8 शानदार मॉइस्चराइजिंग हेयर मास्क बनाइये शहद से

क्या आप जानती हैं, शहद की हाइड्रेटिंग खूबियों का इस्तेमाल आप मॉइस्चराइजिंग हेयर मास्क बनाने में भी कर सकती हैं?
8 शानदार मॉइस्चराइजिंग हेयर मास्क बनाइये शहद से

आखिरी अपडेट: 03 फ़रवरी, 2019

शहद नाम के प्राकृतिक स्वीटनर के इस्तेमाल के अनगिनत तरीकें हैं। उन्हीं में से एक है प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग हेयर मास्क।

शहद आपके शरीर के कई तरह से काम आता है, जैसे कि:

  • खांसी की तकलीफ से वह आपको राहत दिलाता है
  • आपके ज़ख्मों को भरने में मददगार साबित हो सकता है
  • शराब के पाचन में वह आपकी मदद कर सकता है

आपको पता होना चाहिए कि नमी और पोषक तत्वों से भरपूर शहद आपके बालों को हाइड्रेट कर देता है। इसके उपयोग से आपके बालों में एक कमाल की चमक भी आ सकती है।

इसके साथ-साथ शहद की अन्य विशेषताओं के बारे में जानकर उससे बने इन मॉइस्चराइजिंग हेयर मास्क को आज़माने के लिए पढ़ें हमारा लेख।

1. दूध और शहद वाला हेयर मास्क (Milk-honey hair mask)

दूध और शहद वाला हेयर मास्क

आपके बाल प्रोटीन से बने होते हैं। उनके बढ़ने और उभरने की प्रक्रिया में ये प्रोटीन एक अहम भूमिका निभाते हैं।

दूध में शहद को मिलाकर आप इस मॉइस्चराइजिंग हेयर मास्क को बना सकते हैं। यह हेयर मास्क आपके बालों को टूटने से बचाता है।

सामग्री

  • दो चम्मच शहद (50 ग्राम)
  • आधा कप दूध (125 मिलीलीटर)

बनाने व इस्तेमाल की विधि

  • इन दोनों चीज़ों को अच्छे से मिला लें।
  • तैयार हो जाने पर उस मिश्रण को अपने बालों पर लगा लें।
  • अपने बालों की जड़ों से लेकर ऊपर तक मालिश करें।
  • 15 मिनट तक उस हेयर मास्क को अपने सिर पर लगाए रखने के बाद उसे ढेर सारे पानी से धो लें।

2. एलो वेरा और शहद वाला हेयर मास्क (Aloe vera – honey hair mask)

शहद से बना हमारा दूसरा हेयर मास्क आपकी खोपड़ी और बालों के फॉलिकल के लिए एक अनोखा मॉइस्चराइज़र होता है।

इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल की उच्च मात्रा आपके बालों को मज़बूती, लंबी उम्र और चमक देती है

सामग्री

बनाने व इस्तेमाल की विधि

  • जेल को एलोवेरा के पत्ते से निकाल लें।
  • उस जेल को शहद में मिला दें।
  • उस मिश्रण को अपने बालों पर लगाकर उसे एक-दो घंटे के लिए छोड़ दें।
  • किसी हल्के शैम्पू से अपने बालों को धो लें।

3. नारियल तेल और शहद वाला हेयर मास्क (Coconut oil – honey hair mask)

हमारे तीसरे हेयर मास्क का इस्तेमाल किसी मेकअप रिमूवर या आँखों की किसी क्रीम के तौर पर भी किया जा सकता है

सामग्री

  • एक चम्मच शहद (25 ग्राम)
  • दो चम्मच नारियल का तेल (30 ग्राम)

बनाने व इस्तेमाल की विधि

  • दोनों चीज़ों को अच्छे से मिला लें।
  • उस मिश्रण को अपने बालों पर दो घंटे तक लगाए रखने के बाद उसे ढेर सारे गर्म पानी से धो लें।

इस मास्क के साथ आपको शैम्पू का इस्तेमाल करने की कोई ज़रूरत नहीं होती। हाँ, शैम्पू अगर प्राकृतिक हो तो उसके इस्तेमाल में कोई हर्ज़ भी नहीं है।

4. दही और शहद वाला हेयर मास्क (Yogurt – honey hair mask)

बात जब हेयर मास्क की आती है तो लैक्टिक एसिड से युक्त दही, शहद का एक उपयुक्त साथी होता है।

इन दोनों चीज़ों को मिलाकर बनाए गए हेयर मास्क से आपके बालों में मज़बूती आ सकती है

सामग्री

  • एक चम्मच दही (12.5 ग्राम)
  • दो चम्मच शहद (50 ग्राम)

बनाने व इस्तेमाल की विधि

  • दोनों चीज़ों को मिलाकर प्राप्त की गई क्रीम को अपने बालों में लगा लें।
  • आराम से मालिश करते हुए यह सुनिश्चित कर लें कि वह आपके बालों की जड़ तक गई है। एक घंटे तक उसे अपना काम करने दें।
  • गर्म पानी के साथ अपने बालों को धो लें।

5. ओट्स और शहद वाला हेयर मास्क (Oat – honey hair mask)

ओट और शहद से बना हेयर मास्क

जई यानी ओट्स इतना लाजवाब और संपूर्ण खाद्य पदार्थ होता है कि आपके आहार के साथ-साथ वह आपके सिर की सेहत का भी ख्याल रखता है।

यह मास्क डैंड्रफ के अलावा सूजन और जलन से भी आपको राहत दिलाने में मददगार हो सकता है

सामग्री

  • आधा कप जई (ओट्स) का आटा (25 ग्राम)
  • दो चम्मच शहद (50 ग्राम)
  • बादाम के तेल की दस बूँदें

बनाने व इस्तेमाल की विधि

  • सभी चीज़ों को आपस में मिलाकर उस मिश्रण को अपने बालों पर एक घंटे तक लगाए रखें।
  • हमेशा की तरह अपने बालों को धोकर उन्हें कंडीशन कर लें।

6. स्ट्रॉबेरी और नींबू से बना साइट्रस हेयर मास्क (strawberry – lemon

Citrus mask)

एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल युक्त स्ट्रॉबेरीज़ में हमारे कमज़ोर बालों को बहाल करनी की क्षमता होती है।

जहाँ तक सवाल नींबू का है तो उनकी सफ़ाई वाले गुणों से हमारे बालों को एक प्राकृतिक चमक मिलती है।

एक-साथ ये दोनों चीज़ें हमारे बालों को मॉइस्चराइज़ करती हैं, डैंड्रफ को कम कर सकती हैं व जलन से हमें राहत दिलाती हैं

सामग्री

  • तीन स्ट्रॉबेरीज़
  • आधे नींबू का रस
  • दो चम्मच शहद (50 ग्राम)

बनाने व इस्तेमाल की विधि

  • स्ट्रॉबेरीज़ को मैश कर उसमें नींबू के रस और शहद को मिला दें।
  • उसे अपने बालों पर लगाकर उन्हें किसी गर्म तौलिये या फ़िर शावर कैप से ढक लें।
  • उसे एक घंटे के लिए लगा रहने दें।
  • हमेशा की तरह अपने बालों को धोकर उन्हें कंडीशन कर लें।

7. एवोकैडो और शहद वाला हेयर मास्क (Avocado – honey hair mask)

इस मास्क की मदद से आपके बाल दुबारा मज़बूत हो जाते हैं और आपको दोमुंहे बालों से निजात मिल जाती है

पानी और तेल की अपनी उच्च मात्रा की बदौलत एवोकैडो फ़ौरन हमारे बालों को पोषक तत्वों से मॉइस्चराइज़ कर देता है।

बालों के रूखेपन से परेशान लोगों, अपने बालों को अक्सर सीधा (स्ट्रेट) करवाने वाले लोगों या फ़िर अपने बालों को अत्यधिक गर्मी के संपर्क में लाने वाले लोगों के लिए यह मास्क उपयुक्त होता है।

सामग्री

  • एक कच्चा एवोकैडो
  • तीन चम्मच शहद (75 ग्राम)

बनाने व इस्तेमाल की विधि

  • एवोकैडो को मैश कर उसे शहद में मिला लें।
  • उस मिश्रण को अपने बालों पर लगाकर एक घंटे तक उन्हें किसी तौलिये से ढक दें।
  • उसके बाद अपने बालों को सामान्य रूप से धो लें।

8. केले और शहद से बना मास्क इस्तेमाल करने में सबसे आसान

केले और शहद से बना हेयर मास्क

शहद से बनने वाले इस आख़िरी मॉइस्चराइजिंग हेयर मास्क में ज़िंक की अच्छी-ख़ासी मात्रा होती है। हमारे बालों को मज़बूत करने में भी यह मिनरल मददगार साबित होता है।

अगर आपके पास ज़रूरत से ज़्यादा पका हुआ केला बेकार पड़ा हुआ है तो उसके इस्तेमाल का इससे बेहतर तरीका और कोई नहीं हो सकता।

सामग्री

  • एक पका हुआ केला
  • दो चम्मच शहद (50 ग्राम)

बनाने व इस्तेमाल की विधि

  • केले को मैश कर उसका पेस्ट बना लें।
  • उसमें शहद डालकर उसे अच्छे से मिला लें।
  • उस मिश्रण को अपने बालों पर लगाकर उन्हें किसी गर्म तौलिये या शावर कैप से ढक दें।
  • एक घंटे के बाद उन्हें सामान्य रूप से धोकर कंडीशन कर लें।

ध्यान दें: केले को अपने बालों से हटाना ज़रा मुश्किल हो सकता है। इसलिए इस मिश्रण में थोड़ा-सा तेल डालकर आपको उसे पतला बना लेना चाहिए, ताकि उसे आसानी से धोया जा सके। अपने बालों को धोने के लिए आप गर्म पानी का उपयोग भी कर सकते हैं।

ये सभी हेयर मास्क किसी भी ब्यूटी सैलून में मिलने वाले मास्क से ज़्यादा कारगर होते हैं।

और तो और, प्राकृतिक और किफायती होने की वजह से उनके इस्तेमाल पर भी कोई पाबंदी नहीं होती!



  • Lavandera Rodríguez I. Curación de heridas sépticas con miel de abejas. Rev Cubana Cir. 2011;  50(2): 187-196.
  • Woo Y, Kim O, Jo E, et al. The effect of Lactobacillus plantarum hydrolysates promoting VEGF production on vascular growth and hair growth of C57BL/6 mice. J Anal Sci Technol. 2019; 10(18). https://doi.org/10.1186/s40543-019-0178-0
  • Tarameshloo M, Norouzian M, Zarein-Dolab S, Dadpay M, Gazor R. A comparative study of the effects of topical application of Aloe vera, thyroid hormone and silver sulfadiazine on skin wounds in Wistar rats. Lab Anim Res. 2012; 28(1): 17-21.
  • Varma S, Sivaprakasam T, Arumugam I, et al. In vitro anti-inflammatory and skin protective properties of Virgin coconut oil. J Tradit Complement Med. 2018; 9(1): 5-14.
  • Reynertson K, Garay M, Nebus J, et al. Anti-inflammatory activities of colloidal oatmeal (Avena sativa) contribute to the effectiveness of oats in treatment of itch associated with dry, irritated skin. J Drugs Dermatol. 2015; 14(1): 43-48.
  • Almohanna H, Ahmed A, Tsatalis J, Tosti A. The Role of Vitamins and Minerals in Hair Loss: A Review. Dermatol Ther (Heidelb). 2019; 9(1): 51-70.

यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।