7 ग़जब के उपयोग एल्युमीनियम फॉइल के जो आपको चमत्कृत कर देंगे

आप एल्युमीनियम फॉइल के ये तमाम उपयोग जानकर हैरान रह जाएँगे। आप ख़ुद इन्हें ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल में लाना चाहेंगे। यहाँ इसके कुछ उम्दा फ़ायदों के बारे में बताया गया है।
7 ग़जब के उपयोग एल्युमीनियम फॉइल के जो आपको चमत्कृत कर देंगे

आखिरी अपडेट: 28 अगस्त, 2018

किचन में एल्युमीनियम फॉइल के लिए कई उपयोग हैं। आप इसे खाना पकाने और खाने को लंबे समय तक ताज़ा बनाए रखने के लिए भी उपयोग में ला सकते हैं।
यही वजह है, इसे ज़्याद से ज़्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। एल्युमीनियम फॉइल लम्बी शीट में आता है। इसे आसानी से चीज़ों के ऊपर चढ़ाया जा सकता है।
  • भोजन को लंबे समय तक ताज़ा बनाए रखना इसके मुख्य उपयोगों में से एक है।
  • यह रोशनी के लिए एक रुकावट की तरह काम करता है।
  • इसके उपयोग से गंध और बैक्टीरिया नहीं फैलते हैं।
  • मूल रूप से यह खाने की नमी बनाए रखता है।

आप इसे सब्जियाँ, मछली और कई तरह के भोजन को पकाते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

एल्युमीनियम फॉइल के उपयोग

वैसे तो एल्युमीनियम फॉइल के कई उपयोग हैं। इसकी कई ऐसी खूबियाँ हैं जिनके बारे में शायद आपने आज तक सुना भी न हो।

  • क्या आपको मालूम है, एल्युमीनियम फॉइल कैंची जैसी तेज़ चीज़ों में धार लगाने के काम आता है? 
  • क्या आप जानते हैं, यह जोड़ों के दर्द को भी कम करने की क्षमता रखता है?

इसके तरह-तरह के उपयोग इस प्रकार हैं:

  • एल्युमीनियम फॉइल तापमान में थर्मल टॉलरेंस होता है। यह बहुत गर्म तापमान के साथ-साथ ठन्डे तापमान को भी सहन कर सकता है।
  • यह ताप और इलेक्ट्रिसिटी, दोनों के लिए गुड कंडक्टर है।
  • यह इस्तेमाल करने में बेहद स्वच्छ है।
  • एल्युमीनियम फॉइल वाटर प्रूफ होता है। यह पानी और नमी, दोनों को ही रोकता है।
  • इसमें नॉन-टॉक्सिक विशेषताएँ पाई जाती हैं।
  • यह जंग लगने से रोकता है।

आज के इस लेख में हम एल्युमीनियम फॉइल की कई कम जानी-मानी विशेषताओं के बारे में बात करेंगे।

1. दर्द कम करता है

एल्युमीनियम के अंदर एंटी-इंफ्लेमेटरी शक्ति पाई जाती है। यह दर्द और सूजन को कम करने में बहुत काम आता है।

एल्युमीनियम फॉइल शरीर की अंदरूनी गर्मी को जकड़ लेता है और दर्द हो रहे हिस्से में गर्मी बनी रहती है।

शारीरिक दर्द से निपटने में सहायक

आप यकीन करें या नहीं, लेकिन यदि आप इसे शरीर में दर्द वाले हिस्से पर लगा लेते हैं, तो यह उस जगह अपना असर दिखाना शुरू कर देता है।

  • यह कई तरह के जोड़ों के दर्द, मासपेशियों के दर्द और यहाँ तक कि घाव के निशान पर भी अपना असर दिखता है।

यदि दर्द से जुड़ी परेशानी हो, तो इसे ऐसे इस्तेमाल में लाएँ:

  • एल्युमीनियम फॉइल को काटकर दर्द की जगह पर लपेट लें।
  • फ़िर इसे एक पट्टी की सहायता से ढक दें।
  • रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • इस प्रक्रिया को 12 दिनों तक दोहराते रहें।

2. एल्युमीनियम फॉइल से कपड़े जल्दी इस्त्री हो जाते हैं
कपड़े इस्त्री करने का अनूठा तरीका

अगर आप अपने कपड़े जल्दी प्रेस करना चाहते हैं, तो एल्युमीनियम फॉइल की एक शीट को अपने कपड़ों की तह में लगाएँ और कमाल देखें!

ऐसा करने से एक ही समय में आपके कपड़े दोनों तरफ से बराबर इस्त्री हो जाएँगे। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एल्युमीनियम फॉइल गर्मी को समान रूप से बनाए रखता है।

3. कपड़े धोते समय स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी को खत्म करता है

कई बार कपड़े धोते समय वे आपस में उलझ जाते हैं। इसका मुख्य कारण होता है, स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी का उत्पन्न होना।

भले ही आप इस पर विश्वास न करें, लेकिन वाशिंग मशीन में एल्युमीनियम फॉइल के 5 सेंटीमीटर के लगभग छोटे टुकड़े डाल देने से आपको दो असाधारण परिणाम मिलेंगे:

  • आपको स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी से पूरी तरह से छुटकारा मिल जाएगा, क्योंकि एल्युमीनियम बिजली को अपने अन्दर जज़्ब कर लेगा।
  • आपके कपड़े जल्दी सूख जाएँगे।

4. बैटरी कनेक्शन जोड़ता है

ऐसा मुमकिन है कि कई बार नई बैटरी लगाने के बावजूद आपका रिमोट कंट्रोल ठीक से काम न करे।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जिस स्प्रिंग के बीच बैटरी सेल्स रहते हैं, वे ढीले हो चुके हैं।

  • ऐसे में स्प्रिंग और बैटरी के बीच एल्युमीनियम फॉइल का छोटा सा टुकड़ा खोंस दें।
  • क्योंकि एल्युमीनियम फॉइल इलेक्ट्रिसिटी का अच्छा कंडक्टर माना जाता है, इसके इस्तेमाल से आपका रिमोट बढ़िया काम करने लगेगा। 

5. कैंची की धार तेज़ करने के काम आता है

भले ही आप कैंची को  कम इस्तेमाल करते हों, लेकिन फ़िर भी वक़्त के साथ-साथ इनकी धार कम होती जाती है। अगर आप कपड़ा या बाल काटने में कैंची प्रयोग में लाते हैं, तो यह और जल्दी बेअसर होती जाती है।

एल्युमीनियम फॉइल इस परेशानी को भी आसानी से सुलझाता है:

  • फॉइल का एक टुकड़ा लें और उसे तीन से चार दफा मोड़ दें।
  • अब इस टुकड़े को कैंची से काटें।
  • आप जैसे-जैसे कैंची चलाते जाएँगे, आप देखेंगे कि उसकी धार में तेज़ी आती जाएगी।

6. सख्त साँचे तैयार करने के लिए मोल्ड के रूप में प्रयोग किया जाता है

अगर आप विभिन्न आकृतियाँ, जैसे स्टार, दिल के आकार की डिज़ाइन, बॉल, गेंद आदि जैसी चीज़ें बनाना चाहते हैं, तो एल्युमीनियम फॉइल का इस्तेमाल करें।

  • आप इसकी कई शीट लेकर ऐसी आकृतियों में ढाल सकते हैं।
  • क्योंकि इसे गर्मी का तापमान बनाए रखने वाला एक अच्छा कंडक्टर माना जाता है, यह आसानी से किसी भी प्रकार के साँचे में ढल सकता है।

7. सीलिंग बैग के तौर पर इस्तेमाल करें

ऐसा संभव है, अपने खाने को फ्रेश और ठीक रखने के लिए आपको किसी ऐसे बैग की ज़रूरत पड़े जिसमें खाना ख़राब न हो। ऐसे में आप एल्युमीनियम फॉइल इस्तेमाल में ला सकते हैं।

  • आपको केवल उस हिस्से पर इस्त्री या प्रेस चलने की ज़रूरत है, जिस हिस्से को आप सीलबंद करना चाहते हैं।
  • कुछ ही सेकंड में, आपका ख़ुद से बनाया हुआ सीलिंग बैग तैयार हो जाएगा।

साधारण सा दिखने वाला एल्युमीनियम फॉइल आपके कितने काम का है, है न?

हो सकता है आपको इससे ज़्यादा उम्मीदें न रहीं हो, लेकिन फ़िर भी यह आपकी कई परेशानियों का हल बन सकता है!




यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।