चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के अचूक उपाय

हममें से ज़्यादातर लोग चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए परेशान रहते हैं। अगर आपकी त्वचा नाज़ुक है, तो ये समस्या और बढ़ जाती है। ऐसे में आपको हमेशा बिना साइड इफेक्ट वाले प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल में लाना चाहिए। और हाँ, हेयर रिमूवल क्रीम लगाने के बाद, मॉइस्चराइजिंग क्रीम भी लगाना ज़रूरी है। 
चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के अचूक उपाय

आखिरी अपडेट: 17 जनवरी, 2019

हम अक्सर चाहते हैं कि लेज़र, इलेक्ट्रोलिसिस जैसे बिना किसी महंगे प्रोडक्ट और तकनीक का उपयोग किये चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा मिल जाए।

तो अच्छी खबर यह है कि ऐसे कई घरेलू उपचार उपलब्ध हैं, जिनके उपयोग से आप अपने चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं! इस लेख में हम कुछ ऐसे ही सबसे असरदार उपचारों के बारे में बात करेंगे।

 जब चेहरे के अनचाहे बालों का बढ़ना तेज़ होने लगे

वैसे तो चेहरे पर कुछ बाल होना एकदम सामान्य बात है, लेकिन कभी-कभी ऐसा देखने को मिलता है कि इनकी ग्रोथ ज़रूरत से ज़्यादा हो गयी है। ऐसा कई कारणों से हो सकता है:

  • हार्मोन का असंतुलन
  • गर्भधारण
  • एंटीबायोटिक्स और स्टेरॉइड जैसी दवाओं का सेवन
  • पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS)
  • अनुवांशिकता

कई बार चेहरे के अनचाहे बालों की ज़रूरत से ज़्यादा ग्रोथ का कोई कारण समझ नहीं आता है।

अगर आपको अपने चेहरे के बालों की ग्रोथ सामान्य न लगे, तो घबराएँ नहीं। चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने में कई  घरेलू उपचार आपकी मदद कर सकते हैं।

बस आपको थोड़ा सब्र रख कर बताए गए उपचारों को नियमित प्रयोग में लाना होगा।

चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाए पपीता

पपीता चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाएगा'

इस ट्रॉपिकल फ्रूट में ऐसे सक्रिय एन्ज़ाइम (जैसे कि पापिन) पाए जाते हैं जो हेयर फॉलिकल की ग्रोथ को रोकने की ताकत रखते हैं।

पपीते के उपयोग से बाल पतले दिखने लगते हैं। यह त्वचा को साफ़ रखने में भी मदद करता है। जिन औरतों में त्वचा की खाल नाज़ुक हो, यह उन सभी के लिए एक बहुत ही अच्छा उपाय है।

सामग्री

  • 2 चम्मच पपीते का गूदा (20 ग्राम)
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर ( 2 ग्राम)

बनाने की विधि

  • पपीते की फांकों को काट लें और इन्हें मैश कर लें।
  • इससे दो चम्मच एक बर्तन में डाल दें और इसमें हल्दी मिला लें।
  • मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें और अपने हाथों को गोल-गोल घुमाते हुए अपने चेहरे पर लगाएं।
  • इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
  • पूरी प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहराएँ।

बाइकार्बोनेट सोडियम

यह ज़रूरी है कि इस उपचार को रात के समय किया जाए। बाइकार्बोनेट की मदद से कुछ ही दिनों में चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा मिल सकता है।

सामग्री

  • 1 कप पानी (250 मिलीलीटर)
  • 1चम्मच बाइकार्बोनेट सोडियम (10 ग्राम)

बनाने की विधि

  • उबाल आने तक पानी को गर्म करें और फिर इसे एक कप में डाल लें।
  • अब इसमें बाइकार्बोनेट मिला कर इसे कम से कम 15 मिनट के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • एक रूई का टुकड़ा लें और उसे इस मिश्रण में डुबों लें।
  • अब इस मिश्रण को चेहरे के उन हिस्सों में लगाएं जहाँ ज्यादा बाल हों।
  • आपने जिस हिस्से में इसे लगाया है, उस हिस्से को रात भर कपड़े से ढँक कर छोड़ दें।
  • सुबह उस कपड़े को हटा दें और मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगा लें।

चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा जौ यानी बार्ली से

जौ के इस्तेमाल से चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाएँ

किसी भी किराने की दुकान से जौ या जई का आटा आसानी से खरीदा जा सकता  हैं।

इस आटे को हफ्ते में तीन बार उपयोग कर के चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता है।

हम आपको दाग और धब्बों से बचने के लिए भी इस आटे को इस्तेमाल करने की सलाह देंगे। अगर आपको जौ का आटा नहीं मिल रहा है, तो आप जौ की दलिया यानी ओटमील भी इस्तेमाल में ला सकती हैं।

सामग्री

  • 1/2 कप नींबू का रस  (100 मिलीलीटर)
  • 1/2 कप दूध (100 मिलीलीटर)
  • 1 चम्मच जौ का आटा  (10 ग्राम)

बनाने की विधि

  • नींबू निचोड़ लें और नींबू का रस एक कप में डाल दें।
  • इसमें गरम दूध और जौ का आटा मिला लें।
  • इसको घोंट कर एक पेस्ट के रूप में तैयार कर लें।
  • पेस्ट को अपने चेहरे के उन सब हिस्सों में लगाएं जहाँ से आप बाल हटाना चाहती हैं और 20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें।
  • इसके बाद अपने चेहरे को पानी से धोएं, और फिर मॉइस्चराइजर लगा लें।

चने का आटा

चने का आटा एक ऐसा अचूक उपाय है जिसके उपयोग से न केवल आपको चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा मिलेगा , बल्कि साफ़ और जवां त्वचा भी मिलेगी। आपको इसका उपयोग कुछ अन्य चीज़ों के साथ मिलाकर करना है।

सामग्री

  • 1/2 कप चने का आटा (100 ग्राम)
  • एक चम्मच पिसी हुई हल्दी (5 ग्राम)
  • आधा कप दूध (125 मिलीलीटर)
  • 1 चम्मच दही (केवल ड्राई स्किन के लिए) (20 ग्राम)

बनाने की विधि

  • चने के आटे को एक बर्तन में खाली कर लें।
  • इसमें दूध और हल्दी मिला लें।
  • यदि ज़रूरत है, तो इसमें दही मिला लें।
  • जब यह एक पेस्ट के रूप में तैयार हो जाए, तो इसे अपने चेहरे पर लगा लें।
  • अब इसे 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • समय पूरा होने के बाद, अपने हाथों को गोल-गोल घुमाते हुए बाल साफ़ करें  (जिस दिशा में बाल हैं, उसके विपरीत दिशा में घुमाएँ)
  • अब गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ़ कर लें और मॉइस्चराइजर लगा लें।

नेटल

नेटल के इस्तेमाल से चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाएँ

नेटल एक किस्म का पेड़ है, जिसे अब कुछ समय से उपयोग में लाया जाने लगा है। इसमें सौन्दर्य बनाए रखने वाले रोगनाशक गुण होते हैं।

नेटल का तेल त्वचा को स्वस्थ्य और जवां बने रखने में भी मददगार साबित होता है!

सामग्री

  • नेटल के 4 बीज
  • 1/2 कप आलिव ऑइल या सन्फ्लावर ऑइल(100 मिलीलीटर)

बनाने की विधि

  • एक सूखे बर्तन में नेटल के बीज डाल लें।
  • फिर, ऊपर से तेल डाल दें।
  • अब, इसे 15 दिनों के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि यह थोड़ा पक जाए। ध्यान रखिएगा कि आप इसे किसी गर्म जगह पर रख रहीं हों।
  • 15 दिनों के बाद इस मिश्रण को छान लें और रूई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएँ।
  • इसे 30 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें।

चीनी

त्वचा को सुन्दर बनाए रखने के लिए चीनी के भी कई उपयोग हैं। यह त्वचा को साफ़ रखने में बेहद मददगार है। लेकिन, जिन औरतों की त्वचा नाज़ुक होती है, उन्हें इसका उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके उपयोग से उन्हें खुजली भी हो सकती है।

चेहरे के बालों को हटाने के लिए इस उपचार का हमेशा रात के समय में प्रयोग करें।

सामग्री

  • 2 कप चीनी(400 ग्राम)
  • 1/4 नींबू का रस (62 मिलीलीटर)
  • 1 कप पानी  (250 मिलीलीटर)

बनाने की विधि

  • पानी गर्म करके उसमें चीनी मिला लें।
  • अब इस घोल में नींबू का रस मिलाएँ।
  • इसे तब तक मिलाते रहें जब तक सारा पानी सूख न जाए और एक गाढ़ा पेस्ट न तैयार हो जाए।
  • फिर इसे गैस से उतार लें।
  • अब, इसे अपने चेहरे को उन सभी हिस्सों में लगाएं जहाँ से आप बाल हटाना चाहती हैं, लेकिन अगर आपको पूरे चेहरे की गन्दगी को छुड़ाना है या एक्स्फोलियेट करना है तो पूरे चेहरे पर लगाएँ।
  • इसके बाद चेहरे पर कॉटन की पट्टी रखें और उसे ज़ोर से दबाएँ।
  • अब, इस पट्टी को बालों की ग्रोथ की उलटी दिशा में खीचें।

तो, आज हमने कुछ ऐसे सरल उपाय साझा किया जिनसे आप चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं।


यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।