8 नए तरीकों से करें अपने पुराने कपड़ो का इस्तेमाल
अगर आपके पास बहुत सारे पुराने कपड़े पड़े जमा हो गए हैं। आपको समझ में नहीं आ रहा है, उनका क्या करें, उन पुराने कपड़ो का इस्तेमाल कैसे करें? इस पोस्ट को पढ़िए, आपके पुराने कपड़ों को नया काम मिल जाएगा। उन्हें नयी ज़िन्दगी मिलेगी।
संभव है कि आपने इनके बारे में पहले न सुना हो। लेकिन आपको पता चलेगा कि ये युक्तियाँ बहुत उपयोगी हैं। आइये देखें!
1. दान पेटी में डालकर करें पुराने कपड़ो का इस्तेमाल
अक्सर परोपकारी और मानवतावादी संस्थाएं एक दान की पेटी रखती हैं। उसमें आप इस्तेमाल किये हुए कपड़ों को डाल सकते हैं। आपके इलाके में भी ऐसी कई संस्थाएं होंगी।
ऐसा करके आप ऐसे व्यक्तियों को रोज़गार पाने का अवसर देंगी जिनके समाज के हाशिये पर चले जाने का खतरा है। ये लोग दान की वस्तुओं को छांटते हैं। इसलिए इस्तेमाल किये हुए कपड़ों को दान में देना महत्त्वपूर्ण है।
इन लोगों को सार्थक रोजगार उपलब्ध करा पाने में आप मदद कर पाएंगी। इसके अलावा, आपके कपड़े उन लोगों को मिलेंगे जिनको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है।
2. शरणस्थलों के लिए पुराने कपड़ो का इस्तेमाल
आप चाहें तो अपने इस्तेमाल किये हुए कपड़ों को सीधे बेघर लोगों के शरणस्थानों में ले जा सकती हैं। वे दान की वस्तुओं को विकलांग लोगों या नॉन प्रॉफिट संस्थाओं को देते हैं। दान की गयी चीजों को जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाने की उनकी जिम्मेदारी है। वे उन चीजों को दोबारा बेचकर सामाजिक परियोजनाओं के लिए धन एकत्र करने का काम भी करते हैं।
3. इस्तेमाल किये हुए कपड़ों के बदले में दूसरे कपड़े लें
यह खासतौर से बच्चों के कपड़ों के लिए अच्छा है। ज्यादातर इन कपड़ों के साथ यह परेशानी नहीं होती है कि वे पुराने हैं। बल्कि यह होता है कि वे छोटे हो जाते हैं। इनको देकर कोई और चीज ली जा सकती है।
ऐसे कपड़े जो अच्छी दशा में हैं और पहने जा सकते हैं, उनके बदले आप सही नाप के कपड़े ले सकती हैं।
खास बाज़ारों या विशिष्ट स्टोर्स में आपको यह करने का अवसर मिल सकता है। वहां आप एक तयशुदा रेट पर कपड़ों का अनलिमिटेड एक्सचेंज कर सकती हैं।
कई वेबसाइट्स भी ऐसी सेवाएँ देती हैं। इसके लिए आपको इन्टरनेट पर खोज करनी पड़ेगी। लेकिन इसके लिए अनंत अवसर उपलब्ध हैं।
4. क्या आप सिद्धहस्त हैं
आप जिन कपड़ों को पुराना समझती हैं उनमें थोड़ा सा परिवर्तन करने से हो सकता है कि वे अच्छे लगने लगें। आप स्वयं कपड़ों की मरम्मत कर सकती हैं या किसी दर्जी से उनमें थोड़ा सा परिवर्तन करवा सकती हैं। इस प्रकार आपके काफी पैसे बच जायेंगे और आप एक जिम्मेदार उपभोक्ता भी बन पायेंगी।
5. अपने वार्डरॉब को रिन्यू करें
यदि आपको अपना कोई कपड़ा नहीं पसंद है, क्योंकि वह फैशन में नहीं है, तो उसे बिलकुल नया रूप देने के बारे में सोचें।
अपने पुराने कपड़ों को नया रूप देने के लिए आप ये चीजें कर सकती हैं:
- पुरानी पैन्ट को काटकर नयी शॉर्ट्स बनायें
- पुराने कपड़ों पर कोई सुंदर सा कपड़े का टुकड़ा सिलें अथवा कढ़ाई करें।
- जो पैन्ट ज्यादा बड़ी है उसको अंदर मोड़ें।
- बटन और अन्य चीजें लगायें।
- नए फैशन के बारे में जानने के लिए अलग-अलग वेबसाइट को देखें और पता करें कि पुराने कपड़ों को कैसे नया बनाया जा सकता है।
6. खिलौने बनायें या पुस्तकों को ढकें
आप पुराने कपड़ों को कई तरह के रचनात्मक कार्यों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
आपको सिर्फ अपनी कल्पना को उड़ान देनी है। मोज़े और बटन इस्तेमाल करके आप कठपुतलियां और अन्य मज़ेदार चीजें बना सकती हैं। आपके बच्चों को ये बहुत अच्छे लगेंगे।
पुराने कपड़ों को पुस्तकों को ढकने और सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अपनी डायरी, पसंदीदा पुस्तक, या फोटो एल्बम को ढकने के लिए रंगीन कपड़े सबसे अच्छे लगते हैं। इस प्रकार आप किसी भी वस्तु को ख़ास रूप दे सकती हैं।
7. घर की सजावट
अपने पुराने कपड़ो का इस्तेमाल पुराने लैंप को नया बनाने के लिए करें:
- एक लैंप शेड को ढकने के लिए कपड़ा और गोंद इस्तेमाल करें।
- सही नाप का कपड़ा काटें और शेड को ढकें।
- अनेक प्रकार के बटन, अलग-अलग पैटर्न्स और रंगों का उपयोग करें।
आप पुराने कपड़ों से एक तस्वीर का फ्रेम भी बना सकती हैं:
- अपनी पसंदीदा तस्वीर के लिए दफ्ती या लकड़ी को फ्रेम की तरह इस्तेमाल करें। उसके ऊपर कपड़ा लपेटकर उसे सुंदर बनायें।
- एक पुराने फ्रेम में कपड़ा लगाकर उसे एक नया रूप दें।
8. रजाई बनायें
आप पुराने कपड़ों को चौकोर हिस्सों में काट सकती हैं। फिर उनको रचनात्मक ढंग से जोड़कर एक सुंदर रजाई बना सकती हैं।
ध्यान रखें, कपड़ा जितना ज्यादा नरम होगा उतनी अच्छी रजाई बनेगी। कुछ टी-शर्ट्स का कपड़ा बहुत मुलायम होता है। उससे सबसे अच्छी रजाई बनती है।
- Gudiño, P., Sánchez, A. (2017). Reciclar moda. Revista Reflexiones, Economía y Políticas Públicas, 21, 223-232. https://docplayer.es/78312275-Organo-de-difusion-del-colegio-de-postgraduados-del-cide-a-c-revista-el-tlcan-a-mas-de-dos-decadas-de-funcionamiento.html
- Jain, V., O’Brien, W., Gloria, T. (2021). Improved solutions for shared value creation and maximization from used clothes: Streamlined structure of clothing consumption system and a framework of closed loop hybrid business model. Cleaner and Responsible Consumption, 3. https://www.sciencedirect.com/science/article/pii/S2666784321000334
- OCU (2023). Contenedores de ropa, ¿a dónde va mi ropa usada?. OCU. Consultado el 5 de julio de 2023. https://www.ocu.org/consumo-familia/consumo-colaborativo/informe/contenedores-de-ropa
- Organización de las Naciones Unidas (s.f). UNEP and UN Climate Change provide fashion communicators with practical guide to contribute to sustainable change. Consultado el 5 de julio de 2023. https://www.unep.org/news-and-stories/press-release/unep-and-un-climate-change-provide-fashion-communicators-practical