5 आश्चर्यजनक मास्क से पायें ब्लैक हेड्स मुक्त त्वचा

क्या आप खूबसूरत ब्लैक हेड्स मुक्त स्किन चाहती हैं? इसके लिए कुछ आश्चर्यजनक मास्क के बारे में यहाँ पढ़ें।
5 आश्चर्यजनक मास्क से पायें ब्लैक हेड्स मुक्त त्वचा

आखिरी अपडेट: 26 जून, 2019

रोजाना किसी उपयुक्त मास्क से चेहरा धोने के अलावा ब्लैक हेड्स और त्वचा से दूसरे दाग-धब्बे मिटाने के लिए आप इन प्राकृतिक मास्क का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

ब्लैक हेड्स त्वचा की एक आम समस्या हैं। इनकी पहचान काले धब्बे नुमा इनकी शक्ल से की जाती है, विशेष रूप से आपके चेहरे के ‘टी ज़ोन’ (ललाट, नाक और ठुड्डी) में।

आपके रोम-छिद्र (pores) जब अत्यधिक तेल वाले उत्पाद, धूलकण और मृत कोशिकाओं के कारण बंद हो जाते हैं तब त्वचा पर कील की तरह ये ब्लैक हेड्स (blackheads) उभर आते हैं।

एक बार अगर बंद हो जाए, तो त्वचा से निकलने वाला प्राकृतिक तेल इसकी सतह पर नहीं फैल पाता है। जैसे-जैसे दिन बीतते हैं वे जगहें सख्त और काली होती जाती हैं, ऑक्सीजन का बहाव रुक जाता है।

यह स्थिति आपके स्वास्थ्य को कोई हानि नहीं पहुंचाती। बस इसकी उपस्थिति से परेशानी होती है। क्योंकि त्वचा तैलीय और धब्बेदार दिखती है।

कुछ मामलों में हार्मोन में बदलाव की विशेष स्थिति का संकेत मिलता है, विशेष रूप से एण्ड्रोजन की गतिविधि (androgen activity) का।

संयोग से, त्वचा को बिना क्षति पहुंचाए या किसी मंहगे इलाज के बिना, ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाने के लिए कई प्राकृतिक उपाय हैं।

हम आपको घर में तैयार किये जाने योग्य कुछ मास्क के बारे में बताना चाहेंगे। अगर इनका प्रयोग नियमित किया जाए तो ये त्वचा को गहराई तक साफ करके इस समस्या में फायदा पहुंचाते हैं।

1. अनन्नास शहद मास्क (Pineapple honey mask)

ब्लैक हेड्स मुक्त त्वचा : शहद अन्ननास मास्क

अनन्नास और शहद के मिश्रण द्वारा ताज़गी और साफ़-सुथरे इलाज का परिणाम है खीझ भरे ब्लैक हेड्स को अलविदा कहना।

ये सामग्रियां ज्यादा रूखापन पैदा किये बिना या अन्य अनचाहे साइड इफेक्ट के बिना त्वचा की स्वाभाविक पी एच को नियंत्रित करती हैं।

इस मास्क में ध्यान देने वाली बात यह है कि अन्य विशेषताओं की तरह यह असामयिक बुढ़ापे को भी रोकता है। इसके लिए हम इसके शानदार एंटीऑक्सिडेंट्स गुण को सलाम कर सकते हैं।

सामग्री

  • अनन्नास का एक टुकड़ा
  • दो बड़े चम्मच शहद (50 ग्राम)

तैयार करने की विधि

  • सभी सामग्रियों को मिक्सी में डाल दें और लसीला हो जाने तक मिक्स करें।
  • प्रभावित जगहों पर लगा दें और तकरीबन 15-20 मिनट तक छोड़ दें
  • इसके बाद धो लें। यह क्रिया सप्ताह में 2 से 3 बार दोहराएं।

2. जिलेटिन मिल्क मास्क

जिलेटिन पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसका प्रयोग जब आप त्वचा की सतह पर करती हैं तब यह मैल के कारण बंद रोम छिद्रों को साफ कर देता है।

जिलेटिन को थोड़े से दूध के साथ घोल लें। इससे तैयार हुआ मास्क ब्लैक हेड्स और त्वचा पर एकत्रित मृत कोशिकाओं को खत्म करता है।

सामग्री

  • एक बड़ा चम्मच सुगंधहीन जिलेटिन (7 ग्राम)
  • 6 बड़े चम्मच दूध (60 मिली लीटर)

तैयार करने की विधि

  • जिलेटिन को दूध में भिगो लें और गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
  • इसे 10 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रखें। फिर एक बार जब पर्याप्त ठंडा हो जाए, तो इसे ब्लैक हेड्स से प्रभावित स्थान पर लगा दें।
  • 15 मिनट तक सूखने के बाद सावधानी से हटा दें।
  • गरम पानी से धो लें। ऐसा सप्ताह में तीन बार करें

3. टमाटर एलोवेरा मास्क

ब्लैक हेड्स मुक्त त्वचा : टमाटर एलोवेरा मास्क

घरेलू इलाज के दौरान टमाटर का एंटीऑक्सिडेंट और एलोवेरा की हाइड्रेटिंग क्षमता एकसाथ मिलकर आपकी त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं।

सामग्री

  • एक पका हुआ टमाटर
  • दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल (30 ग्राम)

तैयार करने की विधि :

  • सारी सामग्रियों को मिक्सर में डाल कर अच्छी तरह पीस लें।
  • इसे पूरे चेहरे पर लगा कर 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें
  • फिर गर्म पानी से धो लें। इसका इस्तेमाल एक-एक दिन छोड़कर करें

4. अंडे की सफेदी और चिकनी मिट्टी का मास्क (Egg white clay mask)

अंडे की सफेदी और चिकनी मिट्टी इन दोनों में ही परत उतारने वाला एक्सफिलियेटिंग गुण होता है। इसके कारण ये आपकी त्वचा के भीतर तक जाकर ब्लैक हेड्स और हर प्रकार की नुक्स को खत्म कर सकते हैं।

सामग्री

  • एक एग वाइट
  • 2 बड़े चम्मच चिकनी मिट्टी (24 ग्राम)

तैयार करने की विधि

  • अंडे की सफेदी निकाल लें और दो चम्मच शहद के साथ अछे से फेंट लें
  • इस मिश्रण को अपने चेहरे के तैलीय हिस्से में लगाएं, खासतौर से जहां ब्लैक हेड्स हों।
  • फिर 30 मिनट के बाद गर्म पानी से साफ कर लें।
  • इस नियम को सप्ताह में तीन बार दोहराएं।

5. दालचीनी शहद मास्क (Cinnamon honey mask)

  1. ब्लैक हेड्स मुक्त त्वचा : दालचीनी शहद मास्क

दालचीनी और शहद मिलकर हाइड्रेटिंग और पुनरोद्धारक प्रोडक्ट तैयार करते हैं। यह आपकी त्वचा की रक्षा करता है और मुंहासे तथा ब्लैक हेड्स को कम कर देता है।

दोनों ही सामग्रियां एंटीऑक्सिडेंट्स और एक्टिव कम्पाउंड से समृद्ध हैं। इनके नियमित उपयोग से कोशिकाओं की असामयिक निष्क्रियता रुकती है।

सामग्री

  • एक बड़ा चम्मच दालचीनी (5 ग्राम)
  • दो बड़े चम्मच शहद (50 ग्राम)

तैयार करने की विधि

  • एक चाय चम्मच दालचीनी को दो बड़े चम्मच शहद के साथ मिला कर अपनी त्वचा पर लेप करें।
  • तकरीबन 30 मिनट तक सूखने के बाद धो लें।
  • हर दूसरे दिन सोने से पहले लगाएं

क्या आप हेल्दी स्किन चाहती हैं? इन नेचुरल मास्क का प्रयोग करें और दुखदाई ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाएं।




यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।