घरेलू क्रीम जो ख़त्म करे त्वचा का ढीलापन, बनाये पहले जैसा जवां
बहुत सी महिलायें उस समय बुढ़ापे के लक्षणों को दूर करने की कोशिश नहीं करतीं जब उनकी त्वचा अपना जवां निखार खो रही होती है। बेशक त्वचा का ढीलापन इसकी शुरुआत है।
लाइफस्टाइल की कुछ बातें सीधे हमारे रूप और त्वचा पर असर डालती हैं। फ्री रेडिकल्स के संपर्क में आना, कोलेजेन और इलास्टिन के बनने में कमी और ख़राब खाना इसके उदहारण हैं। इससे स्किन पर झुर्रियां, मुहांसे और कई दूसरे किस्म के दाग-धब्बे पैदा होने लगते हैं।
इन्हें रोकने या इनका इलाज करने के कई तरीके मौजूद हैं। लेकिन अपने रूटीन में उन्हें शामिल कर पाना आसान नहीं होता। कई प्रोडक्ट तो बहुत महंगे होते हैं। हमारी हैसियत उन पर खर्च करने लायक नहीं होती।
खुशकिस्मती से कुछ सस्ते और प्राकृतिक विकल्प भी मौजूद हैं। इन्हें घर पर ही तैयार किया जा सकता है। ये बिना किसी नुकसान के हमारी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
इस ब्लॉग में हम त्वचा का ढीलापन रोकने की क्रीम बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इस क्रीम की खासियत यह है कि थोड़े समय में ही इसके अच्छे परिणाम दिखने लगेंगे।
त्वचा का ढीलापन ख़त्म करने के लिए घरेलू क्रीम
इस क्रीम का लगातार इस्तेमाल करने से त्वचा का ढीलापन कम करने में मदद मिलेगी। इसमें मौजूद सामग्री आपकी त्वचा की प्राकृतिक ताकत को बढ़ाती है। इसे जवां बनाये रखने वाले तत्वों को ख़त्म होने से रोकती है। इस क्रीम में त्वचा के लिए बहुत ज़रूरी पोषक तत्व हैं। ये त्वचा को स्वस्थ बने रहने में मदद करते हैं।
हम आपको 100% प्राकृतिक चीजों का उपयोग करके इस ख़ास क्रीम को तैयार करने का तरीका बतायेंगे। इसमें इस्तेमाल होने वाले तत्व त्वचा का ढीलापन दूर करके उसे स्वस्थ जानदार बनायेंगे। साथ ही ये झुर्रियों, स्ट्रेच मार्क्स, सैल्युलाइटिस और दूसरे दागों को भी ख़त्म कर देते हैं।
यह क्रीम दरअसल मिट्टी, काली चाय, जैतून का तेल, पिसी हुयी कॉफ़ी और अखरोट की गरी के रस का साधारण मिश्रण है। इनमें मौजूद तत्व त्वचा के रोमकूपों की गहराई में जाकर ब्लड सर्कुलेशन और ऑक्सीजन सप्लाई को बढ़ाते हैं।
इस नुस्खे का हर कोई उपयोग कर सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए जरूरी सामग्री आपके नजदीकी दुकानों में आसानी से मिल जाती है।
सामग्री :
- 1 कप मिट्टी (150 ग्राम )
- 1 पैकेट काली चाय
- 4 चम्मच जैतून का तेल (64 ग्राम )
- 4 चम्मच पिसी हुयी कॉफ़ी ( 40 ग्राम )
- 4 बूंद अखरोट की गरी का रस
उपकरण
- एक काँच का बर्तन
बनाने की विधि
- थोड़ा पानी लें और उसे गर्म करें। यह उबलने लग जाये तो काली चाय का बैग उसमें डाल दें।
- थोड़ी देर ठंडा होने दें। फिर उसे काँच के बर्तन में ढालें।
- अब इसमें धीरे-धीरे मिट्टी को मिलाकर लकड़ी के चम्मच से घुमायें। इसे अच्छी तरह घुल जाने दें।
- अब उसमें जैतून का तेल, पिसी कॉफ़ी और अखरोट की गरी के रस की बूंदे मिला लें। इसे तब तक चलाते रहें जब तक मिश्रण अच्छी तरह घुल न जाए।
- मिश्रण के घुलने और क्रीम की शक्ल ले लेने की जांच करें।
- अगर मिश्रण ज्यादा गाढ़ा लगे तो उसमें थोड़ी चाय या जैतून का तेल मिला लें।
- मिश्रण को धूप से बचाकर किसी ठंडी जगह पर पर रख दें।
नोट : याद रखें मिट्टी को धातु के बर्तन से न लगने दें वरना ये अपने गुणों को खो देगा।
इस्तेमाल करने का तरीका
- चिकनाहट के कारण इस क्रीम को लगाने में आसानी रहती है। आप अपने शरीर के किसी भी हिस्से में इसे लगा सकती हैं। हर उस जगह जहाँ आपको अपनी त्वचा ढीली पड़ती हुई लगे।
- ध्यान रखें कि जहाँ क्रीम को लगाना है उस जगह को पहले अच्छी तरह से साफ़ कर लें। इससे त्वचा पोषक तत्वों को ठीक से सोख सकेगी।
- जरूरत के मुताबिक क्रीम हाथ में लें और त्वचा पर गोल-गोल रगड़ें।
- अपनी उँगलियों के सिरे से पेट, पैर और अन्य मुरझाये हिस्सों पर क्रीम की मालिश करें।
- थोड़ी क्रीम अपनी गर्दन पर भी लगा सकती हैं। इस जगह पर बढ़ती उम्र के लक्षण जल्दी नज़र आने लगते हैं।
- त्वचा पर क्रीम की पतली सी परत लगाकर 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। त्वचा को इसे सोख लेने दें।
- अब क्रीम को गर्म पानी और मुलायम स्पंज की मदद से साफ़ कर दें।
- आप स्किन को सॉफ्ट और कुछ टाईट महसूस करेंगी। स्किन से सारे डैड सेल निकल चुके होंगे।
ध्यान रहे !
यह क्रीम त्वचा का ढीलापन कम करती है। लेकिन एक बार लगाने पर इसका पूरा चमत्कार नहीं दिखेगा।
अगर आप सच में अपनी त्वचा को जवां और जानदार बनाना चाहती हैं तो आपको कुछ महीनों तक हफ्ते में तीन बार इसे लगाना चाहिए।
इसके साथ ही प्राकृतिक पेय पदार्थों और पानी के सेवन की मात्रा को भी बढ़ानी जरूरी है। क्योंकि जवां त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए हाइड्रेशन ज़रूरी है।
ये न भूलें कि त्वचा का ढीलापन आपकी मांसपेशियों को भी कमज़ोर करता है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप अपनी दिनचर्या में एक्सरसाइज और अच्छे आहार को शामिल करें। ये आपकी मांसपेशियों की ताकत बढ़ाएंगे।
- Esther Boelsma, Henk FJ Hendriks, Len Roza, Nutritional skin care: health effects of micronutrients and fatty acids, The American Journal of Clinical Nutrition, Volume 73, Issue 5, May 2001, Pages 853–864, https://doi.org/10.1093/ajcn/73.5.853
- Yashin, A.; Yashin, Y.; Wang, J.Y.; Nemzer, B. Antioxidant and Antiradical Activity of Coffee. Antioxidants 2013, 2, 230-245.
- Rocio Campos-Vega, Guadalupe Loarca-Piña, Haydé A. Vergara-Castañeda, B. Dave Oomah. 2015. Spent coffee grounds: A review on current research and future prospects. Trends in Food Science & Technology. https://doi.org/10.1016/j.tifs.2015.04.012.
(http://www.sciencedirect.com/science/article/pii/S0924224415001193) - Fernández del Río, L., Gutiérrez-Casado, E., Varela-López, A., & Villalba, J. M. (2016). Olive Oil and the Hallmarks of Aging. Molecules (Basel, Switzerland), 21(2), 163. https://doi.org/10.3390/molecules21020163
- Magdalena Działo; Justyna Mierziak; Urszula Korzun; Marta Preisner; Jan Szopa;
Anna Kulma. 2016. The Potential of Plant Phenolics in Prevention and
Therapy of Skin Disorders. International Journal of Molecular Sciences. https://www.mdpi.com/journal/ijms - Jemima Daniela Dias Moraes, Silvana Raquel Alina Bertolino, Silvia Lucia Cuffini, Diego Fernando Ducart, Pedro Eriberto Bretzke, Gislaine Ricci Leonardi. 2017. Clay minerals: Properties and applications to dermocosmetic products and perspectives of natural raw materials for therapeutic purposes—A review. International Journal of Pharmaceutics. https://doi.org/10.1016/j.ijpharm.2017.10.031.
(http://www.sciencedirect.com/science/article/pii/S0378517317310013) - Cuidado de la piel: 5 sugerencias para una piel sana. Mayo Clinic. https://www.mayoclinic.org/es-es/healthy-lifestyle/adult-health/in-depth/skin-care/art-20048237