13 आसान ट्रिक्स जो आपके घर को ऑर्गनाइज रखने में आपकी मदद करेंगी
घर को ऑर्गनाइज रखने में बहुत वक्त लग सकता है। आपको न सिर्फ हर कोने को साफ रखने की ज़रूरत होगी, बल्कि हर चीज को हटाकर भी रखना चाहिए।
बेशक हर चीज को सही जगह पर रखने के लिए कई टूल्स उपलब्ध हैं, पर कभी-कभी ऐसी चीजें मिलती हैं जिनके बारे में हमें नहीं मालूम होता कि बेहतर दिखने के लिए सबकुछ को कैसे व्यवस्थित किया जाए।
वैसे कई आसान ट्रिक्स हैं जो मिनटों में आपके घर को नए जैसा बनाने में मदद करेंगी।
इस आर्टिकल में हम घर को ऑर्गनाइज रखने के लिए 13 शानदार ट्रिक्स की जानकारी देना चाहते हैं जिससे जब भी ज़रूरत हो उनका इस्तेमाल कर सकें।
नोट करें!
अपने घर को ऑर्गनाइज रखने के लिए कुछ शानदार ट्रिक्स
1. पुराने शू ऑर्गनाइजर का फायदा उठाएं
एक सामान्य शू ऑर्गनाइजर आपकी सभी क्लीनिंग प्रोडक्ट के रखने की जगह बन सकता है।
इसमें कई डिब्बे होते हैं और इसे किसी भी स्थान पर रखा जा सकता है। यह उन सभी जार को ऑर्गनाइज करने के लिए उपयोगी है जो आमतौर पर आपके घर में इकठ्ठा होते रहते हैं।
2. स्पोर्ट्स बॉल को ऑर्गनाइज करें
अगर बच्चों के स्पोर्ट्स इक्विपमेंट हर जगह बिखरे होते हैं, और आप नहीं जानते कि उन्हें एक जगह पर करीने से कैसे रखा जाए, तो उन्हें एक जगह रखने के लिए स्पोर्ट इलास्टिक बैंड का इस्तेमाल करें।
3. एग कार्टन को न फेंके
क्या आपने सोचा है कि अंडे के कार्टन कितने उपयोगी हो सकते हैं?
अगर आपको इसका एहसास नहीं हुआ है, तो कार्डबोर्ड का यह टुकड़ा छोटी चीजों जैसे कि सिलाई उपकरण या ज्वेलरी को रखने के लिए आदर्श है।
यह भी पढ़े: डिशक्लॉथ से हैंडमेड कटलरी होल्डर बनाएं
4. कैन के साथ चुंबक का इस्तेमाल करें
छोटी किचन में जगह बचाने के लिए कैन और मैग्नेट का इस्तेमाल ठीक रहेगा।
उदाहरण के लिए इन मेकशिफ्ट स्टोरेज को आपके फ्रिज के दरवाजे पर रखा जा सकता है। आप इन डिब्बों में रोज़ाना इस्तेमाल के मसाले और हर्ब रख सकते हैं।
यह सभी देखें: 12 दिलचस्प तरीके : प्लास्टिक की बोतलों को दोबारा इस्तेमाल करें
5. टी-शर्ट को दराज में वर्टिकल रखें
क्या आप ड्रेसर को साफ़-सुथरा रखना चाहते हैं? एक आसान ट्रिक शर्ट को मोड़ना और उन्हें ड्रेसर में वर्टिकल रखना है।
यह कम जगह लेगा और अगली बार जब आप उन्हें पहनना चाहेंगे तो उन्ढूंहें ढना आसान हो जाएगा।
6. फ्रीजर में बास्केट लगाएं
अगर आप छोटी बास्केट खरीदेंगे और उन्हें अपने फ्रीजर में रखें तो इससे खाने को ज्यादा आसानी से ऑर्गनाइज कर सकते हैं।
7. मेकअप को एक बोर्ड पर रखें
एक साधारण मैग्नेट बोर्ड ज्यादा वक्त बर्बाद किए बिना मेकअप प्रोडक्ट को ऑर्गनाइज करने के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।
मेकअप आइटम पर एक छोटा चुंबक रखा जाता है ताकि वे बोर्ड से चिपक सकें।
8. बाथरूम शेल्फ बनाएं
अगर आप नोटिस करते हैं कि आपका बाथरूम बेतरतीब है, तो पाइप होल्डर, जैम जार या ऐसी ही किसी चीज से अपना खुद का शेल्फ बनाएं जिन्हें आप हार्डवेयर स्टोर में पा सकते हैं।
यह आइटम न सिर्फ आपको छोटी चीजों को हाथ की जद में रखने की सहूलियत देगा, बल्कि आपके घर में इस स्थान पर एक्स्ट्रा डेकोरेटिंग टच देगा।
9. अपनी किचन में एक मैग्नेट स्ट्रिप रखें
अगर किचन में कहीं एक मैग्नेटिक स्ट्रिप चिपका दें तो रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले चाकू और बर्तन हमेशा आसपास होंगे।
इसे भी पढ़ें : 19 टिप्स बाथरूम में जगह बचाने की
10. क्लोजेट में चिपकने वाला हुक चिपकाएं
अगर अलमारी के दरवाजों पर कई चिपकने वाले हुक लगायें तो अपने हार, कंगन और दूसरी ज्वेलरी आइटम को ऑर्गनाइज रख सकती हैं।
यह आसान ट्रिक स्पेस बचाने में मदद करेगी और उन सभी एक्सेसरीज को रखने की सहूलियत भी देगी, जिन्हें आप हर दिन इस्तेमाल करना पसंद करती हैं।
11. चीजों को ऑर्गनाइज करने के लिए रीसाइकल्ड कैन का इस्तेमाल करें
फ़ूड पैक के रूप में आये तमाम कैन को छोटी वस्तुओं के ऑर्गनाइजर के रूप में दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
उन्हें अच्छी तरह से धोएं और अपनी सारी क्रिएटीविटी से उन्हें रंगकर डेकोरेट करें।
12. ब्रेसलेट ऑर्गनाइज करने के लिए बोतल का इस्तेमाल करें
क्या आपके सभी ब्रेसलेट बिखर और उलझ गए हैं? एक साधारण शीशे की बोतल का इस्तेमाल करके इस मेस को अलविदा कहें।
इसे अच्छी तरह से धोएं और प्रत्येक ब्रेसलेट को रखने के लिए इसे अपने ड्रेसर पर रखें।
दरअसल आप चाहें, तो उन्हें ऊपर की तस्वीर की तरह लकड़ी के दराज से जोड़ सकते हैं।
13. चश्मों को हैंगर पर रखें
हम हैंगर का इस्तेमाल सिर्फ कपड़ों तक सीमित रखते हैं, लेकिन यह चीज हमारे पसंदीदा चश्मों को ऑर्गनाइज करने में भी हमारी मदद कर सकती है।
यह न सिर्फ आपको स्पेस बचाने की सहूलियत देता है बल्कि आपके चश्मे को खरोंच से भी बचाता है।
इन सभी ट्रिक्स का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं? अब जब आप उन्हें जानते हैं, तो अगली बार अपने घर को ऑर्गनाइज करते वक्त उन्हें ध्यान में रख सकते हैं।
- Clean & Scentsible. 11 Daily Habits to Keep a House Clean and Tidy. Geraadpleegd op 15 december 2018 van https://www.cleanandscentsible.com/11-daily-habits-to-keep-a-house-clean-and-tidy/
- The Organized Mama. 5 Things To Keep Your House In Order. Geraadpleegd op 15 december 2018 van https://www.theorganizedmama.com/organize/5-things-keep-house-order/