8 अनोखे घरेलू उपयोगों में कोका-कोला को आज़मायें
कोका-कोला दुनिया का सबसे पॉपुलर सॉफ्ट ड्रिंक है। हमारी सेहत पर इसके दुष्प्रभावों के बारे में बार-बार चेतावनियां जारी होने के बावजूद यह लाखों लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। शायद घरेलू उपयोगों में कोका-कोला के असंख्य फायदे भी इसकी लोकप्रियता को बढ़ाने में सहायक हैं।
समस्या यह है कि ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करने से आपके स्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं। क्योंकि इसमें चीनी की काफी अधिक मात्रा होने के साथ-साथ ऐसे अन्य तत्व होते हैं जो हमारी मेटाबोलिज्म के लिए हानिकारक हैं।
इस वजह से, बुलबुले भरे इस ड्रिंक के प्रशंसकों के मोटापे, डायबिटीज और जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करने वाली दूसरी बीमारियों का शिकार होने की सम्भावना कहीं अधिक होती है।
बहरहाल शरीर पर पड़ने वाले इन नेगेटिव प्रभावों को एक तरफ रखें, तो इसके बारे में कुछ शानदार और तथ्य भी हैं जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं। अगर आप इसे पीना नहीं चाहते तो भी शायद यह जानना चाहेंगे कि जहाँ तक घरेलू कामों की बात है, यह आपका बहुत अच्छा दोस्त साबित हो सकता है।
हालाँकि हम कोका-कोला पीने की सलाह नहीं देंगे, लेकिन इसके कई कम्पाउंड बहुत से घरेलू कामों को करने में सहायता करते हैं। क्या घरेलू उपयोगों में कोका-कोला के इन प्रभावों को जानने के लिए आप तैयार हैं ?
1. घरेलू उपयोगों में कोका-कोला: जंग हटाने वाला
कोका-कोला में मौजूद फॉस्फोरिक एसिड इसे नट-बोल्ट और बैटरी पर जमा होने वाली जंग को साफ़ करने का बेहतरीन विकल्प बनाता है।
वास्तव में, फास्फोरिक एसिड एक ऐसा कम्पाउंड है जो जंग हटाने वाले कमर्शियल उत्पादों में पाया जाता है।
यहाँ यह बात ज़रूर दिमाग में बैठा लें कि इस ड्रिंक में शुगर की मात्रा बहुत अधिक होती है। इसलिए यह सम्भवत: सफाई के बाद चिपचिपा अवशेष छोड़ेगा।
इस्तेमाल करने का तरीका
- जंग लगी वस्तुओं को कोका-कोला भरे एक डिब्बे में डालें और रात भर के लिए छोड़ दें।
- अगली सुबह एक गीले कपड़े और कुछ पॉलिश की सहायता से अतिरिक्त ड्रिंक को पोंछ लें।
2. दाग हटाने वाला
कई तत्वों से भरपूर यह ड्रिंक निश्चित ही 100 प्रतिशत इकोलॉजिकल प्रोडक्ट तो नहीं है, लेकिन फिर भी अपने घरेलू उपयोगों में कोका-कोला दुकानों में अक्सर मिलने वाले केमिकल स्टेन रिमूवर के मुकाबले कहीं अधिक सौम्य है।
डिटर्जेंट के साथ कोका-कोला को मिलकर इस्तेमाल करना ऐसे ज़िद्दी दागों को भी हटाने में सहायक हो सकता है जो भीतर तक जम चुके हैं।
इस्तेमाल करने का तरीका
- अपनी वाशिंग मशीन के कम्पार्टमेंट में कोका-कोला डालें और इसे नार्मल साइकल में चालू कर दें।
- ड्रिंक में मौजूद कार्बनिक और फास्फोरिक एसिड दाग-धब्बों पर ओना असर दिखाएंगे और कपड़े भी मुलायम हो जायेंगे।
3. घरेलू उपयोगों में कोका-कोला: शीशा क्लीनर
कोका-कोला में कुछ मात्रा में साइट्रिक एसिड होता है, जो इसे कांच की सतह और शीशों को साफ़ करते समय बहुत उपयोगी बनाता है।
इस्तेमाल करने का तरीका
- एक साफ़ कपड़े को कोक से भिंगो लें और इसे साफ़ किये जाने वाले शीशे के उस हिस्से पर रगड़ें।
4. चिकनाई हटाने वाला
किचेन में जगह-जगह जमने वाली ग्रीज़ से छुटकारा पाना अक्सर मुश्किल हो सकता है, चाहे हम दुकान से खरीदा डिटर्जेंट ही क्यों न इस्तेमाल कर रहे हों।
हालांकि, अगर हम डिटर्जेंट के साथ थोड़ी कोक मिला दें, तो हमें एक ऐसा मल्टी पर्पज प्रोडक्ट मिलता है जो इस काम को बहुत ही सरल बना देता है।
इस्तेमाल करने का तरीका
- थोड़ी मात्रा में कोक को डिटर्जेंट या लिक्विड सोप के साथ मिलाएं और इसे उन हिस्सों पर लगाएं जिन्हें साफ़ करना चाहते हैं।
- इसे 5 मिनट तक असर दिखाने के लिए छोड़ दें और फिर गीले स्पंज से पोंछ लें।
5. बालों में चिपकी च्युइंग गम निकालना
अपने बालों में चिपके च्युइंग गम के टुकड़े को निकालना सबसे डरावने सपनों में से एक हो सकता है। लेकिन अगर आप हताश हो रहे हैं, तो हाथ में पकड़ी कैंची को वापिस रख दें। बालों की पूरी लट को काटने से पहले क्यों न कोका-कोला वाली इस बेहतरीन तरकीब को आजमाया जाए?
इस्तेमाल करने का तरीका
- बालों के प्रभावित हिस्से पर कोक लगाएं और कई मिनट तक असर दिखने के लिए छोड़ दें।
- फिर केवल च्युइंग गम को खिसकाते हुए बाहर निकाल लें।
6. बर्तनों से चिकनाई हटानेवाला
कढ़ाई और कटोरों की सतहों पर जम जाने वाली चिकनाई के कारण वे अक्सर पुराने और गंदे दिखाई पड़ते हैं। अपने घरेलू उपयोगों में कोका-कोला इस मामले में असरदार हो सकता है।
अपने बर्तनों को उनकी असली चमक लौटाने और जमी हुई चिकनाई को हटाने के लिए सफाई करते समय थोड़ा इस ड्रिंक का इस्तेमाल कीजिये।
इस्तेमाल करने का तरीका
- कढ़ाई और कटोरों को मांजने से पहले उनमें थोड़ी-सी कोक डाल दें और गरम होने के लिए उन्हें स्टोव पर रख दें।
- फिर अपना रोज़मर्रा का लिक्विड सोप डालकर स्पंज से तब तक रगड़ें जब तक गंदगी हट न जाए।
7. आपके बगीचे के लिए कीटनाशक
विश्व के कई भागों में किसान फसल को कीटों से मुक्त रखने के लिए हानिकारक कीटनाशकों के विकल्प के रूप में इस ड्रिंक का इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि, यह 100% प्राकृतिक नहीं है, फिर भी दूसरे केमिकल से कई गुणा कम हानिकारक है और साथ ही सस्ता भी है!
इस्तेमाल करने का तरीका
- अपने बगीचे के उन भागों पर थोड़ी कोक छिड़कें जहाँ कीड़े-मकौड़ों की संख्या ज्यादा हो।
- आप इस ड्रिंक को छोटे कटोरों या थालियों में डालकर बगीचे में ऐसी जगहों पर रख सकते हैं जहाँ कीड़े आते हों।
8. टॉयलेट की सफ़ाई
आपके टॉयलेट में जमने वाले लाइमस्केल के दागों को इस साधारण से ड्रिंक के जरिये बड़ी आसानी से छुड़ाया जा सकता है।
इसके एसिड उन पदार्थों को प्रभावशाली रूप से हटाने में सहायक होते हैं जो इन दागों का कारण होते हैं, और साथ ही आपके टॉयलेट को अधिक सफ़ेद और ज्यादा हाइजीनिक रूप देते हैं।
इस्तेमाल करने का तरीका
- इस लिक्विड को लाइमस्केल के दागों पर डालें और असर दिखाने के लिए कम-से-कम एक घंटे के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद एक टॉयलेट ब्रश से उस हिस्से को घिसें और सामान्य रूप से धो लें।
तो क्या आप अपने घरेलू उपयोगों में कोका-कोला की इन तरकीबों को आजमाने के लिए तैयार हैं? हालांकि इस पेय को पीना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है, फिर भी घर में इसकी बोतल का होना कई कार्यों में आपकी सहायता कर सकता है।
जब भी आप ऊपर दी गई सस्याओं से परेशान हों, इसे आजमाएं और खुद देखें इसके गजब के परिणाम।
- Braine, T. (2002). Coca-Cola. Business Mexico. https://doi.org/10.4135/9781412994248.n72
- Wikipedia, la enciclopedia libre. (Consulta 2018). ÁCIDO FOSFÓRICO. Online [https://es.wikipedia.org/wiki/%C3%81cido_fosf%C3%B3rico].
- Wikipedia, la enciclopedia libre. (Consulta 2018). PLAGUICIDA. Online [https://es.wikipedia.org/wiki/Plaguicida].