ऑलिव ऑयल से बालों को ज्यादा ख़ूबसूरत बनाने के 6 उपाय

क्या आपको किसी बढ़िया नेचुरल मॉइस्चराइजिंग हेयर मास्क की तलाश है? आपको ऑलिव ऑयल से बेहतर चीज नहीं मिलेगी! इस लेख में इस नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी लीजिये।
ऑलिव ऑयल से बालों को ज्यादा ख़ूबसूरत बनाने के 6 उपाय

आखिरी अपडेट: 26 जून, 2019

ऑलिव ऑयल को दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट्स में गिना जाता है। इसका कारण यह है कि यह आपके शरीर के लिए सबसे बढ़िया फैट में से एक है।

यह तेल जैतून (ऑलिव्स) को कोल्ड प्रेसिंग करके बनाया जाता है। अपने पोषक और औषधीय गुणों के कारण प्राचीन काल से ही इसे एक अलग मान्यता मिली है।

असल में, यह कॉस्मेटिक उद्योग में एक बहुत जानी-मानी सामग्री है। इसका कारण आपकी त्वचा और बालों के लिए इसमें मौजूद एक्टिव कम्पाउंड के अनगिनत फायदे हैं।

बहुत से लोगों को इसे एक नेचुरल हेयर प्रोडक्ट के रूप में इस्तेमाल करना ज्या पसंद होता है। आखिरकार आपके बालों को अच्छी तरह से बढ़ाने के लिए यह उनमें गहराई से प्रवेश करता है।

यह तेल कई कमर्शियल इलाजों में इस्तेमाल किया जाता है; फिर भी अपने बालों पर इसके गुणों का असर पाने के लिए इसका इस्तेमाल इसके नेचुरल रूप में कर सकते हैं

हम जानते हैं, कुछ लोगों को मालूम नहीं कि अपने बालों पर इसका इस्तेमाल कैसे करें। इसे ध्यान में रखते हुए, यह लेख ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल के 6 उपायों की जानकारी देगा।

1. ऑलिव ऑयल नेचुरल कंडिशनर है

ऑलिव ऑयल नेचुरल कंडिशनर है

ऑलिव ऑयल की बनावट तैलीय है और इसमें बेशुमार अनिवार्य पोषक तत्त्व मौजूद हैं। यही कारण है कि यह एक बेहतरीन नेचुरल कंडिशनर बन जाता है जो आपके बालों को सुंदर दिखने में मदद करता है।

इसे लगाने पर आपको बालों की उलझन को छुड़ाने में मदद मिलती है। इसका एक दूसरा परिणाम यह मिलता है कि आपके बाल चमकदार और स्वस्थ दिखने लगते हैं।

कैसे इस्तेमाल करेंगे

  • माइक्रोवेव में थोड़ा ऑलिव ऑयल गरम कर लीजिए। इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दीजिए जिससे यह आपके बालों में लगाने लायक ठंडा हो जाए।
  • यह तैयार हो जाए, तो कुछ लटें लेकर बालों और सिर की त्वचा पर इसे मलिए।
  • यदि आपके बालों में चिपचिपे होने की प्रवृत्ति है, तो इसे सिर्फ बालों के बीच से लेकर पोरों तक लगाइए।
  • अपने बाल शावर कैप से ढक लीजिए और इसे 15 मिनट तक काम करने दीजिए।
  • आखिरका कुनकुने गरम पानी से धोइए। इस इलाज को सप्ताह में दो बार दोहराइए।

2. हाइड्रेटिंग इलाज

इस तेल में मौजूद फैटी एसिड सेबेसियस ग्लैंड (sebaceous glands) के असंतुलन का प्रतिरोध करने के लिए उपयोगी हैं।

भीतर सोखे लिए जाने से, यह बालों के रूखेपन को नियंत्रित करता है। इसके साथ-साथ, यह एसेंशियल न्यूट्रिएंट देता है जो आपके बालों को चमकदार और मजबूत रखते हैं

इसे कैसे इस्तेमाल करें

  • ऑलिव ऑयल और नारियल तेल को बराबर भाग में मिला लीजिए। अपने सिर की त्वचा और बालों में सभी तरफ मलिए।
  • इसे 30 मिनट के लिए काम करने दीजिए। फिर ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लीजिए।
  • यह इलाज सप्ताह में दो या तीन बार दोहराइए।

3. क्षतिग्रस्त बालों के लिए इलाज

ऑलिव ऑयल : ऑलिव ऑयल नेचुरल कंडिशनर है

केमिकल और पर्यावरण से नष्ट हुए बालों की मदद करने के लिए ऑलिव ऑयल बेहतरीन प्रोडक्ट्स में से एक है। इसका कारण इसमें न्यूट्रीशन से भरपूर बनावट है।

इसके एसेंशियल फैटी एसिड और एंटीऑक्सिडेंट कोशिकाओं को फिर से बनने में मदद करते हैं और बालों की फिर नष्ट होने से रोकते हैं

इसे कैसे इस्तेमाल करेंगे

  • टीन भाग ऑलिव ऑयल और एक भाग ऑर्गैनिक शहद को मिलाइए। इस मिश्रण को अपने बालों पर सभी जगह मलिए।
  • इसे शावर कैप से ढक दीजिए। इसे 40 से 50 मिनट तक रहने दीजिए।
  • बालों को कुनकुने गरम पानी से धो दीजिए। इस इलाज जो हर सप्ताह एक बार कीजिए।

4. दोमुंहे बालों के लिए इलाज

कभी-कभी स्प्लिट एंड्स के इलाज के लिए आपके बालों को काट देना एकमात्र विकल्प होता है। फिर भी, बालों में ऑलिव ऑयल लगाने पर उनकी मरम्मत में मदद मिलती है।

इसके एसेंशियल न्यूट्रिएंट क्षतिग्रस्त बालों को सील करते हैं। अपने हाइड्रेटिंग असर से ऑलिव ऑयल घुँघरालेपन और रूखेपन को कम करता है।

इसे कैसे इस्तेमाल करें

  • दो छोटे चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल गरम कर लीजिए। इसे बालों के पोरों पर लगाइए।
  • इसे सारी रात काम करने दीजिए। इस इलाज का रोजाना इस्तेमाल कीजिए।

5. घुंघरालेपन को नियंत्रित करने का इलाज

ऑलिव ऑयल से घुँघरालापन कम करें

घुँघराले और अनियंत्रित बालों वाली महिलाओँ के लिए यह प्राकृतिक सामग्री सबसे बढ़िया है। यह विशेष रूप से सच है क्योंकि इस तरह के बालों में घुँघराला बन जाने की प्रवृत्ति होती है।

आपके बालों पर इस तेल की कुछ बूंदें अतिरिक्त चमक देती है। इसके साथ-साथ यह इस असुविधाजनक सदमे के असर को कम करता है

इसे कैसे इस्तेमाल करेंगे

  • ऑलिव ऑयल की थोड़ी सी मात्रा अपनी हथेलियों पर लगा लीजिए। तब दो मिनट के लिए बालों पर मालिश कीजिए।
  • इसे बिना धोए सोखने दीजिए। फिर अपने बालों को ब्रश कर लीजिए।
  • जब भी आप अपने बालों को शानदार तरीके से ब्रश करके रखना चाहें,हर बार इसका इस्तेमाल कीजिए।

6. स्कैल्प की एक्सफोलिएटिंग ट्रीटमेंट

हम साधारणतः इसकी अनदेखी करते हैं, पर आपके स्कैल्प को भी उपचार की जरूरत होती है जिससे इस पर जमा होने वाली मृत कोशिकाओं को हटाया जा सके

ऑलिव ऑयल के साथ थोड़ा सा नमक या बेकिंग सोडा मिलाकर हम एक नेचुरल एक्सफोलिएंट बना सकते हैं जो यह काम कर देता है।

हम इसे कैसे इस्तेमाल करें

  • ऑलिव ऑयल और समुद्री नमक (sea salt) मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कीजिए। इसे अपने सिर की त्वचा पर चारो तरफ मलिए।
  • सिर की त्वचा पर कुछ मिनट तक मालिश कीजिए। यह रक्तसंचालन को सक्रिय करता है और नुस्खे को सोखना आसान करता है।
  • कुनकुने गरम पानी से धो दीजिए। इस इलाज का इस्तेमाल महीने में एक बार कीजिए।

जैसे कि आप देख सकती हैं, बालों को ज्यादा स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए ऑलिव ऑयल का फायदा उठाने के लिए बहुत से उपाय हैं।

अपनी ब्यूटी रूटीन में इसे शामिल करने के लिए उत्साह दिखाइए। खुद देख लीजिए कि कैसे ऑलिव ऑयल के गुण आपके बालों को ज्यादा सुंदर बनाते हैं।



  • Diaz Yubero, I. (2014). Aceite de Oliva. Distribución y Consumo. https://doi.org/10.1126/science.153.3731.72
  • Quirantes-Piné, R., Domínguez-Corona, J., Carretero-Segura, A., & Fernández-Gutiérrez, A. (2009). Técnicas de análisis del aceite de oliva. El Aceite de Oliva Virgen: Tesoro de Andalucía.
  • Uceda, M., & Hermoso, M. (1997). La calidad del aceite de oliva. In Olivae. https://doi.org/ISBN: 9788489922419
  • Guillén, N., Acín, S., Navarro, M. A., Carlos Surra, J., Arnal, C., Manuel Lou-Bonafonte, J., … Osada, J. (2009). Knowledge of the Biological Actions of Extra Virgin Olive Oil Gained From Mice Lacking Apolipoprotein E. Revista Española de Cardiología (English Edition). https://doi.org/10.1016/S1885-5857(09)71560-9

यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।