इसे पढ़ने के बाद अपनी पुरानी जीन्स को आप कभी नहीं फेंकेंगे

आकार के अनुसार पुरानी जीन्स की जेबों का दुबारा इस्तेमाल कर उनसे पर्स या अलग-अलग चीज़ों को रखने वाले कवर बनाए जा सकते हैं।
इसे पढ़ने के बाद अपनी पुरानी जीन्स को आप कभी नहीं फेंकेंगे

आखिरी अपडेट: 20 जून, 2019

नीली जीन्स किसी भी ब्रांड की क्यों न हो, आम तौर पर वे हमारी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा काम आने वाले कपड़ों में शामिल होती हैं। इससे हमारा लगाव इतना होता है कि अक्सर पुरानी जीन्स को छोड़ने का दिल नहीं नहीं करता।

कभी-कभी अच्छी-ख़ासी हालत में होने के बावजूद वे आउट ऑफ़ फैशन हो जाती हैं

एक बार अपनी जीन्स से दिल भर जाने पर या फिर उनके बेकार हो जाने पर हमारे पास उन्हें किसी को देने के कई मौके होते हैं। पर उनके कपड़े का उपयोग करने के अन्य तरीके भी हैं।

ऐसा करने से न सिर्फ़ आपकी क्रिएटिविटी की परख हो जाती है, बल्कि चीज़ों का दुबारा इस्तेमाल करने के अपने कमिटमेंट को मजबूत करके आप पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी भी निभा सकते हैं

कई दिलचस्प तरीकों से पुरानी जीन्स का इस्तेमाल करके आप घर के अपने कई काम निकाल सकते हैं।

आज हम आपको पुरानी जीन्स को नयी ज़िन्दगी देने के 10 रोचक सुझाव देने जा रहे हैं।

इन्हें पढ़कर आपको मज़ा आ जाएगा!

1. पुरानी जीन्स से बना बैग या पर्स

पुरानी जीन्स से बना बैग

अपनी पुरानी जीन्स से बैग या पर्स बनाने के कई कमाल के तरीके हैं।

अपने पसंदीदा आकार में उन्हें काटकर पत्थरों, अन्य तरह की फैब्रिक, बटन और दूसरी चीज़ों की मदद से उन्हें अपने हिसाब से ढाल सकते हैं

अगर आपके पास समय की कोई कमी नहीं है, तो फैब्रिक के कई टुकड़े काटकर और उन्हें सिलकर आप ज्यादा बोल्ड, या फिर एक सीधी सादी डिज़ाईन भी तैयार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 5 टिप्स पुराने टायरों को फिर से इस्तेमाल करने के लिए

2. फ़ोन चार्ज करने वाला बैग

पुरानी जीन्स से अपने फ़ोन को चार्ज करने वाला बैग बनाएं

फ़ोन चार्ज करते वक़्त सबसे बड़ी दिक्कत उसे रखने के लिए पर्याप्त जगह न मिलने की होती है।

जीन्स की बैक पॉकेट से अपने फ़ोन को रखने के लिए एक छोटा-सा बैग बना लेना इस समस्या को सुलझाने का एक व्यवहारिक और मज़ेदार तरीका है।

दीवार पर लटकाने के लिए उसके साथ एक छोटी-सी पट्टी लगाना न भूलें।

3. वॉल ऑर्गनाइज़र

अपनी पुरानी जीन्स का सदुपयोग करें

रीसायकल करने के लिए अगर आपके पास कई पुरानी जीन्स हैं तो हरेक बैक पॉकेट को काटकर उन्हें कपड़ों के सपाट और बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लें।

उन्हें टांगने के लिए एक पट्टी समेत अपनी किसी भी मनपसंद चीज़ कोउसके साथ जोड़ सकते हैं। एक बार तैयार हो जाने पर उसे अपने सिलाई वाले या फिर क्राफ्ट रूम में लटका दें

दिखने में सुंदर और सजावटी यह चीज़ कई छोटी-मोटी चीज़ों को रखने के काम आ जाती है।

4. बोतल का कवर

अपनी पुरानी जीन्स से बोतल का कवर बनाएं

क्या आप वाइन की अपनी बोतलों को सजाना चाहते हैं? इस तरकीब और कुछ पुरानी जीन्स की मदद से आप अपनी वाइन की बोतल को एक मॉडर्न और “अलग” लुक दे सकते हैं

बोतल के ओपनर या फिर उसके जैसी अन्य घरेलू चीज़ों को रखने के लिए भी आप अपनी पुरानी जीन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 5 ट्रिक वॉर्ड्रोब में ज्यादा जगह निकालने के लिए

5. एप्रन

पुरानी जीन्स से बना एप्रन

बड़े आकार की पुरानी जीन्स से आप अपने लिए एक एप्रन बना सकते हैं।

एप्रन बनाने के लिए मनपसंद डिज़ाईन में अपनी पुरानी जीन्स को काट सकते हैं। आपको कितने बड़े एप्रन की ज़रूरत है, इस बात का ख़ास ध्यान रखें। फिर उन टुकड़ों को आपस में सिल दें।

अगर आपके पास कपड़े का बड़ा टुकड़ा नहीं है तो अपने शरीर के अनुसार आकार बनाने के लिए कई टुकड़ों को सिलकर जोड़ दें।

सही आकार बन जाने के बाद चाहें तो पट्टियों के साथ-साथ बटन, बॉर्डर, कपड़े के बचे-खुचे टुकड़ों या फिर साज-सजावट की अन्य चीज़ों को भी उसपर लगा सकते हैं

6. नोटबुक्स

पुरानी जीन्स से बनी नोटबुक

अपने मॉडर्न और स्टाइलिश लुक की बदौलत यूनिवर्सिटी की आपकी नोटबुक्स को ढक कर उन्हें एक व्यतिक्गत रूप देने में पुरानी जीन्स सबसे कमाल के तरीकों में से एक होती हैं।

अपनी पुरानी जीन्स को सही आकार में काटकर अच्छी गुणवत्ता वाली गोंद की मदद से उन्हें अपनी कॉपी के दोनों तरफ़ चिपका दें।

7. बहु-उपयोगी ऑर्गनाइज़र

पुरानी जीन्स को काटकर बना मल्टी यूज़ थैला

कपड़े के कई बड़े-बड़े टुकड़ों को जोड़कर किसी भी तरह का कोई बैग बना लेना घरेलू ऑर्गनाइज़र बनाने का एक और तरीका है।

उसमें बड़ी-बड़ी चीज़ें या फिर कपड़े के कई टुकड़े भी रख सकते हैं।

8. छोटा-सा बैग

अपनी पुरानी जीन्स से एक छोटा-सा बैग बनाएं

पुरानी जीन्स की एक टांग या फिर यहाँ तक कि उसके ऊपरी हिस्से को भी काटकर आप आमतौर पर आसानी से गुम हो जाने वाली अपनी चीज़ों को संभालकर रखने के लिए एक छोटा-सा बैग बना सकते हैं।

एक बड़ा-सा टुकड़ा काटकर उसके दोनों सिरों को आपस में सिल दें। एक पट्टी लगाने के लिए बीच में एक छोटा-सा छेद ज़रूर छोड़ दें।

9. पैसे रखने वाला पाउच

पुरानी जीन्स से बना पाउच

अपनी पुरानी जीन्स की किसी जेब या फिर उसी के किसी बड़े टुकड़े से आप कहीं भी ले जा सकने वाला एक खूबसूरत पाउच बना सकते हैं

बटन, बॉर्डर या फिर रंग-बिरंगी ज़िप जैसी सजावटी चीज़ों की मदद से अपनी रचनात्मकता की परख करें।

10. पालतू जानवर के कपड़े

पुरानी जीन्स से बने आपके पालतू जानवर के कपड़े

अपनी पुरानी जीन्स से अपने पालतू जानवर के कपड़े बनाने के बारे में आपका क्या ख्याल है? इसमें थोड़ा वक़्त भले ही लगता हो, पर आप अपने कुत्ते या बिल्ली के लिए एक अनूठी डिज़ाईन वाली ड्रेस तैयार कर सकते हैं

11. तकिये

पुरानी जीन्स से बना तकिया

सोफ़े की अपनी पुरानी गद्दियों को हटाकर उनकी जगह कई जीन्स को काटकर बनाए गए नये कवर का इस्तेमाल करें।

तकिये के आकार के अनुसार उन्हें सिलकर अलग-अलग तरह के कपड़ों और अपने मनपसंद साज-सामान का इस्तेमाल करें।

क्या आप अपना हुनर दिखाने को तैयार हैं? अपने पसंदीदा सुझाव को चुनकर अपनी पुरानी जीन्स का उपयोग करें



  • Muñoz, G. (2017). 3 manualidades fáciles para Halloween.
  • [email protected], C. © 2016 cositasconmesh. (2015). Manualidades ingeniosas con tapas de botellas.
  • Bermudez, S. (1994). Tijeras, aguja y dedal: elementos indispensables en la vida del bello sexo en el hogar. Historia Crítica.
  • García, M. A., & Hombrados, M. I. (2002). Intervención psicosocial con personas mayores: los talleres de ocio como recurso para incrementar su apoyo social y control percibidos. Intervención Psicosocial.

यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।