एलो वेरा जेल को रखने का सबसे बेहतरीन तरीका

घर में लगे एलो वेरा के पौधे से उसका जेल निकालते वक़्त हमारे सामने आने वाली सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक होती है अतिरिक्त जेल को ठीक से रखने की चुनौती। क्या आप जानते हैं कि उसकी उपचारात्मक खूबियों से हाथ धोए बगैर भी आप उसे स्टोर कर सकते हैं?
एलो वेरा जेल को रखने का सबसे बेहतरीन तरीका

आखिरी अपडेट: 07 सितंबर, 2018

हाल ही के दशकों में वैकल्पिक चिकित्सा और सौन्दर्य में उसकी उपयोगिता खोजे जाने से एलो वेरा का पौधा बहुत लोकप्रिय हो गया है।

इसकी पत्तियों में मौजूद जेल के आवश्यक पोषक तत्व आपके अंदरूनी और बाहरी स्वास्थ्य, दोनों ही के लिए फायदेमंद होते हैं।

दरअसल दवाइयों और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की कई कंपनियां एलो वेरा के एक्सट्रेक्ट (अर्क) को अपने-अपने उत्पादों में किसी सक्रिय सामग्री की तरह इस्तेमाल कर रही हैं। फिर भी ज़्यादातर लोग उसके प्राकृतिक रूप में ही उसका इस्तेमाल करना पसंद करते हैं क्योंकि ऐसा करने से उसके अधिकाँश गुणों का लाभ उठाया जा सकता है।

लेकिन ऐसा करने में सबसे बड़ी कठिनाई यह है कि हम एक ही बार में पौधे से निकाले गए सारे एलो वेरा जेल का इस्तेमाल नहीं कर पाते, जिसकी वजह से जेल की एक बड़ी मात्रा बर्बाद चली जाती है।

खुशकिस्मती से, एलो वेरा जेल को रखकर उसका लंबे समय तक प्रयोग करने की कई तरकीबें हैं।

आज ऐसी ही कुछ तरकीबों को हम आपके साथ साझा करना चाहेंगे ताकि अगली बार इस पौधे की ज़रुरत पड़ने पर वे आपके काम आ सकें। तैयार हो जाइए!

शहद परिरक्षण (प्रिजर्वेशन) वाला तरीका

शहद की मदद से एलो वेरा जेल को स्टोर करें

प्राकृतिक शुगर की अपनी उच्च मात्रा की बदौलत शहद कभी न खराब होने वाली गिनी-चुनी चीज़ों में से एक होती है। मुरब्बे या सिरप में रखे गए फलों की ही तरह, शहद में पानी की कम मात्रा भी उसकी लंबी शेल्फ लाइफ की एक और वजह होती है।

एलो और उसके गुणों से मिलती-जुलती शहद की खूबियों की बदौलत आप एलो वेरा को रखने के लिए बेझिझक शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: वेरीकोस वेंस के ट्रीटमेंट के लिए बनाएँ नीबू और लहसुन का मलहम

आपको क्या करना चाहिए?

  • एलो वेरा की पत्ती से जेल निकाल लेने के बाद उस धोकर उसी पत्ती से निकले पीले रंग के एक तरल को हटा दें।
  • जेल को बराबर मात्रा में शहद में घोल दें।
  • इस मिश्रण का इस्तेमाल स्मूदी, चाय और फेस मास्क, इत्यादि बनाने में करें।

 एलो वेरा जेल को फ्रीज़र में रखें

एलो वेरा जेल को फ्रीज़र में रखें

एलो वेरा जेल को जमाना उसे लंबे समय तक इस्तेमाल-योग्य बनाए रखने का एक और तरीका है।

जेल के अधिकाँश सक्रिय लाभों को बरक़रार रखते हुए आप एक कमाल के प्राकृतिक फर्स्ट ऐड के रूप में भी उसका फायदा उठा सकते हैं।

आपको क्या करना चाहिए?

  • सबसे पहले तो आपको अपने पसंदीदा पत्ते का आकार चुनना होगा।
  • फिर उसके काँटों से बचते हुए किसी धारदार चाक़ू से उसकी बाहरी खाल को काट दें।
  • किसी चम्मच की मदद से पत्ते के अंदर मौजूद चिपचिपी लुगदी को बाहर निकालकर किसी आइस ट्रे में डाल दें।
  • तरल को आइस क्यूब का आकार देने के लिए आप अपनी उँगलियों का सहारा ले सकते हैं।
  • ट्रे को फ्रीज़र में रख दें व अपनी आवश्यकतानुसार एलो निकालते रहें।

तरकीबें

  • एलो वेरा जेल को लंबे वक़्त तक रखकर उसे और भी प्रभावशाली बनाने के लिए अपनी आइस ट्रे में आधे नींबू का रस डाल दें। हर क्यूब में कुछेक बूँदें डालना पर्याप्त होगा।
  • जेल का इस्तेमाल अगर आप अपनी त्वचा, नाखूनों व बालों में करने वाले हैं तो लुगदी में आप विटामिन ई की कैप्सूल भी डाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: गुलाब जल से कैसे घटाएँ झुर्रियाँ

एलो वेरा जेल को विटामिन सी के साथ रखें

एलो वेरा जेल और विटामिन सी

एलो वेरा जेल में विटामिन सी डाल देने से आप उसे एक महीने से भी ऊपर तक अपने फ्रिज में रख सकते हैं।

सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस तरकीब से एलो वेरा के प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट और पुनरुत्पादक (रीजेनेरेटिव) प्रभावों में सुधार आ जाता है।

आपको क्या करना चाहिए?

  • एलो वेरा की पत्ती को दोनों तरफ़ से काट लें: सिरे को भी और काँटों को भी।
  • उसे 24 घंटे तक पानी में भिगोए रखें। इस दौरान पानी को दो बार बदलें।
  • इस प्रक्रिया से एलोइन नामक पीले रंग की राल, जो त्वचा के लिए ज़हरीली व कष्टदायक हो सकती है, हट जाती है।
  • किसी चम्मच से जेल को निकाल लें।
  • जेल को विटामिन सी की गोली और एक चम्मच गेहूं भ्रूण तेल (वीट जर्म ऑइल) समेत किसी ब्लेंडर में डाल दें।
  • इन सभी चीज़ों को कुछ सेकंड के लिए ब्लेंड कर उस जूस को कांच के जार में डाल दें।
  • पहले-पहले तो आपको तरल के ऊपर एक झागदार परत दिखाई देगी, लेकिन कुछ दिनों बाद वह गायब हो जाएगी।
  • इस जार को ढंककर इसे फ्रिज में रख दें।
  • अपने पसंदीदा उपाय के अनुसार थोड़ी-थोड़ी मात्रा में जार से तरल निकालते रहें।

जैसाकि आप देख सकते हैं, इन आसान-सी प्रक्रियाओं से फिलहाल फालतू पड़े एलो वेरा जेल को आगे के लिए आसानी से उपयोग-योग्य रखा जा सकता है

आज ही अपने एलो को बचाना शुरू कर इस पौधे के शानदार फायदों को व्यर्थ न जाने दें।


यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।