7 नेचुरल ट्रिक जिनसे आप पा सकती हैं ज्यादा घनी भौहें
बहुत सी महिलाएँ ज्यादा घनी भौहें पाना चाहती हैं। दुर्भाग्यवश प्राकृतिक रूप से कइ लोगों को इनका वरदान नहीं मिल पाता है।
घनी भौहें दुनिया भर में बहुत पॉपुलर हो गई हैं। सिर्फ इसलिए नहीं कि इनसे चेहरा ज्यादा परिभाषित दिखाई दे सकता है, बल्कि इसलिए कि ये आपकी आँखों को निखारती हैं और उन्हें और भी आकर्षक बनाती हैं।
समस्या यह है, कि ठीक आपके सिर के बालों की तरह आपकी भौहों के बाल भी टॉक्सिन और सूरज की हानिकारक किरणों से सीधा सामना होने पर कमजोर होने लगते हैं।
नतीजा यह होता है कि मेकअप से उन्हें भरना कठिन हो जाता है। इसके अलावा आपकी आँखें हवा में मौजूद कणों से असुरक्षित रह सकती हैं।
सौभाग्यवश ज्यादा घनी भौहें पाने के लिए कुछ ऐसे नेचुरल ट्रिक भी हैं, जिनका आप नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकती हैं।
आज हम आपकी भौहें घनी करने के लिए और आपके ब्यूटी रूटीन में शामिल करने के लिए 7 बेहतरीन ट्रिक पर रोशनी डालेंगे।
1. घनी भौहें पाने के लिए एलोवेरा
ऐलोवेरा जेल एक ऐसा नेचुरल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट है जो बालों को मजबूत बनाने और उन्हें ज्यादा घना दिखाने में मदद करता है।
यह एंटीऑक्सिडेन्ट और हाइड्रेटिंग पदार्थों से भरपूर है। नियमित इस्तेमाल करने पर यह बालों का पोषण करता है। यह उन्हें झड़ने से भी रोकता है।
इसे कैसे इस्तेमाल करें?
- एलोवेरा की थोड़ी सी मात्रा ले लीजिए और रात को सोने से पहले अपनी भौहों पर मलिए।
- रात भर इसे सोखने के लिए छोड़ दीजिए और सुबह धो लीजिए।
- इसे रोजाना लगाइए।
इसे भी पढ़िए : 5 गुण ऐलोवेरा के, जो इसे घर में रखने लायक बनाते हैं
2. नारियल तेल ज्यादा घनी भौहें पाने के लिए
ऑर्गनिक नारियल तेल में मीडियम चेन फैटी एसिड, विटामिन E और एसेंशियल मिनरल मौजूद हैं जो बालों की अच्छी ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।
प्रतिदिन इसे लगाने पर यह बालों को ज्यादा झड़ने से रोकता है। बालों के घनेपन पर इसका अनूठा असर होता है।
इसे कैसे इस्तेमाल करें?
- अपनी उंगलियों की पोरों से अपनी भौहों पर थोड़े नारियल तेल से मालिश कीजिए।
- इसे रात भर काम करने दीजिये।
- हर रात सोने से पहले इसे दोहराइए।
3. एल्मॉन्ड मिल्क, घनी भौहें पाने के लिए
इसमें एसेंशियल फैटी एसिड, विटामिन E और मिनरल्स की भरपूर मौजूदगी के कारण एल्मॉन्ड मिल्क भौहों का घनापन बढ़ाने के लिए बहुत बढ़िया समाधान है।
एल्मॉन्ड मिल्क के पोषक तत्त्व आसानी से त्वचा कूपों (follicles) में समा जाते हैं। इससे बालों की अच्छी बढ़त को उकसाव मिलता है।
इसे कैसे इस्तेमाल करें?
- ठंढे एल्मॉन्ड मिल्क में रुई का फाहा गीला कर लीजिए और इसे कई मिनट तक अपनी भौहों पर मलिए।
- बिना धोए इसे रात भर ऐसे ही रहने दीजिए। पूरी प्रक्रिया रोज दोहराइए।
4. लहसुन
लहसुन में मौजूद सल्फर कम्पाउंड आपकी भौहें बढ़ाने का काम करते हैं। इनसे भौहें ज्यादा भरी-भरी और घनी होती हैं।
हालांकि इसकी बहुत अच्छी नहीं होती। फिर भी, यदि आप ज्यादा घनी भौहें पाना चाहती हैं, तो यह नियमित रूप से लगाने लायक है।
इसे कैसे इस्तेमाल करें?
- लहसुन की एक फली खरल और मूसल से या गार्लिक प्रेस से पीस लीजिए और इस पेस्ट को अपनी भौहों पर लगाइए।
- सावधानी बरतिए कि कहीं यह आपकी आँखों में न चला जाए। इससे जलन हो सकती है।
- इसे 30 मिनट के लिए रहने दीजिए और फिर धो लीजिए।
- सप्ताह में कम से कम तीन बार इसका इस्तेमाल कीजिए।
5. रोजमेरी ऑयल
रोजमेरी ऑयल में मौजूद पोषक तत्व बालों के कूपों द्वारा आसानी से सोख लिए जाते हैं। ये बालों का झड़ना रोकते हैं और स्वाभाविक रूप से बालों की बढ़त को उकसाते हैं।
यह भौहों के लिए कोमल है और धूप और वातावरण के टॉक्सिन का खराब असर कम करने के लिए असरदार है।
इसे कैसे इस्तेमाल करें?
- रोजमेरी ऑयल में एक मस्कारा ब्रश डुबो लीजिए और फिर 5 मिनट के लिए अपनी भौहों को ब्रश कीजिए।
- इसे स्वाभाविक रूप से सोखने दीजिए और दिन में दो बार दोहराइए।
इस लेख की जाँच करें : पतली आईब्रोज़ से निपटने का घरेलू नुस्खा
6. कैस्टर ऑयल
कैस्टर ऑयल में विटामिन E, एसेंशियल फैटी एसिड और मिनरल्स मौजूद हैं जो ज्यादा घनी और स्वस्थ भौहें पाने में आपकी मदद करेंगे।
यह तेल एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है, जो आपकी भौहों के बालों को मजबूत बनाने और उन्हें झड़ने से रोकने में मदद करता है।
इसे कैसे इस्तेमाल करें?
- कैस्टर ऑयल में रुई का फाहा या मस्कारा ब्रश डुबो लीजिए और इसे अपनी भौहों पर लगाइए।
- विकल्प के रूप में आप इसे अपनी उंगलियों की पोरों से अपनी भौहों पर मलिए।
- इसे हर रात दोहराइए और बिना धोए रहने दीजिए।
7. विटामिन E ऑयल
विटामिन E ऑयल एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर है। ये रोमकूपों की सिर्फ सुरक्षा ही नहीं करते, बल्कि इनका पोषण करते हुए भौहों के बालों को बढ़ने के लिए उकसाते भी हैं।
इसे कैसे इस्तेमाल करें?
- विटामिन E का एक कैप्सूल तोड़कर खोल लीजिए और अपनी उंगलियों की पोरों से इसे भौहों पर लगाइए।
- सोने से पहले हर रात इस्तेमाल कीजिए।
क्या आप अपनी भौहों को सुंदर बनाने के लिए तैयार हैं? इन प्राकृतिक नुस्खों में से किसी को भी आजमाएँ। आप देखेंगे कि केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किए बिना आप ज्यादा घनी भौहें पा सकती हैं।
इन नुस्खों में सिर्फ किसी एक को चुनें। प्रतिकूल रिएक्शन्स से बचने के लिए उन्हें मिलाने की कोशिश मत कीजिए।
- Gandelman, M. (2005). A technique for reconstruction of eyebrows and eyelashes. Seminars in Plastic Surgery 19(2), 153-158
ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2884700/ - Skin conditions. (2016, September 23)
nccih.nih.gov/health/skin-condition - Final report on the safety assessment of Ricinus communis (castor) seed oil, hydrogenated castor oil, glyceryl ricinoleate, glyceryl ricinoleate se, ricinoleic acid, potassium ricinoleate, sodium ricinoleate, zinc ricinoleate, cetyl ricinoleate, ethyl ricinoleate, glycol ricinoleate, isopropyl ricinoleate, methyl ricinoleate, and octyldodecyl ricinoleate1. (2007). DOI:
10.1080/10915810701663150 - Velez N, et al. (2007). Eyebrow loss: Clinical review.
ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/18039016 - Miniaci MC, et al. (2016). Cysteine prevents the reduction in keratin synthesis induced by iron deficiency in human keratinocytes.
ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/26212225 - Effect of mineral oil, sunflower oil, and coconut oil on prevention of hair damage (2003). Rele AS, Mohile RB.
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/12715094