इस शानदार हर्बल कंडीशनर रेसिपी से बालों को दे मजबूती और निखार

यह हर्बल कंडीशनर आपके बालों के विकास का बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें झड़ने से भी रोकता है। एक बार इसे आज़माकर ज़रूर देखें!
इस शानदार हर्बल कंडीशनर रेसिपी से बालों को दे मजबूती और निखार

आखिरी अपडेट: 26 जून, 2019

प्राकृतिक कंडीशनर का कोई मुकाबला बाज़ार के कंडीशनर से नहीं हो सकता है। आज के इस लेख में हम आपको अपना खुद का एक नेचुरल हर्बल कंडीशनर बनाना सिखाने जा रहे हैं। अपने बालों का ख्याल रखना सीख जाने पर आप इस उपाय को ज़रूर आज़माकर देखना चाहेंगी।

हेयर कंडीशनर्स उन प्रोडक्ट्स में आते हैं, जिनके बिना आपका काम बिल्कुल नहीं चल सकता।

हाँ, वे आपके बालों में मज़बूती तो लाते ही हैं। पर साथ ही, वे बालों के रूखेपन, दोमुंहे बाल व उनके हद से ज़्यादा झड़ने जैसी सामान्य समस्याओं से आपको छुटकारा भी दिलाते हैं।

उनका इस्तेमाल शैम्पू करने से पहले या बाद में किया जाता है। लेकिन अपने बालों की रक्षा करने व उनमें चमक लाने के लिए आप उनका इस्तेमाल किसी वैकल्पिक उपचार के तौर पर भी कर सकती हैं।

नियमित रूप से उनका प्रयोग करने से आपके बालों को एंटीऑक्सीडेंट और एसेंशियल एमिनो एसिड की अच्छी-ख़ासी खुराक मिल जाती है। ये दोनों ही तत्व बालों की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।

दुकान पर आपको कई तरह के कंडीशनर्स मिल सकते हैं। उन्हीं कंडीशनर्स से मिलते-जुलते नतीजे देने वाले प्राकृतिक उत्पाद भी वहां उपलब्ध होते हैं।

जैसाकि हमने ऊपर कहा था, यहाँ हम एक हर्बल हेयर कंडीशनर की रेसिपी आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। आपके बालों का पूरा ट्रीटमेंट करने वाले इस वैकल्पिक उत्पाद में मेहंदी (rosemary) व सिरके (vinegar) की खूबियों का मेल होता है।

वह मेल आपके दिल को खूब भाएगा!

सिरके वाला हर्बल कंडीशनर

इस हर्बल कंडीशनर में मौजूद एक्टिव कम्पाउंड आपके बालों की जड़ों तक पोषक तत्व पहुंचाते हैं। सोख लिए जाने पर वे डैंड्रफ और बालों के अत्यधिक मात्रा में झड़ने जैसी परेशानियों से निजात दिलाते हैं

बाकी तेलयुक्त उत्पादों ही की तरह इस हर्बल कंडीशनर से भी आपके बालों में होने वाले तेल के प्राकृतिक उत्पादन में कोई कमी नहीं आती। और तो और, यह आपकी पसीने वाली ग्रंथियों को भी नियंत्रित करता है

दूसरे शब्दों में कहें तो अन्य कंडीशनर्स की तरह मलाईदार न होने के बावजूद यह हर्बल कंडीशनर आपके बालों में नमी व चमक, दोनों ही ले आता है। सबसे महत्त्वपूर्ण बात तो यह है कि वह ऐसा उनमें रूखापन या अत्यधिक चिपचिपापन लाए बगैर ही कर देता है

आपके बालों के लिए मेहंदी के फायदे (The Benefits of Rosemary for Your Hair)

मेहँदी एक बेहतरीन हर्बल कंडीशनर होती है

बात जब हमारे बालों की आती है तो मेहंदी का नाम सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली जड़ी-बूटियों में आता है। हमारे बालों की सेहत के लिए वह इतनी लाभकारी जो होती है।

उसके एंटीऑक्सीडेंट गुण हमारे स्कैल्प को डिटॉक्स करने में मददगार होते हैं। साथ ही, फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से भी वह हमारे बालों की रक्षा करती है

उसके पोषक तत्वों को सोख लेने से हमारी रक्त वाहिकायें फैल जाती हैं। नतीजतन हमारे बालों के फॉलिकल्स, उन्हें बढ़ने के लिए प्रेरित करने लगते हैं।

इसके अलावा, मेहंदी किसी कीटाणुनाशक व एंटी-फंगल उपचार के तौर पर भी काम करती है। उसकी यही खूबियाँ आपकी स्कैल्प में बढ़ने वाली फफूंद और बैक्टीरिया पर लगाम लगाती हैं।

मेहंदी में मौजूद प्राकृतिक पिगमेंट की बदौलत हम अपने बालों को वक़्त से पहले ही सफ़ेद होने से भी रोक सकते हैं

आपके बालों के लिए सिरके के फायदे

सिरके का इस्तेमाल किसी हर्बल कंडीशनर के तौर पर करें

एक प्राकृतिक उत्पाद के तौर पर सिरका पिछले कुछ वर्षों में काफ़ी लोकप्रिय हो गया है। वह इसलिए कि उसका इस्तेमाल दुकानों में बेचे जाने वाले हेयर कंडीशनर्स के विकल्प के रूप में किया जा सकता है।

उसके प्राकृतिक एसिड आपकी खोपड़ी के पी.एच. स्तरों को नियंत्रित करते हैं। आपके क्यूटिकल्स को बंद कर वह आपके बालों को ज़रूरत से ज़्यादा झड़ने से भी रोकता है

और तो और, उसकी यही विशेषतायें आपकी पसीने वाली ग्रंथियों में बदलाव आने से भी रोकती हैं हमारे बालों की जड़ों में वे नमी को भी बरक़रार रखती हैं।

आप सिरके की कमाल की एंटी-फंगल खूबियों पर भी भरोसा कर सकती हैं। वे हमें डैंड्रफ व त्वचा के संक्रमणों से बचाए जो रखती हैं।

इतना ही नहीं, उसके नियमित इस्तेमाल से आपके बाल मज़बूत और लंबे तो हो ही जाते हैं, साथ ही घुंघराले या दोमुंहे बालों जैसी समस्याओं से भी आप सुरक्षित रह पाते हैं।

सिरके वाले इस हर्बल कंडीशनर को आख़िर कैसे बनाएं?

विनेगर हेयर हर्बल कंडीशनर को बनाने की विधि

इस कंडीशनर के इस्तेमाल का सुझाव उन लोगों को दिया जाता है, जो खतरनाक रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल किए बगैर ही चिकने और चमकदार बाल पाना चाहते हैं।

एक किफायती रेसिपी वाला यह कंडीशनर बनाने में बेहद आसान होता है। अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिए जाने पर आपकी खोपड़ी पर अवशेषों व डेड स्किन को यह कम कर देता है। ये चीज़ें अक्सर आपकी खोपड़ी के पास ही फंसी रह जाती हैं।

सामग्री

  • पांच चम्मच ताजी मेहंदी
  • दो कप पानी
  • एक कप एप्पल साइडर सिरका
  • छः चम्मच एसेंशियल रोजमेरी ऑइल
  • छः बूँद एसेंशियल मिंट ऑइल

बनाने की विधि

  • ताजी मेहंदी को एक बर्तन पानी में मिला दें।
  • उसे कम आंच पर 30 से 40 मिनट के लिए छोड़ दें। उसकी खूबियों को भाप हो जाने से रोकने के लिए उसे ढँक दें।
  • कुछ देर बाद उस लिक्विड को किसी छलनी या पतली वाली जाली की मदद से छान लें।
  • उसे ठंडा हो जाने दें।
  • रूम टेम्परेचर पर पहुँच जाने पर उसमें सिरका और दोनों ही एसेंशियल ऑइल्स डाल दें
  • लकड़ी के किसी चम्मच से उस मिश्रण को हिलाएं।
  • आपका कंडीशनर अब लगभग तैयार है। उसे 12 घंटे के लिए ऐसे ही रख छोड़ें।
  • उसे स्प्रे वाली किसी बोतल में उड़ेल लें। उसे किसी ठंडी व कम रोशनी वाली जगह पर रख दें।

लगाने की विधि

  • अपने बालों को किसी प्राकृतिक शैम्पू से धो लें।
  • फिर अपने बालों को कई गुच्छों में बाँट लें।
  • उनपर उस कंडीशनर को लगाएं। आराम से, गोल-गोल घुमाते हुए उससे अपनी खोपड़ी की मालिश करें
  • कंडीशनर को धोए बगैर ही अपने बालों को सूख जाने दें। उसका इस्तेमाल रोज़ाना करें।

क्या आपके बाल भी सूखे-सूखे और बेजान हैं? इस नेचुरल प्रोडक्ट को बनाकर केमिकल्स का इस्तेमाल किए बिना ही उन्हें तंदरुस्त बनाएं!




यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।