आपकी त्वचा को जबरदस्त निखार देने वाले ऑलिव आयल से तैयार 5 घरेलू फेस मास्क
क्या आप ऑलिव ऑयल से तैयार प्राकृतिक और स्वस्थ फेस मास्क से अपनी त्वचा की देख-रेख करना पसंद करेंगी?
एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल एक बहुत ही जाना-माना और लोकप्रिय प्रोडक्ट है। ऑलिव ऑयल के अंदर पाए जाने वाले पोषक तत्व इससे मिलने वाले फैट को गुणकारी बना देते हैं।
ऑलिव ऑयल कोल्ड-प्रेस्ड ऑलिव्स का प्रोडक्ट है। ऑलिव ऑयल को तैयार करने की यह विधि ऑलिव की सभी खूबियों को बरकरार रखती है, जिसके चलते हमें इस तेल से कई लाभ हासिल होते हैं।
एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल में ओमेगा 3 और विटामिन E की भी खूबियाँ पाई जाती हैं। ये खूबियाँ ऑक्सीडेटिव तनाव के कारण समय से पहले होने वाली एजिंग प्रक्रिया से बचने में मदद करती हैं।
अक्सर इस तेल का इस्तेमाल स्किन केयर प्रोडक्ट को बनाने में भी किया जाता है।
हालांकि, कई लोग इसकी प्राकृतिक खूबियाँ के कारण ऑलिव आयल को अपने रेगुलर ब्यूटी रूटीन में शामिल करना पसंद करते हैं। ऐसा करने की सबसे बड़ी वजह यह है कि आप इसे आसानी से अन्य नेचुरल इन्ग्रेडिएंट के साथ जोड़ सकते हैं, जो बिना किसी दुष्प्रभाव के कई लाभ पहुंचाते हैं।
हमें यकीन है, आपमें से कई लोग इस अद्भुत तेल का लाभ उठाना चाहेंगे। इसलिए आज हम ऑलिव ऑयल से घर पर बनाए गए पांच फेस मास्क के बारे में बात करेंगे।
ऑलिव ऑयल से तैयार फेस मास्क
1. ऑलिव ऑयल और शहद से बना मास्क
ऑलिव ऑयल और शहद के मेल से हमें एक मल्टीविटामिन मास्क मिलता है। इसके हाइड्रेटिंग कंपाउंड का शुक्रिया, जिनकी वजह से ये रूखी त्वचा और टाक्सिन यानी विषैले तत्वों के कारण हो रही खामियों का मुकाबला करने में मदद करते हैं।
ये दोनों ही इन्ग्रेडिएंट त्वचा के लिए सौम्य हैं और अपनी एंटी-इंफ्लेमेटरी खूबियों के चलते, ये एलर्जी और जलन का खात्मा करने में भी सक्षम हैं।
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल (32 ग्राम)
- 1 बड़ा चम्मच शहद (25 ग्राम)
बनाने की विधि
- दोनों ही इन्ग्रेडिएंट को एक बर्तन में डालकर तब तक मिलाते रहें जब तक आपको एक मुलायम मिश्रण नहीं मिल जाता है।
- इसके बाद अपने चेहरे को साफ़ करके इस मास्क को इस तरह से लगाएँ कि आपका चेहरा इसकी महीन परत से ढक जाए।
- अगले 30 मिनट के लिए इसे यूँ ही लगा रहने दें और फ़िर अपना चेहरा धो लें।
- इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो से तीन बार दोहराएँ।
इसे भी आजमायें : 4 आसान फेस मास्क चेहरे की झुर्रियां मिटाने के लिए
2. ऑलिव ऑयल और कोकोनट ऑयल मास्क
यह मास्क अनूठे गुणों से भरपूर है। ऑलिव ऑयल में पाए जाने वाले फैटी एसिड नारियल तेल की एंटीऑक्सीडेंट ख़ूबियों के साथ मिलकर एक बेजोड़ मेल तैयार करते हैं और आपको 100% एंटी-एजिंग मास्क के फ़ायदे पहुंचाते हैं।
यह दोनों तेल त्वचा की दृढ़ता बनाए रखने के साथ-साथ आपको सूरज की किरणों और फ्री रेडिकल के प्रति सुरक्षा कवच प्रदान करते हैं।
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल (32 ग्राम)
- 1 चम्मच नारियल का तेल (15 ग्राम)
बनाने की विधि
- पहले, ऑलिव ऑयल को नारियल के तेल के साथ मिला लें। जब एक मुलायम क्रीम तैयार हो जाए, इसे अपनी त्वचा पर लगाएं।
- अब इसे अपनी त्वचा में पूरी तरह से जज़्ब होने के लिए छोड़ दें। इसे पूरी रात बिना चेहरा धोएं लगा रहने दें ताकि इसके सभी सक्रिय एजेंट को अपना काम करने का समय मिल सके।
- इस क्रीम का उपयोग कम से कम हफ्ते में तीन बार करें।
3. ऑलिव मुलायम और जई के आटे (oatmeal) का मास्क
जैतून का तेल और जई के आटे से तैयार किया गया ये मास्क एक प्राकृतिक एक्सफ़ोलिएंट है जो मृत कोशिकाओं और त्वचा के छिद्रों में फसी अशुद्धियों को दूर करता है। यही वजह है कि ऑलिव मुलायम से तैयार किये गए अन्य मास्क की तुलना में त्वचा का निखार बनाए रखने के लिए ये आपका सबसे पसंदीदा मास्क हो सकता है।
यह आपकी त्वचा को मुलायम और हाइड्रेट करता है। इसके अलावा इस मास्क के उपयोग से आपके चेहरे के ब्लैक हेड्स और धब्बे कम उभरे दिखाई देते हैं।
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल (32 ग्राम)
- 1 चम्मच जई का आटा (10 ग्राम)
बनाने की विधि
- पहले, दोनों इन्ग्रेडिएंट को एक बर्तन में डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
- इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगा कर हल्के हाथ से रगड़ें और 20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
- फ़िर इसे गुनगुने पानी से धो लें और इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहराएँ।
4. ऑलिव ऑयल और एवोकैडो मास्क
एवोकैडो और ऑलिव ऑयल को मिलाकर तैयार किया गया यह विशेष फेस मास्क आपकी त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और इसे संवारता है।
इसके अलावा, इसमें पाए जाने वाले फैटी एसिड, विटामिन E और अन्य शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट चेहरे की कोशिकाओं में सुधार लाने की प्रक्रिया को तेज़ करने का काम करते हैं। इसे सेलुलर रिजेनरेशन कहाँ जाता है। यह मास्क झुर्रियों और उम्र बढ़ने के संकेतों को उनके शुरूआती चरण में ही रोकने में मदद करता है।
सामग्री
- 1 पका हुआ एवोकैडो
- 1 चम्मच ऑलिव ऑयल (16 ग्राम)
बनाने की विधि
- सबसे पहले, पके हुए एवोकैडो के गूदे को मसल कर एक चम्मच ऑलिव ऑयल में मिला लें।
- एक बार जब आप इसका क्रीमी पेस्ट तैयार कर लें, तो इसे अपने पूरे चेहरे, गर्दन और सीने के ऊपरी हिस्से पर लगाएँ।
- इसके बाद इसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। आख़िर में, इसे गुनगुने पानी से धो लें।
- इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहराएँ।
5. ऑलिव ऑयल और अंडें की सफेदी का मास्क
ऑलिव ऑयल और अंडें की सफेदी से बनाया गया यह मास्क त्वचा को कसाव यानी फर्मिंग और रिपेयरिंग देता है। इसके पौषक तत्व ढीली और बेजान त्वचा में नई जान डाल देते हैं।
सामग्री
- 1 अंडें का सफ़ेद हिस्सा
- 1 चम्मच ऑलिव आयल (16 ग्राम)
बनाने की विधि
- सबसे पहले, अंडें की सफेदी को फेंट लें और उसे ऑलिव ऑयल के साथ मिक्स कर दें।
- इसके बाद अपने पूरे चेहरे पर मास्क लगाएं और उसे 30 से 40 मिनट के समय के लिए लगा रहने दें।
- इसके बाद, अपने हाथों को सर्कुलर मोशन में चलते हुए इसे साफ़ करें और गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
- हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल में लाएं।
हमारी आज की चर्चा का सार यही है कि ऑलिव ऑयल को इस्तेमाल करके आप आसानी से तैयार होने वाले और किफायती मास्क तैयार कर सकते हैं। जिस मास्क को आप सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, उसे चुनें और उसके नियमित इस्तेमाल से लाभ उठाएँ।
- Healthline.com The 12 Best Foods for Healthy Skin [Online] Available at: www.healthline.com/nutrition/12-foods-for-healthy-skin
- Healthline.com DIY Turmeric Face Masks for Beautiful Skin [Online] Available at: www.healthline.com/health/beauty-skin-care/turmeric-face-mask
- Carrillo P. Propiedades del aceite de oliva en el mantenimiento de la integridad cutánea. Seminario Médico 2009;61(2):61 – 89
- López Agüero L, Divo de Sesar M, Pizzorno M, Vilella F y Stella AM. Utilización de extractos de avena sativa l. en dermatitis. Rev. argent. dermatol. Ciudad Autónoma de Buenos Aires 2006;87(2)