कपड़ों की दुर्गंध प्राकृतिक तरीकों से कैसे हटाएँ

क्या आपके कपड़ों से नमी या बासीपन की गंध आती है? ये आसान घरेलू नुस्खे इन्हें हटाने में मदद कर सकते हैं। आपके कपड़ों को सभी तरह की दुर्गंध और दाग-धब्बों से मुक्त करने के अलावा ये प्राकृतिक घोल उन्हें मुलायम बनाने में भी मदद कर सकते हैं।
कपड़ों की दुर्गंध प्राकृतिक तरीकों से कैसे हटाएँ

आखिरी अपडेट: 21 जून, 2019

चाहे वह पसीने के कारण हो या बहुत दिनों तक पड़े रहने के कारण हो, कपड़ों में दुर्गंध का घर बन जाने की प्रवृत्ति होती है। सामान्य तरीके से धोकर कपड़ों की दुर्गंध छुड़ाना कठिन हो सकता है।

अलमारी में मोल्ड का बनना, दुर्गंध भरे वातावरण में इसे रखा जाना या सिर्फ नियमित शारीरिक गंध भी इस बदबू का कारण हो सकती है।

आप पहले से ही जानते होंगे, कपड़ों की दुर्गंध तुरंत हटाने का उपाय खुशबूदार स्प्रे या दूसरे केमिकल का इस्तेमाल करना है जो इनकी परतों में घुस जाते हैं।

फिर भी ये विकल्प हानिकारक हो सकते हैं। सिर्फ पर्यावरण के लिए ही नहीं बल्कि आपकी सेहत के लिए भी।

प्राकृतिक तरीकों से कपड़ों की दुर्गंध हटाने के सबसे उम्दा उपाय

अच्छी खबर यह है कि प्राकृतिक सामग्रियों से बने कई तरह के घरेलू तरीके हैं।  ये बिना किसी नुकसान के कपड़ों की दुर्गंध दूर करने में मदद कर सकते हैं

आज हम 6 आसान एनवायरनमेंट-फ्रेंडली ट्रिक बताना चाहते हैं। ये ट्रिक आपकी सेहत को नुकसान पहुँचाए बिना आपके कपड़ों की दुर्गंध दूर करने में आपकी मदद कर सकती हैं।

1.व्हाइट विनेगर (White Vinegar)

कपड़ों की दुर्गंध : व्हाइट विनेगर (White Vinegar)

बात जब घर के देखभाल की हो, तो व्हाइट विनेगर के अनगिनत उपयोग हैं। यह लांड्री के लिए भी बढ़िया विकल्प है।

सबसे पहले, बात एसिडिक कंपाउंड की जो खराब गंध, गंदगी और खाद्यों के दाग-धब्बे दूर करने में मदद करते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि ये कपड़े मुलायम करने के भी लिए बढ़िया विकल्प हैं। ये कपड़ों को अच्छा और मुलायम बनाते हैं।

इसका इस्तेमाल कैसे करें

  • आधा कप व्हाइट विनेगर वाशिंग मशीन में उड़ेल दीजिए, ठीक वैसे ही जैसे आप फैब्रिक सॉफ्टनर के साथ करते हैं।
  • बहुत तेज दुर्गंध के लिए धोने के पानी में विनेगर मिलाइए और कपड़ों को 20 मिनट के लिए उसमें भिगो कर रखिए

2. ठंडी हवा (Cold Air)

फ्रिज की तरह ठंडी हवा भी मोल्ड की दुर्गंध से निपटने का बढ़िया उपाय है जो आपके कपड़ों पर धावा बोलते हैं।

इसका इस्तेमाल कैसे करें

  • पहले एक  एयरटाइट बैग लेकर उसमें कपड़े डाल दीजिए। फिर उस बैग को कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दीजिए
  • अंत में कपड़े निकाल लीजिए, उन्हें खंगाल लीजिए और हवा में सुखा लीजिए।

जब वे निकलेंगे तो उनमें कोई भी बासी दुर्गंध नहीं रहेगी।

3. बेकिंग सोडा (Baking Soda)

कपड़ों की दुर्गंध : बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा सफाई के लिए सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली प्राकृतिक सामग्रियों में से एक है।  यह इतना अच्छा सोख्ता है, कि यह कपड़े की दुर्गंध या दाग-धब्बे पैदा करने वाले पदार्थों को हटाता है।

इसे सीधे कपड़ों पर लगा देने पर यह पसीने के दाग-धब्बों को मिटाता है। इसमें सफेदी लाने वाला असर भी होता है। इस तरह कपड़े बिलकुल स्वच्छ दिखते हैं

इसके अलावा यह रंगीन कपड़ों में चमक ला देता है। यह नाजुक कपड़ों पर इस्तेमाल करने योग्य है।

इसका इस्तेमाल कैसे करें

  • आप जिन कपड़ों की सफाई करना चाहते हैं उन पर बेकिंग सोडा छिड़किए। 20 मिनट तक वैसे ही रहने दीजिए और फिर ब्रश से हटा दीजिए।
  • विकल्प के रूप में मोल्ड की दुर्गंध सोखने के लिए अपने दराज और अलमारियों में थोड़ा बेकिंग सोडा रख दीजिए।

4. टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil)

इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों के लिए टी ट्री ऑयल को बहुत अहमियत दी जाती है। आपके स्वास्थ्य में सुधार करने के साथ-साथ यह आपके घर की पूरी तरह सफाई करता है।

जहाँ तक कपड़ों की दुर्गंध हटाने का सवाल है, टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल दुर्गंध को बेअसर करने के लिए किया जाता है। इसकी हल्की खुशबू नमी के कारण होने वाली दुर्गंध से छुटकारा दिलाती है।

इसका इस्तेमाल कैसे करें

  • किसी स्प्रे बोतल में पानी में थोड़ा सा टी ट्री ऑयल डाल दीजिए और इसे अपने कपड़ों पर स्प्रे कीजिए।
  • टी ट्री ऑयल के कारगर होने के लिए एक घंटे इंतजार कीजिए
  • अंत में, जाँच कर लीजिए कि कपड़ों की दुर्गंध चली गई है या नहीं। यदि नहीं गई है, तो कपड़ों को कुछ और समय के लिए वैसे ही रहने दीजिए।

इसे भी पढ़ें : नींबू और दूसरे प्राकृतिक सफाई उत्पादों का इस्तेमाल कैसे करें

5. नींबू का जूस (Lemon Juice)

कपड़ों की दुर्गंध नींबू जूस

ताजा निचोड़ा गया नींबू का रस एक प्राकृतिक सामग्री है जो पसीने के दाग-धब्बे और दुर्गंध को हटाने का काम कर सकता है।

इसका साइट्रिक एसिड आसानी से कपडों में प्रवेश कर जाता है और उन पदार्थों को हटाता है जो दुर्गंध की जड़ हैं।

इसका इस्तेमाल कैसे करें

  • नींबू का जूस 2 लीटर पानी में डाइल्यूट कीजिए और इसमें कपड़ों को 30 से 40 मिनट तक भिगो कर रख दीजिए।
  • फिर हमेशा की तरह इन्हें खंगाल कर हवा में सुखा लीजिए।

6. संतरे का छिलका

संतरे के छिलके से साइट्रस सुगंध आती है जो पसीने, मोल्ड और अवशिष्ट खाद्य की अप्रिय दुर्गंध को बेअसर करने में मदद करती है।

यह आपके कपड़ों के लिए हल्का है और उन्हें मुलायम बनाता है व गंदगी और दुर्गंध से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

इसका इस्तेमाल कैसे करें

  • संतरे के छिलकों को किसी पात्र में 2 लीटर पानी के साथ रख लें।
  • जब यह पूरा उबल जाए तो इसे कुछ मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर अपने कपड़ों को इस पानी में डालकर रख दें।
  • दो या तीन घंटों के बाद कपड़े खंगाल लें और धूप में सुखा लें।

आप देख सकते हैं, कपड़ों को खराब दुर्गंध से छुटकारा दिलाने के लिए केमिकल प्रोडक्ट पर पैसे बर्बाद करने की कोई जरूरत नहीं है। इन प्राकृतिक सामग्रियों में से किसी एक को चुन लीजिए और खराब बदबू को अलविदा कह दीजिए!


यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।