10 लक्षण ल्यूकेमिया के, जिन्हें हम कर देते हैं नज़रअंदाज

इनमें कुछ लक्षणों का कारण कम गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं। अगर आपको कोई शंका है तो तुरंत किसी विशेषज्ञ डॉक्टर से मिलकर अपना चेक-अप करवाएं। कैंसर के सफल ट्रीटमेंट में जल्द डायग्नोसिस बहुत महत्वपूर्ण है।
10 लक्षण ल्यूकेमिया के, जिन्हें हम कर देते हैं नज़रअंदाज

आखिरी अपडेट: 20 जुलाई, 2018

ल्यूकेमिया एक तरह का कैंसर है जो शरीर में ख़ून बनाने वाले टिश्यू को प्रभावित करता है। इसका व्हाइट ब्लड सेल यानी श्वेत रक्त कोशिकाओं पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि इसके कारण पर्याप्त संख्या में व्हाइट ब्लड सेल नहीं बनती हैं।

व्हाइट ब्लड सेल शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली का अहम अंग हैं। वे शरीर की आवश्यकता अनुसार विभाजित होती हैं और वृद्धि करती हैं।

वहीं, ल्यूकेमिया (Leukemia) के रोगियों में बोन मैरो इनका अनियमित रूप से निर्माण करने लगती है। निर्माण हने के बावजूद व्हाइट ब्लड सेल शरीर की सुरक्षा नहीं कर पाती हैं क्योंकि वे दोषपूर्ण होती हैं।

जैसे-जैसे कैंसर फैलता जाता है, अन्य रक्त कोशिकाओं जैसे कि रेड ब्लड सेल और प्लैटलेट्स में भी गड़बड़ी शुरू हो जाती है

यह वह चरण है जिसमें एनीमिया (ख़ून की कमी), रक्तस्राव (hemorrhages) की समस्या गंभीर हो जाती है। इसके अलावा कई अन्य तरह के संक्रमणों के संपर्क में आने का जोख़िम भी बढ़ जाता है।

सबसे ज़्यादा चिंता वाली बात यह है कि अधिकतर लोग या तो ल्यूकेमिया के लक्षणों के बारे में जानते नहीं हैं या फिर उन्हें किसी और रोग का लक्षण मान बैठते हैं।

इसी कारण हम यहां आप के साथ एक लिस्ट शेयर कर रहे हैं। आपको इन 10 क्लिनिकल लक्षणों को नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए

1. त्वचा पर बैंगनी या लाल चकत्ते

ल्यूकेमिया: त्वचा पर बैंगनी या लाल चकत्ते

इसे चिकित्सा की दुनिया में पेटेकिया (petechiae) के नाम से जाना जाता है। ये समूह में पाए जाने वाले बैंगनी या लाल चकत्ते होते हैं जो आम तौर पर छाती, पीठ या बांहों पर नज़र आते हैं।

ये तब बनते हैं जब ख़ून का थक्का जम जाता है और उसका प्रवाह सामान्य रूप से नहीं होता है। लोग अक्सर इन्हें त्वचा पर बने चकत्ते मानने की भूल कर बैठते हैं।

2. हड्डी या जोड़ में दर्द

कई बीमारियां ऐसी हैं जिनके कारण हड्डी या जोड़ों में दर्द हो सकता है। ल्यूकेमिया के मामले में दर्द का कारण दोषपूर्ण व्हाइट ब्लड सेल का एकत्र होना होता है।

इसमें प्रभावित हिस्से पर निर्भर करते हुए रोगी अलग-अलग तीव्रता का तेज़ या हल्का दर्द महसूस करते हैं।

3. सिर दर्द

ल्यूकेमिया: सिर दर्द

सिर का दर्द भी ल्यूकेमिया का सबसे ज़्यादा नज़रअंदाज किया जाने वाला लक्षण है। गंभीर ल्यूकेमिया के मामलों में यह विशेष तौर पर होता है। यह अक्सर बहुत तेज़ और देर तक रहता है।

सिर दर्द तब होता है जब मस्तिष्क और मेरुदण्ड (spinal chord) तक रक्त प्रवाह बाधित हो जाता है। कुछ वैसा ही जैसा माइग्रेन के मामले में रक्त वाहिकाओं के सिकुड़ने के कारण होता है।

4. ग्रंथियों में सूजन

जब ल्यूकेमिया में व्हाइट ब्लड सेल और रेड ब्लड सेल का उत्पादन प्रभावित हो जाता है तो शरीर की संक्रमणों से लड़ने की क्षमता भी कमज़ोर पड़ जाती है।

इस स्थिति में सूजन की प्रक्रिया में बदलाव आ जाता है और ग्रंथियां (glands) और लिम्फ नोड सूज जाते हैं। लिम्फ नोड छोटी, दर्दरहित गांठें हैं जो कि नीले या बैंगनी रंग की होती हैं।

5. कमजोरी और थकावट

ल्यूकेमिया: कमजोरी और थकावट

जब आप कमज़ोरी और थकान महसूस करते हैं तो शायद ही आपके ज़ेहन में ल्यूकेमिया का खयाल आता है। लेकिन इन संकेतों को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि ये भी बीमारी के संकेत हैं।

स्वस्थ रेड ब्लड सेल में बीमारी लग जाने से शरीर की ऑक्सीजन और पोषक तत्वों को ट्रांसपोर्ट करने की क्षमता प्रभावित होती है जिससे ख़ून की कमी (Anemia) हो जाती है और लगातार थकान का अनुभव होता है।

6. असामान्य रक्तस्राव

कई तरह के असामान्य और अकारण रक्तस्राव ल्यूकेमिया के स्पष्ट संकेत हो सकते हैं। ब्लड प्लैटलेट्स की कम संख्या ख़ून का थक्का जमने (Blood coagulation) की क्षमता को प्रभावित करती है जिससे रक्तस्राव की आशंका बढ़ जाती है

7. बुखार और बार-बार संक्रमण होना

ल्यूकेमिया: बुखार

ल्यूकेमिया के कारण प्रतिरक्षा प्रणाली की रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता कमज़ोर हो जाती है। इससे संक्रमण होने लगते हैं।

इसी कारण, ल्यूकेमिया के रोगियों को लगातार बुखार और श्वसन से संबंधित संक्रमण जैसे कि ज़ुकाम (फ्लू) रहता है

मूल बात यह है कि कैंसरयुक्त ब्लड सेल के कारण व्हाइट ब्लड सेल वायरस या बैक्टीरिया से लड़ना बंद कर देती हैं।

8.अकारण वज़न घटना

जैसा कि कैंसर के अन्य मामलों में होता है, ल्यूकेमिया के रोगियों का वज़न अकारण बहुत तेज़ी से घट सकता है

ऐसा रोगी को होने वाले साइड इफेक्ट जैसे कि अत्यधिक थकान और भूख न लगने के कारण भी हो सकता है।

9. सांस फूलना

ल्यूकेमिया: साँस फूलना

सांस फूलना या सांस लेने में परेशानी कोशिकाओं तक कम ऑक्सीजन पहुंचने के कारण होती है। ऐसा रक्त प्रवाह में गड़बड़ी के कारण होता है।

कुछ लोग सांसों की लय  ठीक नहीं कर पाते हैं। वहीं, कुछ लोगों को लगता है कि वे अपनी पूरी क्षमता से सांस नहीं ले पाते हैं।

10. पेट दर्द या सूजन

ल्यूकेमिया का फैलाव होने पर लीवर या स्प्लीन में सूजन आ जाती है जिससे बार-बार पेट दर्द (abdominal pain) होता है या फिर पसलियों के नीचे भारीपन महसूस होता है।

यहां तक कि कुछ रोगियों को कमर (lower back area ) में दर्द हो सकता है या मतली (nausea), उल्टी और आंत की गतिविधियों में बदलाव महसूस होता है।

हाल के वर्षों में ल्यूकेमिया के ट्रीटमेंट ने महत्वपूर्ण प्रगति की है। हालांकि उपचार की सफलता बहुत हद तक कैंसर का जल्द पता लगने पर निर्भर है

इसी कारण आपको ऊपर बताए गए लक्षणों पर बारीकी से नज़र रखनी चाहिए, चाहे वे किसी कम गंभीर समस्या के कारण ही क्यों न हुए हों।



  • Chennamadhavuni A, Lyengar V, Mukkamalla SKR, et al. Leukemia. [Updated 2022 Nov 23]. In: StatPearls [Internet]. Treasure Island (FL): StatPearls Publishing; 2022 Jan-. Available from: https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK560490/
  • Lu J, Zhang Y, Wang S, Bi Y, Huang T, Luo X, Cai YD. Analysis of Four Types of Leukemia Using Gene Ontology Term and Kyoto Encyclopedia of Genes and Genomes Pathway Enrichment Scores. Comb Chem High Throughput Screen. 2020;23(4):295-303. doi: 10.2174/1386207322666181231151900. PMID: 30599106.
  • Grunwald MR, McDonnell MH, Induru R, Gerber JM. Cutaneous manifestations in leukemia patients. Semin Oncol. 2016 Jun;43(3):359-65. doi: 10.1053/j.seminoncol.2016.02.020. Epub 2016 Feb 23. PMID: 27178689.
  • Bone and Joint Pain – Part 1. (2018). Leukaemia Care. Available in https://www.leukaemiacare.org.uk/support-and-information/latest-from-leukaemia-care/blog/bone-and-joint-pain-part-1/
  • Kubota H, Saida S, Kouzuki K, Hamabata T, Daifu T, Kato I, Umeda K, Hiramatsu H, Nishikomori R, Heike T, Okamoto T, Adachi S. [Pediatric acute lymphoblastic leukemia presenting with bone and joint pain]. Rinsho Ketsueki. 2018;59(2):167-173. Japanese. doi: 10.11406/rinketsu.59.167. PMID: 29515068.
  • Symptoms of chronic myeloid leukaemia (CML). (n.d.). Cancer Research UK. Available in https://www.cancerresearchuk.org/about-cancer/chronic-myeloid-leukaemia-cml/symptoms
  • Wambolt SR, Garza J. Another Emergent Cause of Headache. Cureus. 2018 May 14;10(5):e2623. doi: 10.7759/cureus.2623. PMID: 30027015; PMCID: PMC6044492.
  • Zhang G, Yang ZG, Bai J, Li Y, Xu HY, Long QH. Leukemias involving abdominal and pelvic lymph nodes: evaluation with contrast-enhanced MDCT. Abdom Imaging. 2014 Oct;39(5):1063-9. doi: 10.1007/s00261-014-0128-7. PMID: 24760322.
  • Clarke RT, Van den Bruel A, Bankhead C, Mitchell CD, Phillips B, Thompson MJ. Clinical presentation of childhood leukaemia: a systematic review and meta-analysis. Arch Dis Child. 2016 Oct;101(10):894-901. doi: 10.1136/archdischild-2016-311251. PMID: 27647842.
  • Blood cancer and fatigue. (n.d.). Blood Cancer UK. Available in https://bloodcancer.org.uk/support-for-you/living-well/fatigue/#:~:text=Whether%20you’re%20living%20with,you’re%20well%2Drested.
  • Shephard EA, Neal RD, Rose PW, Walter FM, Hamilton W. Symptoms of adult chronic and acute leukaemia before diagnosis: large primary care case-control studies using electronic records. Br J Gen Pract. 2016 Mar;66(644):e182-8. doi: 10.3399/bjgp16X683989. PMID: 26917658; PMCID: PMC4758497.
  • Giménez, María & Martínez, Ana & Hernández, María & Sánchez, Carlos. (2019). Gingivitis as a first symptom of acute myeloblastic leukemia. Revista Clínica de Medicina de Familia. 12. 32-35.
  • Nebgen DR, Rhodes HE, Hartman C, Munsell MF, Lu KH. Abnormal Uterine Bleeding as the Presenting Symptom of Hematologic Cancer. Obstet Gynecol. 2016 Aug;128(2):357-363. doi: 10.1097/AOG.0000000000001529. PMID: 27400009; PMCID: PMC4961605.
  • Robak E, Robak T. Skin lesions in chronic lymphocytic leukemia. Leuk Lymphoma. 2007 May;48(5):855-65. doi: 10.1080/10428190601137336. PMID: 17487727.
  • Silver, R. T., Utz, J. P., Frei, E., III, & McCullough, N. B. (1958). Fever, infection and host resistance in acute leukemia. In The American Journal of Medicine (Vol. 24, Issue 1, pp. 25–39). Elsevier BV. https://doi.org/10.1016/0002-9343(58)90359-0
  • Bodey GP, Rodriguez V, Chang HY, Narboni. Fever and infection in leukemic patients: a study of 494 consecutive patients. Cancer. 1978 Apr;41(4):1610-22. doi: 10.1002/1097-0142(197804)41:4<1610::aid-cncr2820410452>3.0.co;2-b. PMID: 346201.
  • Sidana, S., Mukherjee, S., Elson, P.J., Seastone, D.J., Nazha, A., Maggiotto, A.L., Ccrp, Schaub, M., Wenzell, C.M., Bcop, Advani, A.S., Kalaycio, M.E., & Sekeres, M.A. (2013). The Degree and Effect Of Weight Loss In Acute Myeloid Leukemia Patients Receiving Induction and Post-Remission Chemotherapy. Blood, 122, 3889-3889.
  • Shephard EA, Neal RD, Rose PW, Walter FM, Hamilton W. Symptoms of adult chronic and acute leukaemia before diagnosis: large primary care case-control studies using electronic records. Br J Gen Pract. 2016 Mar;66(644):e182-8. doi: 10.3399/bjgp16X683989. PMID: 26917658; PMCID: PMC4758497.
  • Kinsella S, Dudakov JA. When the Damage Is Done: Injury and Repair in Thymus Function. Front Immunol. 2020 Aug 12;11:1745. doi: 10.3389/fimmu.2020.01745. PMID: 32903477; PMCID: PMC7435010.
  • Di Grande A, Peirs S, Donovan PD, Van Trimpont M, Morscio J, Lintermans B, Reunes L, Vandamme N, Goossens S, Nguyen HA, Lavie A, Lock RB, Prehn JHM, Van Vlierberghe P, Ní Chonghaile T. The spleen as a sanctuary site for residual leukemic cells following ABT-199 monotherapy in ETP-ALL. Blood Adv. 2021 Apr 13;5(7):1963-1976. doi: 10.1182/bloodadvances.2021004177. PMID: 33830207; PMCID: PMC8045507.
  • Kreiniz N, Beyar Katz O, Polliack A, Tadmor T. The Clinical Spectrum of Hepatic Manifestations in Chronic Lymphocytic Leukemia. Clin Lymphoma Myeloma Leuk. 2017 Dec;17(12):863-869. doi: 10.1016/j.clml.2017.07.008. Epub 2017 Jul 23. PMID: 28803824.
  • Ebert EC, Hagspiel KD. Gastrointestinal manifestations of leukemia. J Gastroenterol Hepatol. 2012 Mar;27(3):458-63. doi: 10.1111/j.1440-1746.2011.06908.x. PMID: 21913980.

यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।