आईब्रोज़ : चेहरे की आकृति के मुताबिक इनको शेप देना सीखें

क्या आप जानती हैं, चेहरे का आकार यह तय करने में आपकी मदद कर सकता है कि आपको अपनी भौंहों को कैसे ग्रूम करना चाहिए? आज आप सीखिए, कौन सी आइब्रो स्टाइल आपके लिए सबसे अच्छी है और आपके भौंहों की देखभाल कैसे करनी चाहिए।
आईब्रोज़ : चेहरे की आकृति के मुताबिक इनको शेप देना सीखें

आखिरी अपडेट: 20 जून, 2019

आपकी भौंहें (आईब्रोज़) आपके चेहरे की शक्तिशाली विशिष्टता हैं। ये अभिव्यक्तियाँ प्रकट करती हैं, आपके चेहरे को खास फ्रेम देती हैं और एक शानदार संतुलन भी, जो ध्यान खींचता है और आपकी खूबसूरती को उभारता है। इसलिए आपको बस हार मानकर सिर्फ उन्हें ब्रश और प्लक करके नहीं छोड़ देना चाहिए।

इमेज एक्सपर्ट जानते हैं कि हर तरह के चेहरे को भौंहों के विशिष्ट आकार की जरूरत होती है। हमारा मानना है, यह एक ऐसी चीज है जिसे हर व्यक्ति को जानना चाहिए।

अपने चेहरे-मोहरे की देख-भाल करना अब केवल महिलाओं का शगल नहीं रह गया है।  इसलिए इसका ध्यान रखते हुए कि आप पुरुष हैं या स्त्री और आपके चेहरे की आकृति कैसी है, यह जान लेना चाहिए कि चेहरे की देखभाल कैसे करनी चाहिए।  

कभी-कभी, एक हल्का सा बदलाव आपकी चमक और सुंदरता में निखार लाने के लिए काफी है। हम जानते हैं, आप इन टिप्स को पसंद करेंगे। इसे कैसे करना है, यह जानने के लिये पढ़ते रहें।

1. गोल और वर्गाकार चेहरों के लिए आईब्रोज़

आईब्रोज़ की देखभाल

शायद आप जानते हैं, कि गोल और वर्गाकार चेहरों में अंतर है। उदाहरण के लिए, कभी-कभी गोल चेहरों में नाक-नक्श का कटाव कुछ ज्यादा स्पष्ट होता है, विशेष रूप से जबड़े और ठुड्ढी के आसपास।

इन अंतरों के बावजूद, जब आईब्रोज़ की बात आती है तो गोल और वर्गाकार दोनों तरह के चेहरे एक ही आईब्रो शेप में शानदार दिखते हैं।

इसकी ट्रिक यहाँ है :

  • अगर भौंहें लंबी और हल्की मेहराबदार (arched) हों, करीब-करीब त्रिभुजाकार, तो गोल और वर्गाकार चेहरे ज्यादा आकर्षक दिखाई देते हैं।
  • याद रखिए, उन्हें भौंहों की हड्डी के पास मोटी और आपकी कनपटी की ओर पतली होना चाहिए
  • उन्हें जादुई और चमत्कारी स्पर्श देने वाला सबसे अहम पहलू यह है कि उन्हें बहुत लंबा होना चाहिए

2. हार्ट-शेप चेहरे

आईब्रोज़ की देखभाल - चेहरे के तीन आकार

इसमें कोई संदेह नहीं कि दिल के आकार के चेहरे सबसे प्यारे और विविधताओं वाले होते हैं। आप लगभग किसी भी तरह का हेयरकट करा सकती हैं और आपकी भौंहों को उसी तरह से ग्रूम किया जा सकता है जिसमें आप और भी असाधारण दिखें।

  • दिल के आकार के चेहरों पर आईब्रोज़ मेहराबदार होनी चाहिए, पर उतनी ज्यादा तिकोनी नहीं जितनी गोल या वर्गाकार चेहरों पर होनी चाहिए।
  • आप आईब्रोज़ पतली या हाल के फैशन के मुताबिक मोटी भी रख सकते हैं
  • उनका ऊपर की ओर होना आपके गाल की हड्डियों को और भी ज्यादा स्पष्ट करेगा

3. लंबोतरे चेहरे (Long Faces)

आईब्रोज़ की देखभाल ऐसे करें

लंबोतरा चेहरा भी सबसे सुडौल चेहरों में से एक है।

यदि आपका चेहरा लंबोतरा है और आपकी मुखाकृति आपकी कनपटी और ठुड्ढी के बीच संतुलित है, तो यह अहम है कि आप आईब्रोज़ का इस्तेमाल करते हुए ज्यादा स्पष्टता की सृष्टि करें।

स्ट्रैटेजी यह है :

  • लंबोतरे चेहरों पर आईब्रोज़ सीधी और हॉरिजॉन्टल होनी चाहिए
  • छोटी और हॉरिजॉन्टल भौंहें आपके चेहरे को भरा-पूरा दिखाएँगी। 
  • यह स्ट्रैटेजी महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों पर भी काम करती है

4. अंडाकार चेहरे (Oval Faces)

आईब्रोज़: अंडाकार चेहरे

अंडाकार चेहरों वाले व्यक्ति सबसे भाग्यशाली हैं। इसलिए कि वे लगभग किसी भी तरह के हेयरकट और आईब्रोज़ शेप रख सकते हैं। 

इस तरह के चेहरे के आकार के बारे में समझना बहुत अहम है, फिर भी :

  • मेहराबदार या हॉरिजॉन्टल, जो भी स्टाइल आपको पसंद आए उसे चुन सकती हैं।
  • पर याद रखिए कि लंबोतरे चेहरे पर भौंहों को ज्यादा मोटी या भरी नहीं होने देना चाहिए
  • हमेशा ज्यादा स्मूद शेप चुनना चाहिए

खूबसूरत आईब्रोज़ की देखभाल के बुनियादी टिप्स

आईब्रोज़ : बुनियादी टिप्स

जैसे कि आप जानती हैं, अकेले आप ही हैं जिसे पता है कि आप पर क्या अच्छा लगता है और क्या नहीं

हमारा मतलब है, फैशन एक्सपर्ट या फैशन ट्रेंड आपसे क्या करने के लिए और क्या नहीं करने के लिए कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अंतिम चुनाव हमेशा आप ही का होगा

अंत में, नए विकल्प और ट्रिक्स की आजमाइश तब तक करें जब तक आपको वह चीज न मिल जाए जो आपके व्यक्तित्व के लिए सबसे उचित है।

एक बार जब आपको वे आईब्रोज़ मिल जाती हैं जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है,  तब भौंहों की देखभाल करने के लिए आसान टिप्स की जानकारी होना हमेशा च्छी बात होती है

खोज करें : 5 लक्षण जो बताते हैं कि आपकी आँखें खराब हैं

वे आसान टिप्स यहाँ हैं :

आईब्रोज़ की देखभाल करने के लिए टिप्स

  • हमेशा भौंहों की छोरों की देखभाल करें। कनपटी के पास का छोर हमेशा सुंदर बनाए रखना चाहिए।
  • छिटपुट बालों वाली जगहों को आई शैडो या आईब्रो पेंसिल से भर दें जो आपकी आईब्रोज़ के रंग से मेल खाते हों।
  • आईब्रोज़ की हड्डी के पास की भौंहों को ऊपर की ओर ब्रश करें।
  • बात अगर भौंहों के प्रदर्शन की हो तो वहाँ हाइलाइटर्स की भूमिका अहम है। अपनी ब्यूटी रूटीन के अंत में इनका इस्तेमाल याद रखें। इस तरह आप उन्हें ज्यादा स्पष्टता से उभार पाएंगी और अपनी सुंदरता में चमक लायेंगी।
  • अंत में, पारदर्शी आईब्रो मास्क इस्तेमाल करें। यह उन्हें अपने आकार में बनाए रखेगा और आप शानदार दिखेंगी।

यह भी याद रखिए, कि समय गुजरने के साथ आपकी पलकों के नीचे की त्वचा अपनी कुछ शक्ति खो देती है। फिर भी, यदि आप अपनी भौंहों पर ध्यान दें और इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करें, तो अपनी जवानी और सुंदरता बनाए रख पाएंगी।

इसे आज ही आजाइए!


यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।