6 घरेलू उपाय अत्यधिक वेजाइनल डिस्चार्ज को अलविदा कहने के लिए
वेजाइनल डिस्चार्ज यानी योनि से निकलने वाले स्राव स्त्री देह के प्राइवेट पार्ट की देख-रेख में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। इसमें स्वस्थ बैक्टीरिया होते हैं जो बैक्टीरिया या यीस्ट का संक्रमण रोकने में मदद करते हैं।
हालाँकि कुछ महिलाएँ इसे नापसंद कर सकती हैं, लेकिन सामान्य रूप से होने वाला यह डिस्चार्ज इस बात का संकेत है कि आपकी वेजाइना का pH ठीक है। यह पारदर्शी या सफेद रंग लिए होता है।
असल समस्या तब पैदा होती है, जब आपको अपने वेजाइनल डिस्चार्ज के टेक्सचर, रंग और गंध में बदलाव देखने को मिलते हैं। ये सभी बदलाव हानिकारक संक्रमण यानी बैक्टीरिया के मौजूद होनें का संकेत हो सकते हैं। यह स्थिति असहज इन्फेक्शन की ओर ले जाती है जो दर्दनाक होने के साथ-साथ आपके यौन-जीवन और आत्मसम्मान को प्रभावित कर सकती है।
अच्छी खबर यह है कि कई ऐसे नेचुरल समाधान मौजूद हैं जो आपके वेजाइनल फ़्लोरा पर नियंत्रण पाकर ज़रूरत से ज़्यादा होते वेजाइनल डिस्चार्ज पर काबू पाने में मदद कर सकते हैं।
हम ऐसे 6 अद्भुत प्राकृतिक उपचार की जानकारी साझा करेंगे, जिन्हें आप अपने वेजाइनल डिस्चार्ज में होने वाले बदलावों के सामने आने पर उपयोग में लाकर इस समस्या से निजात पा सकती हैं।
अत्यधिक वेजाइनल डिस्चार्ज को रोकने के सर्वश्रेष्ठ उपचार
1. सादी दही (Plain yogurt)
सादी दही में वैसे ही जीवाणुओं की ग्रोथ या कल्चर पाई जाती है जैसी वनस्पतियाँ वेजाइनल फ्लोरा में मौजूद होती हैं। इसलिए यह संक्रमण के खिलाफ एक प्रभावी समाधान है। इससे अत्यधिक स्राव की समस्या को बढ़ने से रोका जा सकता है।
इसके प्रोबायोटिक्स इन्फेक्शन फ़ैलाने वाले एजेंटों पर अपना असर दिखाते हैं। इस प्रकार ये संक्रमण को बढ़ने से रोकते हैं और वेजाइना के नेचुरल बैलेंस को बहाल करते हैं।
कैसे उपयोग करें
- सादी और बिना स्वाद वाली दही को वेजाइना के बाहरी हिस्सों में लगाने के लिए उपयोग करें। इसे मल-मल कर लगाना ठीक रहेगा।
- इसके बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें और इस प्रक्रिया को दिन में 2 या 3 बार दोहराएँ।
- इस ट्रीटमेंट के अच्छे लाभ पाने के लिए दही का सेवन करना भी एक अच्छा विचार है। हर दिन एक कटोरी दही खाएँ।
इसे भी पढ़ें : सर्वाइकल कैंसर के 8 अहम लक्षणों की पहचान करें
2. कैलेंडुला अर्क (Calendula infusion)
कैलेंडुला फूलों के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबायोटिक गुणों का इस्तेमाल करना इन्फेक्शन से छुटकारा पाने का एक वैकल्पिक उपाय हो सकता है। यह खराब गंध, जलन और अत्यधिक डिस्चार्ज की परेशानी से मुक्ति दिलाता है।
इसके कंपाउंड योनि की नाजुक त्वचा को किसी तरह की तकलीफ़ नहीं पहुंचाते हैं। इसके साथ-साथ ये लालिमा और खुजली को कम करते हैं।
कैसे उपयोग करें
- कैलेंडुला के फ़ूलों से एक गाढ़ा अर्क तैयार कर लें। जब यह ठंडा हो जाए, इसे अपने प्राइवेट पार्ट को धोने के लिए इस्तेमाल में लाएं। आप ऐसा दिन में दो बार कर सकती हैं।
3. तेजपत्ते का अर्क (Sage infusion)
तेजपत्ते में वेजाइनल फ्लोरा को संतुलित करने, ज़रूरत से ज़्यादा होते डिस्चार्ज को कम करने और गंध को कम करने की खूबियाँ पाई जाती हैं। तेजपत्ते के इस्तेमाल से त्वचा की जलन से राहत पा सकती हैं और फंगल व बैक्टीरियल इन्फेक्शन से भी बच सकती हैं।
कैसे उपयोग करें
- तेजपत्ते लें और उससे लगभग एक लीटर अर्क तैयार कर लें और फ़िर इसी लिक्विड से अपनी योनि के आस-पास के क्षेत्र को साफ़ करें।
- जब तक राहत महसूस न करें, तब तक इस इलाज को दिन में 2 बार ज़रूर दोहराएं।
4. लहसुन का अर्क (Garlic infusion)
लहसुन एक शक्तिशाली एंटीबायोटिक है। इसका इस्तेमाल योनि के इर्द-गिर्द की त्वचा यानी गुप्तांग की सफ़ाई के लिए किया जा सकता है। यह वेजाइनल डिस्चार्ज के कारण होने वाले संक्रमण से बचने का एक प्रभावशाली तरीका है।
इसके सक्रिय कंपाउंड, यीस्ट और बैक्टीरिया को खत्म करते हैं और अत्यधिक वेजाइनल डिस्चार्ज को भी कम करते हैं।
कैसे उपयोग करें
- सबसे पहले, लहसुन की 2 से 3 कलियों को एक मूसल से मसल लें।
- इसे एक लीटर उबलते पानी में 15 मिनट के लिए डाल दें।
- इस पानी को छान लें।
- इस अर्क को ठंडा होनें दें और इससे अपने गुप्तांग को अच्छी तरह से धोएं।
- इस प्रक्रिया को एक हफ्ते तक हर रात दोहराएँ।
5. सेब का सिरका (Apple cider vinegar)
सेब के सिरके में पाया जाने वाला एसिड योनि के pH असंतुलन के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ये पदार्थ वेजाइनल फ्लोरा के स्वस्थ बैक्टीरिया को विकसित करते हैं और हानिकारक सूक्ष्मजीवों से लड़ने में मदद करते हैं।
कैसे उपयोग करें
- अपने नहाने के पानी में आधा कप एप्पल साइडर विनेगर मिलाएँ।
- इस पानी से नहाएँ और इससे अपने गुप्तांग को धो लें।
- इस ट्रीटमेंट को कम से कम एक सप्ताह के लिए दिन में दो बार करें।
6. बेकिंग सोडा
अंत में, बेकिंग सोडा में पाए जाने वाले कार्बनिक कंपाउंड ज़रूरत से ज़्यादा हो रहे ववेजाइनल डिस्चार्ज को रोकने और दुर्गन्ध को खत्म करने में मदद करते हैं।
ये योनि का pH बहाल करते हैं और नुकसान पहुंचाने वाले फंगस और कीटाणुओं से आपकी रक्षा करते हैं। इन कार्बनिक कंपाउंड की मदद से स्वस्थ बैक्टीरिया विकसित होते हैं।
- 1 चम्मच बेकिंग सोडा (5 ग्राम)
- 1 गिलास पानी (200 मिलीलीटर)
कैसे उपयोग करें
- एक गिलास पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएँ और इसे दिन में एक बार पियें।
- बेहतर नतीजे पाने के लिए बेकिंग सोडा को पानी में मिलाएँ और इस पानी से 5 से 10 मिनट तक स्नान करें।
- इस इलाज को एक सप्ताह के लिए या राहत न मिलने तक दोहराते रहें।
जैसा कि आपने देखा, ऐसे कई प्राकृतिक ट्रीटमेंट हैं जो वेजाइनल डिस्चार्ज और अन्य यीस्ट इन्फेक्शन से बचने में मददगार साबित हो सकते हैं। हमारी सलाह मानते हुए आप उस उपाय को अपनाएँ जो आपको सबसे अधिक पसंद आया हो!
- Andriani, D., & Mahundingan, R. O. . (2023). Combination of administration of Pipper Betle and Curcuma Longa against Albus Fluor in adolescent girls in Tambak Mayor North Surabaya City. Journal of Vocational Nursing, 4(2), 168-173. https://e-journal.unair.ac.id/JoViN/article/view/48870
- Barad, D. H. (Septiembre de 2022). Vaginal Discharge. MSD Manual. https://www.msdmanuals.com/home/women-s-health-issues/symptoms-of-gynecologic-disorders/vaginal-discharge
- Bekut, M., Brkić, S., Kladar, N., Gavarić, N., & Božin, B. (2018). Garlic clove applied as vaginal suppository – A case report. Complementary Therapies in Medicine, 39, 97-100. https://www.sciencedirect.com/science/article/abs/pii/S0965229918301225
- Dirrahayu, E., Ramadhanti, I. P., Rahmadheny, S., & Lubis, K. (2021). Aloe Vera Gel (Aloe Barbadensisi Miller) Alleviate Pathologic Vaginal Discharge.
Advances in Health Sciences Research, 39. https://www.atlantis-press.com/proceedings/sesicnimph-21/125962119 - Di Vito, M., Fracchiolla, G., Mattarelli, P., Modesto, M., Tamburro, A., Padula, F., Agatensi, L., Giorlandino, F. R., Girolamo, A., Carbonara, G. G., Carrieri, A., Corbo, F., & Mondello, F. (2016). Probiotic and Tea Tree Oil Treatments Improve Therapy of Vaginal Candidiasis: A Preliminary Clinical Study. Medical Journal of Obstetrics and Gynecology, 4(4), 1090. https://www.jscimedcentral.com/jounal-article-info/Medical-Journal-of-Obstetrics-and-Gynecology/Probiotic-and-Tea-Tree-Oil–Treatments-Improve-Therapy–of-Vaginal-Candidiasis:-A–Preliminary-Clinical-Study-6348
- Fatima, D. (2020). The Role of Herbal Medicines in Female Genital Infections. The Role of Phytoconstitutents in Health Care. Apple Academic Press. https://www.taylorfrancis.com/chapters/edit/10.1201/9780429284267-4/role-herbal-medicines-female-genital-infections-djadouni-fatima
- Hildebrand, J. P., & Kansagor, A. T. (14 de noviembre de 2022). Vaginitis. StatPearls (Internet). Treasure Island (FL): StatPearls Publishing. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK470302/
- Jeanmonod, R., Chippa, V., & Jeanmonod, D. (3 de febrero de 2024). Vaginal Candidiasis. StatPearls (Internet). Treasure Island (FL): StatPearls Publishing. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK459317/
- Karaman, M., Bogavac, M., Radovanović, B., Sudji, J., Tešanović, K., & Janjušević, L. (2017). Origanum vulgare essential oil affects pathogens causing vaginal infections. Journal of Applied Microbiology, 122(5), 1177-1185. https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/28176439/
- Laue, C., Papazova, E., Liesegang, A., Pannenbeckers, A., Arendarski, P., Linnerth, B., Domig, K. J., Kneifel, W., Petricevic, L., & Schrezenmeir, J. (2018). Effect of a yoghurt drink containing Lactobacillus strains on bacterial vaginosis in women – a double-blind, randomised, controlled clinical pilot trial. Beneficial Microbes, 9(1), 35-50. https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/29065710/
- Martins, N., Ferreira, I. C., Barros, L., Silva, S., & Henriques, M. (2014). Candidiasis: predisposing factors, prevention, diagnosis and alternative treatment. Mycopathologia, 177(5-6), 223-240. https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/24789109/
- Mohammadzadeh, F., Dolatian, M., Jorjani, M., Alavi Majd, H., & Borumandnia, N. (2014). Comparing the therapeutic effects of garlic tablet and oral metronidazole on bacterial vaginosis: a randomized controlled clinical trial. Iranian Red Crescent Medical Journal, 16(7), e19118. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4166107/
- Ozen, B., & Baser, M. (2017). Vaginal Candidiasis Infection Treated Using Apple Cider Vinegar: A Case Report. Alternative Therapies in Health & Medicine, 23(7), AT5751. https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/29112940/
- Palma Mora, S., & Pestana Pérez, N. (2017). Diagnóstico y tratamiento de la leucorrea según la Medicina Tradicional. Medicentro Electrónica, 21(2), 139-142. http://scielo.sld.cu/scielo.php?script=sci_arttext&pid=S1029-30432017000200007
- Pirouzmand, R., Tafazoli, M., Rakhshande, H., Naseri, A., Akhlaghi, F., Shakeri, M., & Parian, M. (2020). Effect of Salvia Officinalis vaginal cream and clotrimazole vaginal cream on the Improvement of clinical signs of candida vaginitis in diabetic women. The Iranian Journal of Obstetrics, Gynecology and Infertility, 22(11), 56-65. https://ijogi.mums.ac.ir/article_14954_en.html
- Saffari, E., Mohammad-Alizadeh-Charandabi, S., Adibpour, M., Mirghafourvand, M., & Javadzadeh, Y. (2017). Comparing the effects of Calendula officinalis and clotrimazole on vaginal Candidiasis: A randomized controlled trial. Women Health, 57(10), 1145-1160. https://www.tandfonline.com/doi/abs/10.1080/03630242.2016.1263272
- Sahu, M., Pandey, S., & Bharti, S. (2016). Topical Fruit Apple of the Poor’s People (Psidium guajava L.). International Journal of Life-Sciences Scientific Research, 2(5), 548-551. https://www.semanticscholar.org/paper/Topical-Fruit-Apple-of-the-Poor%E2%80%99s-People-(Psidium-Sahu-Pandey/27e3c964d4718e6f307b5cc2477ee126a44f00b9
- Tao, Z., & Ye, A. (2023). Effectiveness of combined use of sodium bicarbonate sitz bath prescription and vaginal nystatin suppository in the treatment of patients with fungal vaginitis. Tropical Journal of Pharmaceutical Research, 22(5), 1081-1086. https://www.ajol.info/index.php/tjpr/article/view/248967
- Zelfitri Zen, P., Desmiwarti, D., & Syuku, S. (2021). Effect of Virgin Coconut Oil in The Treatment of Leucorrhea Caused by Candida Albicans Infection on Pregnant Women at Hospitals in Padang. Andalas Obstetrics and Gynecology Journal, 5(2). http://jurnalobgin.fk.unand.ac.id/index.php/JOE/article/view/235