नाली और पाइप की दुर्गंध से छुटकारा पाने की आसान नेचुरल ट्रिक
रसोई या बाथरूम की नाली और पाइप की दुर्गंध हमारे घर की सबसे आम समस्याओं में से एक है।
सिंक का इस्तेमाल आप दिन में कितनी भी बार करें, हमारे घर की पाइप फफूंद और बदबू का सबब बन सकती है, ख़ासकर गर्मी या बरसात के मौसम में।
नाली और पाइप से आने वाली बदबू को दबाने में एयर फ्रेशनर या स्प्रे कारगर हो सकते हैं, लेकिन कुछ ही देर के लिए। इसका कोई स्थाई उपाय न होने के कारण बदबू जल्दी ही लौट आती है।
बाज़ार में ऐसे कई केमिकल हैं, जो आपकी घर की नालियों को खोलकर आपको अनचाही दुर्गंध से छुटकारा दिला सकते हैं।
लेकिन इनके साथ समस्या यह है कि केमिकल प्रोडक्ट आपके और पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक और नुकसानदेह होते हैं।
खुशकिस्मती से नेचुरल और सस्ते घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके भी आप वही नतीजे पा सकते हैं।
यहाँ हम उस भयानक बदबू को अलविदा कहने के ऐसे ही एक आसान नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको इसे ज़रूर आज़मा लेना चाहिए!
नाली और पाइप की दुर्गंध का कारण क्या है?
इसके पहले कि हम बताएं, नाली और पाइप की दुर्गंध से निजात पाने के लिए आप घर में ही क्लीनर कैसे बनायेंगे, आपको यह समझना चाहिए कि आखिर यह दुर्गंध आती क्यों है और आप भविष्य में इससे कैसे बच सकते हैं।
अधिकाँश मामलों में हमारे वॉश बेसिन से आने वाली बदबू का कारण हमारी रोज़मर्रा की आदतें होती हैं। इनपर हम शायद ही कभी ध्यान देते हैं।
डिटर्जेंट और साबुन
डिटर्जेंट और साबुन के नियमित प्रयोग से सिंक में ऐसे रासायनिक अवशेष रह जाते हैं, जो धीरे-धीरे उसकी पाइप में जमा होते जाते हैं। इन अवशेषों के सड़ने से बदबू पैदा हो जाती है।
हालांकि इस स्थिति से बचना थोड़ा मुश्किल ज़रूर होता है, अच्छी गुणवत्ता वाले साबुन और डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर आप इस संभावना को कम ज़रूर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: 5 सफाई की आदतें जो आपके घर को रखेंगी खुशनुमा
जमा हुआ पानी
पाइप के कुछ हिस्सों में पानी पड़े-पड़े बैक्टीरिया और फफूंद को फलने-फूलने का पूरा मौका देता है।
हालांकि इस परेशानी से बचना लगभग नामुमकिन है, लेकिन घर की नालियों और पाइप की नियमित रूप से सफाई कर बैक्टीरिया को फैलने से रोकने वाला काम तो आप कर ही सकते हैं।
पाइप को सील करना
जैसे-जैसे वक़्त बीतता है, नमी और फफूंद आपके घर के नलों और टॉयलेट वाली पाइप को खराब करती जाती हैं।
इसका नतीजा एक भयानक बदबू होती है, जो बैक्टीरिया के विकसित होने के साथ-साथ और भी बदबूदार होती जाती है।
कुछ पुरानी पाइप न सिर्फ़ आसानी से खराब हो जाती हैं बल्कि यीस्ट और बैक्टीरिया के विकास के लिए एक आदर्श प्रजनन स्थल भी होती हैं।
जमे हुए पानी और टूटे-फूटे हिस्सों की एक परत बनकर आपके घर की पाइप को पूरी तरह से बंद भी कर सकती है।
खाने के टुकड़े
सावधान रहें! गलती से नाली में चले जाने वाले खाने के बचे-खुचे टुकड़े दुर्गंध पैदा होने और पाइप के बंद होने का बड़ा कारण बनते हैं।
प्लेट से गिरने वाले इन छोटे-छोटे टुकड़ों को नाली में जाने से रोकने के लिए आवश्यक है कि किसी ड्रेन ट्रैप का इस्तेमाल किया जाए।
नाली और पाइप की दुर्गंध से छुटकारा पाने का उपाय
अब जब आप अपने घर की नाली और पाइप की दुर्गंध के कारणों को जान चुके हैं, प्राकृतिक रूप से उनकी सफाई करने की कुछ तरकीबें हम यहाँ बताना चाहेंगे।
आपको बस बेकिंग सोडा और सफ़ेद सिरके की ज़रूरत है। ये दोनों ईको-फ्रेंडली चीज़ें फफूंद को ख़त्म करेंगी, तैलीय जमावट से छुटकारा दिलाएंगी और दुर्गंध पैदा करने वाले तत्वों को साफ़ कर देंगी।
सामग्री
- आधा कप बेकिंग सोडा (100 ग्राम)
- एक कप सफ़ेद सिरका (200 मिलीलीटर)
- आधा लीटर गर्म पानी
आपको क्या करना चाहिए?
- सबसे पहले तो पानी को उबाल लें।
- जैसे ही वह उबलने लगे, उसमें सफ़ेद सिरका डालकर उसे अच्छी तरह से घोलें।
- उसी दौरान घर की गंदी नाली में बेकिंग सोडा डाल दें।
- गर्म पानी और सिरके के मिश्रण को नाली में डाल दें, जहाँ वह बेकिंग सोडा से मिल जाएगा।
- आपको तुरंत ही एक बुदबुदाने वाली प्रतिक्रिया दिखाई देगी, जो बिल्कुल सामान्य है।
- नाली को ढककर यह सुनिश्चित करें कि कम से कम एक घंटे तक पानी या कोई और चीज़ उसके अंदर न जाए।
- बेहतरीन नतीजे पाने के लिए अगर मुमकिन हो तो इस मिश्रण को पूरी रात अपना काम करने दें।
दुर्गंध से दूरी बनाई रखने के लिए इस प्रक्रिया को हफ्ते में कम से कम एक बार दोहराएं।
कुल मिलाकर, बहुत ही कम खर्चे में भी आप अपनी पाइप और नालियों को साफ़-सुथरा और दुर्गंध-मुक्त बनाए रख सकते हैं। ऐसा करने से आप पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले खतरनाक केमिकल प्रोडक्ट के इस्तेमाल से भी बच जाएंगे।
यह आपकी रुचि हो सकती है ...