घर को कॉकरोचों से मुक्त रखने के लिए असरदार उपाय

घर में छिपे कॉकरोचों को मारने के लिए जहर का इस्तेमाल बहुत आम हैं। इसका इस्तेमाल करते समय  उसे बच्चों और और पेट्स की पहुँच से दूर रखा जाना चाहिए। दुर्घटनावश पॉइज़निंग से बचने के लिए आपको सावधानी बरतनी होगी।
घर को कॉकरोचों से मुक्त रखने के लिए असरदार उपाय

आखिरी अपडेट: 21 जून, 2019

कॉकरोच सबसे ज़्यादा नापसंद करे जाने वाले पेस्ट्स यानी कीड़ों में से एक हैं।

ये सिर्फ डरावने ही नहीं होते, बल्कि ये खाने को भी दूषित करते हैं और कई बीमारियों का भी कारण बनते हैं।

कॉकरोचों से जूझना कठिन है। यह पता करना मुश्किल होता है कि वे कहाँ छिपे हैं। ये अक्सर रात के समय बाहर आते हैं। क्योंकि तब इन्हें बेरोक-टोक घूमने को मिलता है।

बाज़ार में कीड़ें मारने की कई दवाईयां यानी इन्सेक्ट किलर्स उपलब्ध हैं। लेकिन कई बार कॉकरोचों पर इनका कोई असर नहीं होता है और इनके इस्तेमाल से बहुत फ़ायदा नहीं मिलता।

ऐसे प्रोडक्ट्र जहरीले पदाथों से बनाए जाते हैं जो न केवल हमारी सेहत के लिए बुरे हैं, बल्कि हमारे पालतू जानवरों की सेहत को भी ख़तरे में डाल सकते हैं।

अच्छी बात यह है, कि ऐसे कई उपाय हैं जिनसे आप अपने ही घर में कॉकरोच मारने की दवा बना सकते हैं! ऐसे सभी घरेलू उपाय आपको इन परेशानी देने वाले कीड़ों से छुटकारा दिलाएँगे। चलिए आज हम आपके साथ कुछ आसान तरीके शेयर करते हैं।

कॉकरोच भगाने के लिए बोरिक एसिड और दूध के मिश्रण का प्रयोग करें

यह एक नेचुरल पॉइज़न है जिसे दूध, चीनी और बोरिक एसिड को मिलाकर बनाया जाता है। कॉकरोच इस मिश्रण की तरफ आसानी से आकर्षित होते हैं।

कॉकरोचों को चीनी बहुत पसंद होती है। जब वे इस मिश्रण को खाते हैं तो इस मिश्रण के अंदर पड़े बोरिक एसिड से उनके अंदरूनी अंग फटने लगते हैं। इस वजह वे बाहर जाने के लिए इधर-उधर भागना शुरू कर देते हैं।

सामग्री

  • 1 चम्मच बोरिक एसिड
  • 1 चम्मच बारीक पिसी चीनी
  • 2 चम्मच दूध

इस्तेमाल करने का तरीका

  • बोरिक एसिड और पिसी हुई चीनी को एक बर्तन में मिला लें।
  • इसके बाद इसमें दूध डाले और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • जब यह पेस्ट थोड़ा जमने लगे और सूख जाए, तो इसके टुकड़ों को ऐसी सभी जगहों पर रखें जहाँ कॉकरोचों के ज़्यादा छिपने की सम्भावना रहती है।
  • इन टुकड़ों को घर के बाहर रखना न भूलें। ऐसा करने से कॉकरोच घर में नहीं घुस पाएँगे।
  • यह सुनिश्चित करें कि ये टुकड़े बच्चों और पेट्स की पहुँच के बाहर हों।

बोरिक एसिड और अंडा

बोरिक एसिड और अंडे से करे कॉकरोचों का सफाया

बोरिक एसिड कॉकरोच मारने की अच्छी क्षमता रखता है। आप इसका एक और तरीके से फ़ायदा उठा सकते हैं। बोरिक एसिड को चीनी और अंडे के साथ मिलाएँ और एक मिश्रण तैयार कर लें।

इस मिश्रण से कॉकरोचों को जानलेवा कब्ज़ हो जाता है। इसे खाने के कुछ समय के अन्दर ही ये मरने लगते हैं।

सामग्री

  • 3 कप 100% प्योर बोरिक एसिड
  • 1 कप चीनी
  • 3 अंडे

इस्तेमाल करने का तरीका

  • अंडों को 12-15 मिनट के लिए तब तक उबालें जब अण्डों की ज़र्दी कड़ी न हो जाए।
  • जब अंडे उबल कर तैयार हो जाएँ, तो ज़र्दी को सफ़ेद हिस्से से अलग कर लें।
  • यहाँ केवल अंडे की ज़र्दी की ही ज़रुरत पड़ती है, उसके सफ़ेद हिस्से की नहीं।
  • अंडे की ज़र्दी में बोरिक एसिड और चीनी मिला दें।
  • जितना हो सके, चीनी को उतना अधिक घोल कर मिलाएँ ताकि एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए।
  • अब इसकी छोटी-छोटी गोलियाँ बनाकर, पूरे घर में अलग-अलग जगह पर रख दें।
  • कोशिश कर के इन गोलियों को कोनों में, अँधेरी जगहों पर और रसोई घर में जरूर रखें।
  • इस ज़हर को छूना खतरनाक नहीं है, लेकिन इसे बच्चों की और पालतू जानवरों की पहुँच से दूर रखा जाना चाहिए।

बोरिक एसिड, बेकिंग सोडा और कॉर्न स्टार्च

बोरिक एसिड, बेकिंग सोडा और कॉर्न स्टार्च के गुण

बोरिक एसिड, बेकिंग सोडा, कॉर्न स्टार्च और कुछ अन्य चीज़ों को मिलाकर बनाया गया मिश्रण कॉकरोचों की दुनिया में तबाही मचा सकता है!

चीनी इन्हें अपनी ओर खींचती हैं और बाकी सारी चीज़ें इन्हें जड़ से खत्म कर देती हैं।

सामग्री

  • 2 चम्मच बोरिक एसिड
  • 2 चम्मच पिसी हुई चीनी
  • 2 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 2 चम्मच जिप्सम यानि खरिया मिट्टी
  • 2 चम्मच कॉर्न स्टार्च

इस्तेमाल करने का तरीका

  • सभी चीज़ों को एक बर्तन में मिलाकर, छोटी-छोटी गोलियाँ बना लें।
  • इन गोलियों को ऐसे सभी कोनों में रखें जहाँ कॉकरोच छिपते हैं।

कॉकरोचों को मारने के लिए बोरेक्स का इस्तेमाल करें

बोरेक्स का इस्तेमाल भी फ़ायदा दिला सकता है

अक्सर बोरेक्स का इस्तेमाल साबुन बनाने के लिए और घर की साफ़ सफाई से जुडी चीज़ों को बनाने के लिए किया जाता है। यह कॉकरोचों के शेल्स को ध्वस्त कर उन्हें खत्म कर देता है। 

सामग्री

  • 1 कप बोरेक्स
  • 1 जोड़े ग्लव्स

इस्तेमाल करने का तरीका

  • अपने हाथों में ग्लव्स पहने और बोरेक्स को ऐसी सभी जगहों पर छिडकें जहाँ सबसे ज़्यादा कॉकरोच होने की सम्भावना होती है।
  • इसे बाथरूम और अलमारियों में जरूर डालें।

याद रखिए कि अच्छे नतीजे पाने के लिए, आपको हमेशा अपने घर को साफ़-सुथरा रखना होगा।

नियमित रूप से घर की सफाई करें और खुले में खाना और बर्तनों में जूठन छोड़ने से बचें।


यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।