6 आश्चर्य में डाल देने वाले तरीके आइलाइनर लगाने के
नए ज़माने के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और मेकअप तकनीकों के सहारे आज कई महिलाएं खुद को ख़ूबसूरत और आत्मविश्वास से लबरेज पाती हैं। हमारे इन 6 आश्चर्य में डाल देने वाले आई लाइनर आइडिया की मदद से आप भी ख़ूबसूरत दिखेंगी। आपका आत्मविश्वास भी कई गुना बढ़ जाएगा।
वैसे हम जानते हैं कि कुछ बातें महिलाओं की सोच पर निर्भर करती हैं, लेकिन कुछ महिलाएं खुद को सजी-संवरी और आकर्षक तभी मानती हैं जब तक वे अपना एकदम सटीक मेकअप नहीं कर लेती हैं।
इसमें आंखें सबसे बड़ी भूमिका निभाती हैं। आंखें आपकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगाने के आलावा भी कई काम करती हैं। ये आपकी भावनाओं और चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता को उभारने में बेहद मददगार हैं।
इसलिए किसी प्रोडक्ट के इस्तेमाल का सही तरीका जानना बहुत महत्वपूर्ण है। विशेष तौर पर आई लाइनर के बारे में जो आंखों को लाइन करने के आलावा भी कई काम करता है।
हमें पता है, बहुत सी महिलाओं को इसकी सही जानकारी नहीं है। इसीलिए आज हम यहां अलग-अलग अवसरों के लिए 6 आई लाइनर आइडिया शेयर कर रहे हैं।
1. कैट आई के लिए आई लाइनर आइडिया
कैट आई आज भी आंखों के मेकअप का सबसे पसंदीदा ट्रेंड है।
यह नशीली आंखें देने वाली एक ऐसी तकनीक है जिसे विशेष अवसरों पर इस्तेमाल किया जाता है, ख़ासकर रात में होने वाले समारोह में। इसे न्यूट्रल रंगों से ड्रॉ करते हैं और फिर पलकों पर ख़ूब मस्कारा और आकर्षक गोल्ड या सिल्वर-आई शैडो लगाकर उभारते हैं।
वैसे लाइन ड्रॉ और उसे मोटा करते समय आपको सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि ज़रूरत से ज़्यादा आई लाइनर आपका लुक कम आकर्षक या ख़राब कर सकता है।
आपको क्या करना चाहिए?
- काले आई लाइनर से पूरी आंख की आउटलाइन करें, और फिर धीरे-धीरे लाइन को तब तक मोटा करती जाएं जब तक कि वह तस्वीर में दिखाई लाइन जितनी मोटी न हो जाए।
- इसके बाद लाइन से दूर एक एक नुकीला विंग ड्रॉ करें और इसे गहरे काले रंग से भर दें।
2. कलर आई लाइनर
कलर आई लाइनर से आप जवां और हसीन नज़र आएंगी। बड़ी आंखों को और उभारने के लिए यह आदर्श है।
आप इसे डार्क बेस के साथ बना सकती हैं। टॉप पर रंग की लेयरिंग करें ताकि यह उभर आए। कैट आई की तुलना में यहां आंख का केवल ऊपरी हिस्सा ही लाइन किया जाता है जिसे अंत में बाहर की ओर नुकीला घुमाव देते हैं।
आपको क्या करना चाहिए?
- पलकों की बेस के ऊपर से गहरे रंग से लाइनिंग करना शुरू करें।
- इसके बाद, इसी लाइन पर थोड़ा सा रंग लगाएं।
इसे भी पढ़ें:
3. फुल आउटलाइन
फुल आउटलाइन की ख़ासियत कैट आई के समान ही होती है। अंतर केवल इतना है कि यहां लाइन की सजावट कम की जाती है।
आप फुल आउटलाइन को दिन या रात, दोनों ही अवसरों पर इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि इससे निगाहें गहरी और राज़दार हो जाती हैं।
आदर्श फुल आउटलाइन में सबसे अहम बात बाकी सजावट कम से कम रखना है। यानी इसके साथ मस्कारा का इस्तेमाल न करें और आई शैडो भी ज़्यादा न लगाएं।
आपको क्या करना चाहिए?
- एक पतली लाइन से आंखों को आउटलाइन करें लेकिन यह सावधानी बरतें कि यह ज़्यादा तिरछी या उभरी हुई न हो।
- अगर आपकी आंखें छोटी या बादाम जैसी आकृति की हैं तो इस स्टाइल का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह तरीका उन्हें उभारने के बजाय और ज़्यादा भद्दा बना देगा।
4. डबल लाइनर
डबल लाइनर एक बहुत ही सेंसुअल स्टाइल है। इसे आप रात में होने वाले कार्यक्रमों के लिए अपना सकती हैं। इसमें थोड़ी ज़्यादा तकनीकी बारीकी का ख्याल रखना पड़ता है। लेकिन आप तब तक कोशिश करती रहें जब तक कि आपकी आंखें एकदम परफेक्ट न दिखने लगें।
लाइनें ऊपरी और निचली दोनों पलकों पर ड्रॉ की जाती हैं पर वे आपस में मिलनी नहीं चाहिए। इन्हें और ख़ूबसूरत लुक देने के लिए आप इनमें पर्ल आई-शैडो भर सकती हैं।
आपको क्या करना चाहिए?
- ऊपरी पलक को लाइन करें और बाहरी किनारा ऊपर की ओर नुकीला कर दें।
- इसके बाद नीचे की पलक लाइन करें, इसे थोड़ा धुंधला कर दें ताकि यह ज़रूरत से ज़्यादा न उभरे।
5. थिन लाइन
इस स्टाइल के आई लाइनर के साथ आप आकर्षक और बुद्धिमान दिखेंगी। यह रोज़मर्रा के कामकाज के साथ-साथ कहीं बाहर घूमने जाने या बीच पर समय बिताने के लिए एकदम सही लुक देता है।
आपकी आंखें ज़्यादा भावनापूर्ण हों, इसके लिए आपको ठीक पलकों के ऊपर मस्कारा ज़रूर लगाना चाहिए।
आपको क्या करना चाहिए?
- शुरुआत पलकों पर सफाई से बेस लगाकर करें, इसके बाद एक हल्की काली लाइन ड्रॉ करें।
- आंख के बाहरी तरफ लाइन को थोड़ा सा मोटा कर दें। इस तरह आप बिल्कुल तैयार हो जाती हैं।
6. ग्रीक लाइन
छोटी और बादाम की आकृति जैसी आंखों वाली महिलाएं ग्रीक लाइन तरीके का इस्तेमाल करके खुद को आकर्षक और दमकता हुआ लुक दे सकती हैं।
इसके कारण आंखें थोड़ी बड़ी और ज़्यादा गोल दिखाई देती हैं। यानी यह उन्हें उभारने में मदद करता है।
सफ़ेद या किसी अन्य रंग के शैडो के साथ ग्रीक लाइन का इस्तेमाल रात या दिन में कभी भी किया जा सकता है।
आपको क्या करना चाहिए?
- लाइन लगभग पूरी तरह आंख की आउटलाइनिंग करते हुए ड्रॉ की जाती है। विशेष बात यह है कि इसे नीचे की तरफ केवल आधे हिस्से से ड्रॉ करते हैं।
- चमकीले आई शैडो के साथ पलकों पर मस्कारा लगाने से परफेक्ट लुक आ जाता है।