बालों को डिटॉक्स करने के लिए घर पर बनाएं दो शैंपू और मास्क

कई बार हमारे बालों के लिए ज्यादा प्रोडक्ट की बजाय दरअसल एक डिटॉक्स की जरूरत होती है। नेचुरल चीजों से बने ऐसे शैंपू और मास्क हैं जो बालों को शुद्ध करने या डिटॉक्स करने के लिए शानदार हैं।
बालों को डिटॉक्स करने के लिए घर पर बनाएं दो शैंपू और मास्क

आखिरी अपडेट: 03 जनवरी, 2021

आप बालों की सफाई के लिए शैंपू और मास्क पर कितना खर्च करती हैं?

यह कोई रहस्य नहीं है कि ब्यूटी इंडस्ट्री इन प्रोडक्ट से लाखों की कमाई करती है, लेकिन फिर भी आप हमेशा मनचाहा नतीजा नहीं देखती हैं। ऐसा अक्सर इसलिए होता है क्योंकि आपके बालों को डिटॉक्स करने की जरूरत होती है और आपको अपने बालों को डिटॉक्स करने की जरूरत होती है।

कई अवसरों पर आपके बालों को सर कुछ दिनों के लिए उन सभी केमिकल से फ्री होना चाहिए।

हमारी सिफारिश है कि आप इन केमिकल से भरे प्रचलित चीजों के बजाय नेचुरल सामग्री वाला शैम्पू चुनें।

जैसा कि हम आगे देखेंगे, हम आपके बालों को शुद्ध करने के लिए सबसे अच्छे शैंपू और मास्क के बारे में बताएँगे।

बालों को शुद्ध करने के लिए शैंपू और मास्क

ये शैंपू और मास्क बालों के झड़ने और रूखे सूखे सिरों को कम करने में मदद करते हैं।

हम आपको इन विकल्पों को आज़माने के लिए आमंत्रित करेंगे जिनसे आप अपने पसंदीदा को चुन सकती हैं। कुछ ही समय में आपके बाल बेहतर दिखेंगे।

1. हाइड्रेशन के लिए नींबू, मुसब्बर और काली मिर्च शैम्पू

 शैंपू और मास्क

यह शैम्पू आपके बालों को शुद्ध करने और आपके स्कैल्प को हाइड्रेट करने के लिए एकदम उम्दा है।

ध्यान रखें कि नींबू के कारण बालों में हल्का फीकापन आ सकता है, इसलिए यदि आपको अपने बालों का रंग गहरा रखने की फ़िक्र है तो आपको इससे बचना चाहिए।

यदि आप इसका उपयोग करें तो आप देखेंगी कि आपके बाल खुजली और परेशान करना बंद कर देंगे।

सामग्री:

  • 2 नींबू (रस)
  • 1 कप एलोवेरा जेल
  • बिना बीज के आधा कप कटी हुई मिर्च

तैयारी:

  • सभी सामग्रियों को ब्लेंडर में डालें और उन्हें प्रोसेस करें।
  • एक प्लास्टिक कंटेनर में समरूप मिश्रण बनाएं।
  • फ्रिज में रखें।

लेप:

इसे रोजाना लगाएं।

हम सिफारिश करते हैं कि आप पूरी तरह से नेचुरल और शुद्ध एलोवेरा का उपयोग करें। सबसे अच्छा विकल्प हमेशा यह होगा कि आप इसे सीधे पौधे से निकालें।

यदि यह मुमकिन न हो तो ऑर्गैनिक प्रोडक्ट खरीदना सुनिश्चित करें। यदि आप किसी विशेष नेचुरल स्टोर में ढूंढें तो यह मुश्किल नहीं होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : मजबूत, स्वस्थ बालों के लिए प्राकृतिक पोषण

2. पीएच बैलेंस करने के लिए होममेड कोकोनट मिल्क और एलोवेरा


क्या आप अपने बालों के पीएच लेवल के बारे में फिक्रमंद हैं? वैसे इस शैम्पू से आप इस समस्या को हमेशा के लिए भूल सकती हैं।

हम सिफारिश करते हैं कि आप इसे हफ्ते में कम से कम एक बार उपयोग करें। यदि आपके पास कुछ बचा है, तो इसे फ्रिज में रखें।

सामग्री:

तैयारी:

  • एक कटोरी या एक चम्मच का इस्तेमाल करके दोनों सामग्रियों को एक कटोरे में मिलाएं।
  • एक प्लास्टिक कंटेनर में रखें।
  • फ्रिज में या ताज़े स्थान पर रखें।

लेप:

  • हर बार इस्तेमाल करने के बाद इसे फ्रिज से बाहर निकालें।
  • इसे इस्तेमाल करने के बाद वापस रख दें।
  • नारियल का दूध स्पेशल स्टोर और बड़े सुपरमार्केट में पाया जा सकता है।

इस मामले में कि आप जरूर चाहेंगी कि यह पूरी तरह से शुद्ध हो, इसलिए आप इन स्टेप के जरिये इसे खुद बना सकती हैं:

सामग्री:

  • 4 कप कोकोनट वाटर।
  • 1 नारियल को टुकड़ों में काट लें।

तैयारी:

  • जब तक आपके पास समरूप मिश्रण न मिल जाए तब तक तेज स्पीड से दोनों चीजों को लिक्विफाई करें।
  • मिश्रण को महीन कपड़े या बहुत महीन कोलंडर से छान लें।
  • एक गिलास जार में इस दूध को स्टोर करें।
  • 4 दिनों के लिए फ्रिज में रखें।

लेप:

  • इसका इस्तेमाल खाना पकाने, पीने या अपने ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने के लिए करें।

हम सिफारिश करते हैं कि आप अपना खुद का कोकोनट मिल्क बनाएं। यद्यपि विभिन्न जगहों में इसे ढूंढना संभव है, लेकिन इस बात की संभावना हमेशा बनी रहती है कि इसमें कुछ प्रीजर्वेटिव मिले होंगे।

3. बालों के ग्रोथ में मदद के लिए कोकोनट मिल्क मास्क


क्या आपने होममेड शैंपू को आज़माया है और आखिरकार इसमें झाग न होने के कारण पसंद नहीं किया?

आपके बालों को डिटॉक्स करने वाले मास्क के लिए निम्नलिखित नुस्खा से इसे हल किया जा सकता है।

सामग्री:

  • 4 बड़े चम्मच नारियल के दूध के
  • 1 चम्मच कंडीशनर

तैयारी:

  • दोनों सामग्रियों को मिलाएं।
  • अपने बालों को जड़ से सिरों तक लगाएं।
  • बालों की जड़ों पर सॉफ्ट मालिश दें।
  • 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • पानी से धोएं।
  • नार्मल ब्रश करें।

इस मास्क से आप बालों में तुरंत सुधार करेंगी और यह इसके विकास को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

इस मास्क को हफ्ते में एक बार लगाने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़ें : बालों को रखिये स्वस्थ, आजमाइए ये 5 नारियल तेल के नुस्ख़े

4. बालों की चिकनाई को बेअसर करने के लिए मास्क


क्या अपनी ज्यादा चिकनाई के कारण आपके बाल आपको समस्याएं दे रहे हैं जिससे कुछ घंटों के बाद वे भद्दे दीखते हैं? क्या आप फैट जमा होने से थक गई हैं और फिर दिन के अंत में आपके बालों में हल्की गंध जमा होती है?

समस्या यह है कि यह आपको ऐसा महसूस कराता है जैसे आपने बालों को दिनों में नहीं धोया है।

इस समस्याको दुरुस्त करने के लिए इस मास्क को सप्ताह में दो बार लगाने का प्रयास करें।

सामग्री:

तैयारी:

  • बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाएं।
  • छोड़ दें।

लेप:

  • अपने बालों को पूरी तरह से गीला कर लें।
  • ब्रश के साथ मिश्रण को लगाएं।
  • अपने बालों के माध्यम से लगाएं।
  • कुछ मिनट के लिए अपने बालों की मालिश करें।
  • 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • गर्म पानी से धो लें।
  • ब्रश करें।

यह मास्क असरदार है क्योंकि बेकिंग सोडा उन तेलों को ख़त्म कर देता है जो मृत कोशिकाओं के साथ-साथ अत्यधिक जमा हो जाते हैं। पानी सबसे ज्यादा प्राकृतिक तरीके से सब कुछ खत्म कर देता है।

अगर तेल ज्यादा हो तो सप्ताह में दो बार इस मास्क को लगाएं। फिर उसके बाद हफ्ते में एक बार ही लगाएं।

बालों को डिटॉक्स करने वाले शैंपू और मास्क से जुड़े कुछ और सुझाव

  • बिना फ्लेवर या शक्कर के ज्यादा नेचुरल पानी पीने की कोशिश करें।
  • अपने कमर्शियल शैम्पू की जगह प्राकृतिक सामग्री इस्तेमाल करें।
  • जेल, स्प्रे, सीरम जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग करने से बचें।
  • महीने में कम से कम एक बार डिटॉक्स प्रक्रिया को अंजाम देने की कोशिश करें।

यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।