माइसेलर वाटर घर पर बनायें : यह आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा है

सुबह-सुबह अपनी त्वचा पर माइसेलर वाटर का इस्तेमाल कीजिए को नींद के दौरान हुए फालतू पसीने और टॉक्सिन को आपकी त्वचा से हटाता है। माइसेलर वाटर आपकी रोजाना की स्किन केयर का आदर्श और रिफ्रेशिंग पूरक है।
माइसेलर वाटर घर पर बनायें : यह आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा है

आखिरी अपडेट: 26 जून, 2019

क्या आपने अब तक माइसेलर वाटर के बारे में नहीं सुना है? यह हाल ही में आया सबसे नया कॉस्मैटिक प्रोडक्ट है। माइसेलर वाटर बड़ी जल्दी सौंदर्य और मेकअप रूटीन का जरूरी प्रोडक्ट बनता जा रहा है।

यदि आपने इसके बारे में नहीं सुना है तो कोई बात नहीं। इस पोस्ट में हम माइसेलर वाटर के बारे में तमाम जानकारी देने जा रहे हैं। इसे घर पर बनाने के लिए इन्हें जानना आपके लिए जरूरी है। यह नया डेली ट्रिक एक कमाल की चीज है। इससे आप आइने में और भी बेहतर दिखेंगी। हमें पूरा भरोसा है, माइसेलर वाटर आपको बहुत भाएगा क्योंकि यह आपकी त्वचा के लिए एक हैरतअंगेज नुस्खा है।

माइसेलर वाटर क्या है?
माइसेलर वाटर फेसियल क्लीन्ज

जहाँ तक त्वचा से मेकअप हटाने की बात है, शायद आपने सभी चीजों का इस्तेमाल कर लिया होगा,साबुन से लेकर फोम तक। पर क्या ऐसी कोई भी चीज हर तरह की मैल को हटा पाई है?

बेशक, हरदम कुछ न कुछ छूट जाता है। इसके अलावा, कभी-कभी ये प्रोडक्ट आपके चेहरे को ऐसा टेक्स्चर दे जाते हैं जो उतना ठीक नहीं है जितना आपने आशा की थी। तब मेकअप हटाने के लिए और त्वचा की पूरी देखभाल के लिए पानी से बेहतर और क्या हो सकता है? तो आइये उन अद्भुत चीजों के बारे में जानिए जिन्हें माइसेलर वाटर आपके लिए कर सकता है।

माइसेलर वाटर त्वचा को साफ, तरोताज़ा, टोन और मॉइस्चराइज करता है

  • यह प्रोडक्ट प्राकृतिक सामग्रियों से बना है। यह त्चचा से केवल मैल ही नहीं हटाता, चेहरे को स्निग्ध और मॉइस्चराइज भी करता है। दैनिक आधार पर इसके इस्तेमाल से लोगों को बहुत बढ़िया नतीजे मिल रहे हैं। इसलिए कई महिलाओं के लिए माइसेलर वाटर एक निहायत जरूरी संसाधन बन गया है।

आपको यह भी अच्छा लग सकता है : 6 बेहतरीन नेचुरल एक्सफोलिएंट

इसका इस्तेमाल कैसे करें?

  • बेहतरीन माइसेलर वाटर क्लीन्जिंग मिल्क जैसा क्रीमी या चिपचिपा नहीं होता। इसके बदले, यह बहुत हल्का और ताजगी देने वाला होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ आपको कॉटन पैड पर थोड़ा सा माइसेलर वाटर लगाकर इससे अपने पूरे चेहरे को पोछ कर साफ करने की जरूरत होती है।
  • ब्यूटी एक्सपर्ट सुबह उठते ही माइसेलर वाटर इस्तेमाल करने की सिफारिश करते हैं। इस तरह आप उस फालतू ऑयल को हटा देती हैं जो रात में त्वचा पर जमा हो गए थे। इससे आप अपनी त्वचा को दिन के मेकअप के लिए तैयार करती हैं।
  • किसी भी समय माइसेलर वाटर का इस्तेमाल करने के लिए इसे आप अपने बैग में भी रख सकती हैं। जैसे कि, आप जिम से निकल रही हों या वैसे भी, जब आप अपने चेहरे पर ताजगी और आराम का अनुभव करना चाहती हों। माइसेलर वाटर रात को सोने से पहले मेकअप हटाने के लिए भी बहुत ही वाजिब है। केवल कुछ बार डैब करते हुए आप त्वचा से मैल हटा सकती हैं। इसमें केवल कुछ सेकंड लगते हैं। यदि आप इसे अपने दैनिक स्किन केयर रूटीन में शामिल कर लें तो यह हैरतअंगेज काम करता है।

खुद अपना माइसेलर वाटर कैसे बनायें?

माइसेलर वाटर

सामग्री

आप आधा कप माइसेलर वाटर बनाने जा रही हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी।

  • 90 मिलिलीटर गुलाबजल : आप इसे बना-बनाया किसी भी स्पेशियलिटी या नेचुरल प्रोडक्ट की दुकान से खरीद सकती हैं। यदि आप इसे खुद बनाना जानती हैं, तो और भी बेहतर है। इसे ढूँढ़ पाना ज्यादा मुश्किल नहीं है और यह बिल्कुल सस्ता है।
  • 3 मिलीलीटर कैस्टर ऑयल : यह किसी भी स्पेशियलिटी या नेचुरल प्रोडक्ट की दुकान में आसानी से मिल जाएगा। आपको “सल्फेटेड” वैरायटी खरीदनी चाहिए क्योंकि यह माइसेलर वाटर के फायदों को बढ़ाता है। इसका कारण पानी में इसकी घुलनशीलता है। कैस्टर ऑयल असरदार है और इससे टॉपिकल एप्लिकेशन में सहूलियत होती है। वाटर प्रूफ मस्कारा जैसे सख्त कॉस्मेटिक्स को हटाने में भी इससे मदद मिलती है।
  • विटामिन E : हमने कई बार विटामिन E के फायदों के बारे में चर्चा की है। यह त्वचा, बालों और नाखूनों का पोषण और इनकी मरम्मत करते हुए बढ़ती उम्र की प्रक्रिया से जूझने में मदद करता है। इसलिए इसे किसी फार्मेसी से खरीद लेना अच्छा रहेगा। इस विटामन के जेल की एक बोतल खरीदें और कई तरह के एप्लिकेशन में इसका इस्तेमाल करें। इस रेसपी के लिए आपको इसकी सिर्फ 20 बूंदों की जरूरत है।
  • 5 मिलिलीटर रोजहिप एसेंशियल ऑयल : यह अद्भुत प्रोडक्ट है : रोजहिप ऑयल त्वचा की मरम्मत करता है और इसका इलाज करता है। यह त्वचा को हाइड्रेट और टोन करता है। इसे हमेशा घर में रखना एक अच्छी सोच है। यह कोई खास मंहगा नहीं है और बाकी सामग्रियाों की तरह इसका इस्तेमाल भी कई तरह के नुस्खों में किया जा सकता है।
  • अपना माइसेलर वाटर रखने के लिए एक 150 मिलिलीटर की काँच की बोतल खरीदें। यह बहुत व्यावहारिक और छोटी साइज की है जो आसानी से आपके हैंडबैग में समा जाएगी।

माइसेलर वाटर कैसे बनायें?

यह सबसे आसान भाग है। किसी काँच के पात्र में सारी सामग्रियों को सिर्फ मिला दीजिए। आपको केवल इतना ही करने की जरूरत है। कैस्टर ऑयल के कारण सारी सामग्रियाँ घुल जाएँगी। अगर इसें कुछ पीलापन आ जाता है तो चिंता मत कीजिए। यह तेल के कारण है और बिल्कुल सामान्य बात है।

आप माइसेलर वाटर में एक सुहावनी खुशबू भी महसूस करेंगी। दिन-ब-दिन यह आपकी ब्यूटी रूटीन का जरूरी हिस्सा बनता जाएगा। इसका इस्तेमाल इस तरह कीजिए :

  • कॉटन पैड पर कुछ बूंदे डालने से पहले बोतल को अच्छी तरह हिला लीजिए।
  • सुबह-सुबह मेकअप लगाने से पहले इसे अपने चेहरे पर लगाइए । फिर, बचा हुआ मेकअप और मैल हटाने के लिए इसे रात में लगाइए। मस्कारा, आँखों का मेकअप और इसके साथ-साथ लिपस्टिक हटाने के लिए यह बहुत उम्दा चीज है। आप किसी भी प्रोडक्ट के अवशेष से मुक्त हो जाएंँगी।
  • जब त्वचा थकी हुई या बहुत ज्यादा गर्म या मैली लग रही हो तो दिन के किसी भी समय इसका इस्तेमाल करें। आसानी से लगाने के लिए इसे किसी छोटी स्प्रे बोतल में भी अपने साथ रख सकती हैं – माइसेलर वाटर शानदार है!



यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।