पास मोटी पेस्ट बन जाए तो उसे आंखों के क्षेत्र या जहाँ कहीं भी आप चाहें लगाएं।
- धोने से पहले इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें।
- आंखों के नीचे बैग बनने से रोकने के लिए हर दिन इस प्रक्रिया को दोहराएं।
4. अंडर आई बैग्स बनने से रोकेगा आलू
आलू का रस सूजन से लड़ता है। यह एक नेचुरल स्किन टोनर है। इसका उपयोग सूजन, डार्क सर्कल और मुँहासे जैसी अन्य त्वचा की सामान्य समस्याओं को कम करने के लिए किया जा सकता है।
आदर्श रूप में, आपको इसे अकेले ही इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन यदि आपकी ड्राई स्किन है तो आलू के रस में थोड़ा ऑलिव ऑयल मिला लेना अच्छा रहेगा।
सामग्री
- 1 आलू
इसे कैसे बनायें ?
- रस निकालने के लिए एक आलू को मैश करें।
- जूस को सीधे सूजन वाले क्षेत्रों में लगाएं और इसे 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।
- गर्म पानी से इसे धोएं और दिन में दो बार दोहराएं।
5. शै बटर और आर्गेन तेल (Shea butter and argan oil)
शै मक्खन और आर्गेन तेल आंखों के चारों ओर नाज़ुक त्वचा को पोषण देकर रक्त संचार को उत्तेजित करते हैं शुष्कता को रकते हैं।
यह आसान समाधान प्राकृतिक रूप से सूजन और काले घेरों को कम करता है, जबकि फ्री रेडिकल्स के असर असे लड़ते हुए झुर्रियों को बनने से रोकता है।
सामग्री
- 1 बड़ा चमचा (15 ग्राम) शै मक्खन
- आर्गेन तेल की 5 बूंदें
इसे कैसे बनायें ?
- शै मक्खन को एक डबल बॉयलर में डालें और आर्गेन तेल में मिलाएं।
- जब यह पिघल जाता है, तो प्रोडक्ट को एक जार में डालें और इसे फिर से ठोस हो जाने दें।
- इसमें से थोड़ी सी मात्रा लेकर बैग वाले अंग में धीरे-धीरे रगड़ कर लगाएं।
- हर रात इस क्रीम का इस्तेमाल करें।