डार्क सर्कल्स से छुटकारा दिलाने और आँखों को आराम देने वाले 4 मास्क
लेकिन डार्क सर्कल्स या बैग्स कोई वंशागत पारिवारिक लक्षण भी हो सकते हैं । खुशकिस्मती से, हम घर में बनाए मास्कों की मदद से अपनी आँखों को आराम देने के साथ-साथ डार्क सर्कल्स से तुरंत छुटकारा भी पा सकते हैं ।
इन घरेलू नुस्खों का एक फायदा यह है कि इन्हें बनाना बेहद आसान होता है । आप बगैर ज़्यादा मेहनत किए कुछ ही पलों में उन्हें बना सकते हैं । सर्वोत्तम नतीजे प्राप्त करने के लिए यह ज़रूरी है कि उन्हें बनाते वक़्त आप ताज़ा चीज़ों का इस्तेमाल करें ।
उन्हें बनाने के बाद भी अगर ढेर सारा सामान बच गया है तो आप उसे कांच के किसी बर्तन में कसकर बंद कर फ्रिज में रख सकते हैं ।
फ्रिज में रख देने पर ठंडा हो जाने की वजह से मास्क और भी ज़्यादा आरामदायक बन जाएगा ।
1. बैग्स से छुटकारा पाने के लिए आलू और खीरा
यह मास्क रक्त-प्रवाह को नियंत्रित रखने में एक कमाल की भूमिका निभाता है, जिससे पलकों को आराम मिलता है । इस मास्क का इस्तेमाल करने के एक हफ्ते के अंदर-अंदर आपके बैग्स लगभग पूरी तरह से गायब हो जाएंगे ।
हमारा सुझाव है कि आप एक हफ्ते तक इसका प्रयोग रोज़ाना व एक हफ्ता गुज़र जाने पर हफ्ते में एक बार करें ।
सामग्री
- ¼ मध्यम आकार का आलू
- ¼ खीरा
- ½ विटामिन ई की कैप्सूल
बनाने की विधि
- सबसे पहले तो दोनों सब्ज़ियों को धोकर उन्हें छील लें ।
- उन्हें ढेर सारे पानी में कम आंच पर 10 मिनट तक उबलने दें । उनके नरम हो जाने पर उन्हें बाहर निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें ।
- ठंडा हो जाने पर उन्हें विटामिन ई की एक कैप्सूल के साथ मिलाकर एक पेस्ट (लेप) बना लें ।
- ध्यानपूर्वक उसे आँखों के अगल-बगल लगा लें । इस बात का ध्यान रखें कि वह आँखों के अंदर न जाने पाए ।
- 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें ।
इसे भी पढ़ें:
2. कैमोमाइल और दही
अपने शान्तिदायक और आरामदायक असर के लिए मशहूर कैमोमाइल आँखों को आराम पहुंचाने वाले नुस्खों की एक कमाल की सामग्री है ।
दही के साथ इस्तेमाल किए जाने पर कैमोमाइल आँखों वाली जगह के लिए किसी शानदार क्रीम की तरह काम करता है । वह बहुत सस्ता होने और आँखों को हाइड्रेट करने के साथ-साथ बैग्स से छुटकारा दिलाने में भी मददगार होता है ।
सामग्री
- 1 कैमोमाइल टी बैग
- ¼ कप गरम पानी (62 मिलीलीटर)
- 1 चम्मच दही (20 ग्राम)
बनाने की विधि
- टी बैग को गरम पानी में डुबोकर कैमोमाइल वाली चाय बना लें ।
- उसमें दही डालकर मिश्रण को अच्छे से घोल लें । यह सुनिश्चित कर लें कि उसमें कोई ढेले या हवाई गर्त (एयर पॉकेट) न रह जाएं ।
- उसे फ्रिज में रख दें । क्रीम को ठंडा कर देने से आप उसका अधिकतम लाभ उठा पाएंगे ।
- फ्रिज में रखने के एक दिन बाद क्रीम को आँखों के पास लगाकर उसे बीस मिनट के लिए छोड़ दें ।
- ठंडे पानी से धोकर कोई हाइड्रेटिंग क्रीम लगा लें ।
अगर आप कई घंटों तक कंप्यूटर पर काम करते हैं तो अपनी आँखों को आराम देने व बैग्स से छुटकारा पाने के लिए इस मास्क को हफ्ते में कम से कम तीन बार लगाएं । इसका निरंतर लाभ उठाने के लिए आप इसे हर रोज़ सोने से पहले भी लगा सकते हैं ।
3. सेब और जैतून के तेल का मास्क
सेल रिन्यूअल प्रक्रिया के लिए बेहद ज़रूरी एंटीऑक्सीडेंट्स सेब में मौजूद होते हैं । सेब की यह विशेषता तेल की नमी और पोषण से मेल खाती है । इस मिश्रण का हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर आप अपनी आँखों को आराम दे सकते हैं ।
जैतून के तेल का बिल्कुल शुद्ध होना अत्यावश्यक है । कुछ ब्रैंड जैतून के तेल को अन्य प्रकार के तेलों से मिला देते हैं, जिससे उसकी विशेषताओं में बदलाव आ जाता है ।
सामग्री
- ½ सेब
- 1 चम्मच जैतून का तेल
बनाने की विधि
- सेब को थोड़े से पानी में पका लें । पानी का इतना ही इस्तेमाल करें कि सेब नर्म हो जाए, जिससे उसे ब्लेंड करने में आसानी हो जाएगी ।
- सेब को तब तक ब्लेंड करते रहें, जब तक कि वह एप्पल सॉस जितना गाढ़ा न हो जाए ।
- मिश्रण में तेल डालकर उसका मास्क बनाने के लिए उसे अच्छे से घोल लें ।
- आँखों वाली जगह पर लगाते वक़्त यह सुनिश्चित कर लें कि वह आपकी आँखों में न चला जाए क्योंकि तेल से उन्हें नुकसान पहुँच सकता है ।
- किसी गीले तौलिये से ढककर उसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें ।
- गर्म पानी से धोकर किसी हाइड्रेटिंग क्रीम का प्रयोग करें ।
इसे भी जानें:
4. बादाम और एवोकाडो के तेल
क्या आप बची-खुची क्रीम को फ्रिज या कहीं और रखने के झंझट में पड़े बगैर अपने डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाना चाहते हैं ? अगर हाँ, तो आपको तेलों के इस कॉम्बिनेशन को एक बार आज़माकर देखना चाहिए ।
दोनों ही बेहद पोषक और सस्ते विकल्प हैं । इन्हें लगाना आसान होता है और आप इन्हें लगाकर सो भी सकते हैं ।
सामग्री
- एवोकाडो के तेल की 3 बूँदें
- बादाम के तेल की 3 बूँदें
बनाने की विधि
- दोनों तेलों को मिलकर उसे कोमलता से अपनी आँखों के आसपास लगा लें ।
- ध्यान रखें कि वह आपकी आँखों में न चला जाए । प्यार से उस जगह की मालिश करें ताकि आपकी त्वचा तेल को सोख ले ।
- अपनी त्वचा को उसे सोख लेने दें ।
- गर्म पानी से मुंह धोकर अपनी आँखों के आसपास सामान्य क्रीम लगाएं ।
डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए ध्यान रखने योग्य बातें
इस बात में कोई दो राय नहीं कि डार्क सर्कल्स की वजह से हमारे लुक्स पर गहरा असर पड़ता है । इससे आप थके-थके तो दिखते ही हैं, इनसे आपके द्वारा लगाया मेक-अप भी प्रभावित होता है । इसलिए इन उपायों की मदद से डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाएं:
1. मास्कों का इस्तेमाल ध्यान से करें
चूंकि आँखें हमारे शरीर के बेहद संवेदनशील अंग होती हैं, आपको ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी मास्क आपकी आँखों में न चला जाए ।
अपने प्राकृतिक तत्वों के बावजूद वे आपकी दृष्टि के लिए घातक साबित हों सकते हैं । ऐसी परेशानियों से बचने के लिए सावधानी बरतें ।
2. मास्कों के बहाने थोड़ा आराम करें
आपका मकसद अपना मास्क बनाकर उसे बिना किसी जल्दबाज़ी के लगाना होना चाहिए ।
ऐसा करने से आप आराम करते-करते उसे अपना काम करने के लिए कुछ और कीमती पल दे सकते हैं । शांत संगीत और एक झपकी वाला एक परफेक्ट माहौल बनाएं ।
3. मास्क को ध्यान से हटाएं
आपकी आँखों के आसपास वाली जगह थोड़ी खराब हो चुकी है और इसीलिए यह ज़रूरी है कि आप उन डार्क सर्कल्स को इन मास्कों की मदद से हटा दें ।
ढेर सारे साफ़ पानी से हाथों को गोल-गोल घुमाते हुए उनकी मालिश करना उन्हें धोने का सबसे अच्छा तरीका है । अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो किसी कॉटन की बॉल से मास्क को आराम से उतार दें ।
यह आपकी रुचि हो सकती है ...