5 तरीके : अपने पौधों के लिए नेचुरल कम्पोस्ट खाद बनाने के

क्या आप अपने बगीचे के पौधों में फिर से जान डालना चाहते हैं? औद्योगिक खाद पर अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद ना करें। नीचे बताई गयी चीजों में से किसी भी एक का इस्तेमाल कीजिये। नतीजे खुद देखिये!
5 तरीके : अपने पौधों के लिए नेचुरल कम्पोस्ट खाद बनाने के

आखिरी अपडेट: 20 जून, 2019

वैसे तो, बगीचे के पौधों को उपजाऊ बनाने के लिए नेचुरल कम्पोस्ट खाद बनाने के कई तरीके हैं। हालाँकि आप किसी स्टोर या सुपर मार्केट से भी फर्टिलाइजर ला सकते हैं, लेकिन 100% नेचुरल चीजें भी हैं जो मिट्टी को ज्यादा पोषण देती हैं

दरअसल प्राचीन काल से ही फसलों में के लिए कम्पोस्ट खाद का इस्तेमाल किया जाता रहा है। बाद में लोगों ने इसकी जगह सिन्थेटिक फर्टिलाइजर का इस्तेमाल शुरू कर दिया। इससे मिट्टी जल्दी उपजाऊ तो बन जाती है, लेकिन लंबे समय में नुकसानदेह भी हो सकती है। क्योंकि यह मिट्टी के पोषक तत्वों को ख़त्म करती जाती है।

यह सच है कि पौधों की जड़ें सिंथेटिक और आर्गेनिक खाद में फर्क नहीं बता सकती हैं, सिन्थेटिक खादें असंतुलन पैदा करती हैं। इसके अलावा, वे अच्छे माइक्रोब और केचुओं को ख़त्म कर देती हैं।

इसलिए हमने आपके बगीचे की मिट्टी में जान डालने के लिए नेचुरल चीजों से कम्पोस्ट खाद बनाने के कुछ तरीकों को बताने का फैसला किया है ।

नेचुरल कंपोस्ट खाद कैसे बनाएं (How to Make Natural Compost)

1. केले के छिलके की खाद (Banana peel compost)

केले के छिलके की खाद (Banana peel compost)

केले के छिलके नेचुरल कंपोस्ट खाद बनाने के लिये सबसे बेहतरीन चीजों में से एक है क्योंकि इनमें पोटैशियम होता है। यह जरूरी मिनरल पौधों के लिए नाइट्रोजन के बाद दूसरा सबसे जरूरी पोषक तत्व है। यह प्रतिरोधी टिशू बनाने और फोटोसिंथेसिस में जरूरी भूमिका निभाता है।

इसके साथ ही, जब पौधे फल-फूल न रहे हों या मुरझाने लगें तो यह उनमें फिर से नयी जान डालने में भी मदद करता है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप केले के छिलकों को उनके नेचुरल रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, उनसे नेचुरल खाद बना सकते हैं।

बनाने का तरीका

  • केले के छिलकों को पतले टुकड़ों में काट लें और उन्हें पानी से भरे बर्तन में डालकर 15 मिनट तक उबालें
  • इसके बाद आंच से उतारकर ठंडा होने के लिये रख दें
  • आखिर में, पौधों के ऊपर इस खाद को स्प्रे करें। अगर आप चाहें, तो छिलकों को पानी में ही छोड़ सकते हैं।

2. सेब के सिरके की खाद (Apple cider vinegar compost)

2. सेब के सिरके की खाद (Apple cider vinegar compost)

सेब के सिरके में पाए जाने वाला एसिटिक एसिड उन पौधों के लिए  उपजाऊ जमीन बनाने में मदद करता है जो अम्लीय मिट्टी में ही बढ़ते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्वों को सोखकर पौधों को सेहतमंद बने रहने और अपनी पत्तियों को जलने से बचाने में मदद मिलती है।

बनाने का तरीका

  • जिस पानी को आप पौधों में डालने जा रहे हैं उसमें एक चम्मच सेब का सिरका मिलाएं और फिर उसे पौधों में डालें, जैसे आप अक्सर डालते हैं।
  • इसका इस्तेमाल कम से कम महीने में एक बार जरूर करें

3. अंडों के छिलके की खाद (Eggshell compost)

अंडों के छिलके की खाद

लोग अक्सरअंडे के छिलके की खाद में दूसरी चीजें मिलाते हैं। फिर भी आप केवल अंडों के छिलकों को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उनमें बहुत सारा कैल्शियम होता है। यह टमाटर, मिर्च, और बैगन जैसे पौधों में ब्लॉसम रॉट (blossom rot ) यानी पुश्पाग्र-विगल को रोकते हैं, जिसमें फल का वह हिस्सा सड़ने लगता है जहाँ पहले फूल थे।

बनाने का तरीका

  • बहुत सारे अंडे के छिलकों का चूरा बना लें और उन्हें पौधों के निचले हिस्से में रखें
  • अंडे के छिलकों को सुखाकर, पीसकर और पाउडर बनाकर भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं (इच्छानुसार)।
  • फिर, पाउडर को पौधों के चारों तरफ फैला दें।

4. लकड़ी की राख से बनी नेचुरल खाद

लकड़ी की राख से बनी नेचुरल कम्पोस्ट खाद

लकड़ी की राख से बनी नेचुरल कम्पोस्ट खाद कई फूल-पौधों को तैयार कर सकती है। इस नेचुरल तत्व में पोटैशियम और फास्फोरस की प्रचुर मात्रा होती है जो मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए बहुत जरूरी है।

दूसरी तरफ, इसमें पाए जाने वाले तत्व चीटियों और दूसरे कीड़ों को भगाते हैं

फिर भी आपको इसे एसिडिक मिट्टी  वाले  पौधों में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह मिट्टी के pH को बदल देता है।

  • अच्छी मात्रा में लकड़ी की राख लें और उसे पानी में घोल दें
  • फिर, इस घोल को पौधों में डालें।
  • अगर आप चाहे, तो पौधे की डाली से 2 से 3 सेंटीमीटर दूर तक राख की एक पतली परत फैला दें

ध्यान रखें: आपको यह ध्यान देना होगा कि लकड़ी की राख किसी जहरीली धातु या दूसरी जहरीली लकड़ी से ना ली गई हो। अगर ऐसा  हुआ, तो आप ऐसी राख का इस्तेमाल करके अपनाने बगीचे को खराब कर सकते हैं।

5. काई से बनी खाद (Algae compost)

काई से बनी खाद

आमतौर पर, इस तरह की खाद बहुत जानी-मानी नहीं है। यह नेचुरल चीज़ ताजी और सूखी दोनों तरह से उपलब्ध है। इसमें शक्तिशाली ट्रेस एलिमेंट पाए जाते हैं जिन्हें खाकर मिट्टी के अंदर रहने वाले “अच्छे” माइक्रोब जीवित रहते हैं

अगर आप इस नेचुरल कम्पोस्ट खाद का इस्तेमाल करते हैं, आपके पौधे हमेशा स्वस्थ दिखेंगे और आप उन्हें मुरझाने से बचा पाएंगे। इसके साथ ही, यह आपके पौधों को उन सभी माईक्रोऑर्गेनिज्म से बचाएगी जो उन्हें बीमार करते हैं।

बनाने का तरीका

  • शैवाल को पर्याप्त मात्रा में काटें और एक पानी की बाल्टी में डाल दें।
  • बाल्टी को ढक दें और खाद बनने के लिए 2 से 3 हफ्ते तक छोड़ दें
  • इसके बाद इस लिक्विड को मिट्टी पर स्प्रे करें।
  • छोटे पौधों पर केवल दो कप स्प्रे करें। अगर पौधा थोड़ा बड़ा या ज्यादा बड़ा है, तो आप उसपर 4 से 6 कप भी स्प्रे कर सकते हैं।

अपने बगीचे के पौधों में फिर से जान डालना चाहते हैं? तो रासायनिक खाद पर अपनी मेहनत की कमाई बर्बाद ना करें। ऊपर बताई गई चीजों का इस्तेमाल करें और खुद नतीजा देखें!




यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।