मैट्रेस के दाग-धब्बों और दुर्गंध को प्राकृतिक रूप से कैसे हटाएँ
मैट्रेस घर के सबसे अहम फर्निचर में से एक है जो दिन भर का काम पूरा करने के बाद आपको आराम करने की जगह देता है। मैट्रेस के दाग-धब्बों की साफ़-सफ़ाई, इसे अच्छी हालत में रखना एलर्जी रोकने व रात को अच्छी नींद लाने का ज़रूरी हिस्सा है।
हालांकि आप वास्तव में उन्हें देख नहीं सकते लेकिन गंदगी, धूल, कीड़े और बैक्टीरिया कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएँ खड़ी कर सकते हैं, विशेष रूप से यदि वे किसी ऐसे व्यक्ति के आसपास बढ़ जाते हैं जो उनके लिए ज्यादा सेंसेटिव है।
सौभाग्य से ऐसे कई टिप्स और ट्रिक्स हैं जिनका उपयोग आप अपने बिस्तर की सफाई सुनिश्चित करने और मैट्रेस के दाग-धब्बों के लिए कर सकते हैं।
घर में बने ये नुस्खे सस्ते और प्राकृतिक विकल्प हैं जो आपके गद्दे को सही अवस्था में और बैक्टीरिया से मुक्त रखने में सहायता कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा से मैट्रेस के दाग-धब्बों को हटाएँ
बेकिंग सोडा सबसे अच्छे नेचुरल प्रोडक्ट में से एक है जिसका उपयोग आप मैट्रेस के दाग-धब्बों की सफाई के लिए कर सकते हैं।
इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एस्ट्रिंजेंट (astringent) गुण हैं जो नमी के धब्बों और अवांछित दुर्गंध को हटाने में आपकी सहायता करते हैं।
यह एक नेचुरल डिटर्जेंट के रूप में भी काम करता है जो विभिन्न प्रकार के तरल पदार्थों के अनपेक्षित छलकाव के धब्बों के लिए उपयुक्त है।
इस मामले में हम सलाह देते हैं, आप बेकिंग सोडा के गुणों को हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के साथ मिलाइए। यह बहुत सस्ता प्रोडक्ट है जो आपको किसी भी फार्मेसी में मिल सकता है।
सामग्री
- 4 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा (40 ग्राम)
- 1 कप 3% हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (250 मिलीलीटर)
- 2 बूंद डिटर्जेंट साबुन
आपको क्या करना है?
- बेकिंग सोडा को हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के साथ अच्छी तरह मिलाएँ।
- दो बूंद डिटर्जेंट साबुन मिलाकर तब तक चलाएंँ जब तक आपको लगभग समरूप मिश्रण नहीं मिल जाता।
- जब सबकुछ तैयार हो जाता है, इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में उड़ेल लें।
- इसे अच्छी तरह से हिलाएँ और उन जगहों पर स्प्रे करें जहाँ आपके मैट्रेस पर धब्बे और दुर्गंध हैं।
- इसे हवा में सूखने दें या जल्दी सुखाने के लिए फैन का उपयोग करें।
- जब यह सूख जाये, तो अपने मैट्रेस को ब्रश से रगड़े या बेकिंग सोडा के किसी भी अवशेष को हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर का प्रयोग करें।
इसे भी पढ़ें: 9 चीज़े जिन्हें अपने बेडरूम में रखने से बचें
एसेंशियल ऑयल से अपने मैट्रेस को बैक्टीरिया मुक्त करें
कुछ एसेंशियल ऑयल बहुत सुगंधित होते हैं जो मैट्रेस के दाग-धब्बों को साफ़ करने के साथ-साथ बेचैन करने वाली उनकी दुर्गंध को ढक सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, इनमें बहुत से तेलों में बैक्टीरिया से मुक्त करने वाले गुण होते हैं जो आपके मैट्रेस में जमा होने वाले कीड़ों और बैक्टीरिया से लड़ने में सहायता करते हैं।
हम आपको ये सलाह देते हैं:
- अजवाइन
- रोज़मेरी
- यूकेलिप्टस
- लैवेंडर
- दालचीनी
अब हम देखते हैं, मैट्रेस की पूरी तरह से सफाई करने के लिए आपको इनका उपयोग कैसे करना चाहिए।
सामग्री
- 1 कप बेकिंग सोडा (200 ग्राम)
- 08 बूंद आवश्यक तेल (मनपसंद)
- एक सिफ्टर, मीडियम साइज
- एक हैंड वैक्यूम
आपको क्या करना चाहिए?
- बेकिंग सोडा और आवश्यक तेल को किसी कंटेनर में मिला लीजिए जिसमें ढक्कन हो।
- तब तक अच्छी तरह हिलाइए जब तक सब कुछ अच्छी तरह एकीकृत हो जाए और अपने मैट्रेस की जिस जगह को आप साफ करना चाहते हैं उसे ढकने के लिए सिफ्टर का प्रयोग करें।
- इसे एक घंटे तक रहने दीजिए और किसी भी अवशेष सोडा को हटाने के लिए हैंड वैक्यूम का प्रयोग करें।
सफेद विनेगर से मैट्रेस के दाग-धब्बों को हटाएँ
पेशाब, पसीने और ड्रिंक के धब्बों को लम्बे समय के लिए छोड़ दिया जाए तो उन्हें छुड़ाना कठिन हो जाता है।
यदि आपके घर में यह स्थिति है और आपको लगता है कि एकमात्र विकल्प नया मैट्रेस खरीदना है, तब मैट्रेस के दाग-धब्बों के लिए पहले सफेद विनेगर के साथ यह ट्रिक अजमाइए।
सामग्री
- 1/4 कप सफेद विनेगर (62 मिलीलीटर)
- 1/2 कप बेकिंग सोडा (50 ग्राम)
- 3 बड़े चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (30 मिलीलीटर)
आपको क्या करना चाहिए?
- मैट्रेस पर बेकिंग सोडा छिड़क दीजिए और इसे सफेद विनेगर से स्प्रे कीजिए जब तक यह फेन न देने लगे।
- अतिरिक्त बेकिंग सोडा हटाने के लिए ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से इसे पोछ कर साफ कर दीजिए।
- यदि आप देखते हैं कि धब्बे रह गए हैं, तब एक स्पंज को हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से गीला कीजिए और इसे गोलाकार रगड़िये।
- इसे हवा में सूखने दीजिए या फैन का प्रयोग कीजिए।
इसे भी पढ़ें: अपने गद्दों और तकियों को कीटाणुमुक्त और स्वच्छ रखने के तरीके सीखें
तकिए के खोल और चादरों को बैक्टीरिया मुक्त बनाइए
आपकी चादरें और तकियों के खोल अपकी बेड के आवश्यक हिस्से हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे साफ रहें, आपको हर हफ़्ते या उसेक बाद इन्हें बदलना चाहिए।
उन्हें सफेद और बैक्टीरिया फ्री बनाने के लिए आप नींबू और विनेगर मिले गर्म पानी का प्रयोग कर सकते हैं।
सामग्री
- 1 ताज़ा नींबू
- 1/2 कप सफेद विनेगर (125 मिलीलीटर)
- 1 लीटर जल
आपको क्या करना चाहिए?
- एक लीटर पानी को उबालिए और इसमें सफेद विनेगर और नींबू का रस मिलाइए।
- आप जब इसे आँच से अलग कर देते हैं, तब अपने तकियों के खोल और चादरों को एक घंटे के लिए डुबा कर रखिए।
- इसके बाद इन्हें मशीन में धोइए।
आप देख सकते हैं, अपने मैट्रेस के दाग-धब्बों को हटाने और बैक्टीरिया-मुक्त करने के लिए महंगे केमिकल प्रोडक्ट खरीदने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।
महीने में एक बार या अपने इसाब से जब भी इसकी ज़रूरत समझें, इन उपायों को आजमायें।