टैंजरीन को छीलते हुए शायद इस सिट्रस फ्रूट की दिलचस्प विशेषताएं आपके ध्यान में नहीं आती हैं। हाँ, विटामिन C…
5 नेचुरल डिओडोरेंट : आर्मपिट की बदबू खत्म करने के लिए
उनके घटकों में मौजूद एंटीमाइक्रोबियल और एंटीसेप्टिक घटकों की बदौलत ये डिओडोरेंट गंध से छुटकारा पाने के लिए आर्मपिट की मृत कोशिकाओं और बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं।

क्या आप जानते हैं, नेचुरल डिओडोरेंट से बगलों की गंध और इकठ्ठा होने वाले पसीने से लड़ सकते हैं।
अंडरआर्म की गंध शरीर के इस क्षेत्र में पसीने, बैक्टीरिया और मृत कोशिकाओं के इकठ्ठा होने से पैदा होती है।
आमतौर पर यह गलत हाइजीन से जुड़ी होती है, लेकिन इसका संबंध हार्मोनल एक्टिविटी और हर व्यक्ति की निजी आदतों से भी है।
हालांकि इसमें कोई गंभीर बात नहीं है और इसे बेअसर किया जा सकता है, पर यह कुछ लोगों में आत्मविश्वास और सामजिक तनाव पैदा कर सकता है, क्योंकि वे पारंपरिक प्रोडक्ट से इस पर काबू पाने में कामयाब नहीं होते।
सौभाग्य से जो कमर्शियल डिओडोरेंट उपलब्ध हैं, उनके अलावा नेचुरल डिओडोरेंट भी हैं जो इस समस्या से निपटने में आपकी सहायता कर सकते हैं।
ये नेचुरल डिओडोरेंट घर पर बनाए जा सकते हैं। सौभाग्य से केमिकल प्रोडक्ट के विपरीत वे बहुत सुरक्षित हैं और अवांछित स्किन रिएक्शन पैदा नहीं करते।
आर्मपिट की बदबू खत्म करने के लिए 5 नेचुरल डिओडोरेंट
1. कॉर्नस्टार्च और कोकोनट ऑयल डिओडोरेंट
इस होममेड डिओडोरेंट में मौजूद सामग्री आपको अवांछित गंध से छुटकारा पाने के लिए पसीने और बैक्टीरिया को खत्म करने की सहूलियत देती है।
इसका नियमित इस्तेमाल करने से डेड सेल्स ख़त्म होते हैं और त्वचा के ऑक्सीजेनेशन में मदद करके यह पसीने की ग्लैंड की एक्टिविटी को फायदा पहुँचाता है।
सामग्री
- 5 बड़े चम्मच कॉर्नस्टार्च (50 ग्राम)
- 2 बड़े चम्मच नारियल तेल (30 ग्राम)
- एसेंशियल ट्री टी ऑयल (essential tree tea oil) की 10 बूँदें
- आधा चम्मच विटामिन E आयल (2 ग्राम)
तैयारी
- एक कंटेनर में कॉर्नस्टार्च डालें और इसे नारियल के तेल के साथ मिलाएं जब तक कि इससे एक मलाईदार पेस्ट न बन जाये।
- एसेंशियल ट्री टी ऑयल और विटामिन E डालने, और ब्लेंडिंग जारी रखें।
- जब सबकुछ अच्छी तरह से मिल जाए तो इसे एक एयरटाइट कंटेनर में रखें।
इसे कैसे उपयोग करे
- थोड़ा डिओडोरेंट लें और इसे अपनी कांख में रगड़ें।
- दिन में दो बार रोज़ाना लगाएं।
इसे भी आजमायें : 5 नेचुरल डिओडोरेंट: इन्हें खुद बनाएं और बगल की दुर्गन्ध को कहें अलविदा
2. बेकिंग सोडा, समुद्री नमक और सिट्रस डिओडोरेंट
इसका फ़ॉर्मूला एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल तत्वों से समृद्ध है, यह खराब गंध से लड़ने के लिए सबसे अच्छा नेचुरल डिओडोरेंट है जो आपके अंडरआर्म्स में बैक्टीरिया के कारण पैदा होता है।
सामग्री
- 2 संतरे के छिलके
- 2 नींबू के छिलके
- 1/2 कप पानी (125 मिली)
- 6 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा (60 ग्राम)
- 3 बड़े चम्मच समुद्री नमक (30 ग्राम)
तैयारी
- संतरे के छिलकों और नींबू को छील लें और फिर उन्हें आधा कप पानी में उबालें।
- जब यह उबल जाए तो इसे कुछ ठंडा होने तक छोड़ दें।
- इसे छान लें और फिर बेकिंग सोडा और समुद्री नमक मिलाएं।
- यह सब एक साथ हिलायें जब तक आप एक मोटा पेस्ट न बन जाए।
इसे कैसे लगाएं
- इस दुर्गन्ध को अपने बगलों में रगड़ें और कम से कम 40 मिनट तक छोड़ दें।
- नम कपड़े से किसी अवशेष को पोंछ दें और यदि जरूरी हो तो दिन में दो बार इस लेप को दोहराएं।
3. एलोवेरा और एसेंशियल ट्री टी ऑयल नेचुरल डिओडोरेंट
एसेंशियल ट्री टी ऑयल में थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाकर आप एक हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट पा सकते हैं जो आपकी बगल को स्वच्छ रखेगा और साफ़ करेगा।
ये तत्व त्वचा के पीएच को रेगुलेट करते हैं और उनके माइक्रोबियल तत्व बैक्टीरिया के नेगेटिव एक्शन को रोकते हैं।
सामग्री
- 5 बड़े चम्मच एलोवेरा (75 ग्राम)
- 1 चम्मच एसेंशियल ट्री टी ऑयल (5 ग्राम)
- 3 बड़े चम्मच गुलाब जल (30 मिलीलीटर)
तैयारी
- जब तक वे अच्छी तरह से मिश्रित नहीं हो जाते तब तक सभी सामग्रियों को एक कंटेनर में मिलाएं।
इसे कैसे लगाएं
- अपनी आर्मपिट पर प्रोडक्ट को फैलाएं और बिना धोये छोड़ दें।
- बेहटर नतीजे के लिए दिन में 2 या 3 बार प्रयोग करें।
इसे भी पढ़ें : 5 हेल्थ वार्निंग जो आपके अंडरआर्म्स दे सकते हैं
4. एप्पल साइडर विनेगर और लैवेंडर नेचुरल डिओडोरेंट
एप्पल साइडर विनेगर में पाए जाने वाले नेचुरल एसिड, लैवेंडर के एक्टिव एंटी-माइक्रोबियल के साथ मिलकर पसीने और बैक्टीरिया के कारण होने वाली गंध को कम करने में मदद करते हैं।
सामग्री
- 6 ताजे लैवेंडर के पौधे
- 1 कप ऑर्गनिक एप्पल साइडर विनेगर (250 मिलीलीटर)
- पानी (आवश्यकता अनुसार)
तैयारी
- लैवेंडर को एक जार में डालें और इसे एप्पल साइडर सिरका के साथ कवर करें।
- 10 दिनों के लिए भिगोएँ और फिर तरल को छल लें।
- इसे लगाने से पहले तरल को बराबर मात्रा में पानी से पतला करें।
इसे कैसे लागू करेंलगाएं
- एक कॉटन बॉल को इसमें भिगोएँ और फिर इसे अपनी कांख में लगाएँ।
- रोजाना दिन में दो बार प्रयोग करें।
5. क्ले, कोकोनट ऑयल और बेकिंग सोडा नेचुरल डिओडोरेंट
यह सबसे अच्छा नेचुरल डिओडोरेंट है जिसका उपयोग आप गंध को कम करने और अवशेषों को खत्म करने में मदद करने के लिए कर सकते हैं। यह मिट्टी, नारियल तेल और बेकिंग सोडा से बनाया जाता है।
ये तत्व बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोकते हैं और समय के साथ इस क्षेत्र में बनने वाले काले धब्बों को कम करने में भी मदद करते हैं।
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच वाईट क्ले (10 ग्राम)
- बेकिंग सोडा के 2 बड़े चम्मच (20 ग्राम)
- ऑर्गनिक नारियल तेल के 2 बड़े चम्मच (30 ग्राम)
- एसेंशियल आयल की 5 बूँदें
तैयारी
- एक कंटेनर में सभी सामग्री डालें और उन्हें तब तक मिलाएं जब तक कि आपके पास एक मलाईदार समरूप पेस्ट न हो।
- ज़रूरी हो तो सामग्री को थोड़ा पानी से गीला करें।
- प्रोडक्ट को एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।
इसे कैसे लगाएं
- डिओडोरेंट की आवश्यक मात्रा लें और इसे अपने कांख में लगायें।
- 45 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर एक नम तौलिया असे अवशेषों को मिटा दें।
क्या आप लगातार अंडरआर्म की बदबू से पीड़ित हैं? इनमें से किसी भी नेचुरल डिओडोरेंट को आजमायें और इस समस्या को अतीत बना दें!