6 गजब के उपचार जो मस्सों से छुटकारा दिलाकर बढ़ायेंगे आकर्षण

एलोवेरा जेल में मौजूद एंटी-वायरल और एंटी-इन्फेलेमेटरी यानी सूजन रोधी गुणों को हमें धन्यवाद देना चाहिए, इसकी बदौलत एलोवेरा पौधा वार्ट्स यानी मस्सों से आपको छुटकारा दिला सकता है। इस ख़ास उपचार के अलावा भी त्वचा के रंग-रूप को निखारने में एलोवेरा तो जैसे वरदान ही है।
6 गजब के उपचार जो मस्सों से छुटकारा दिलाकर बढ़ायेंगे आकर्षण

आखिरी अपडेट: 22 जून, 2019

आप जानते होंगे, त्वचा पर जो छोटे-छोटे अवांछित उभार उग आते हैं, उनको मस्सा कहते हैं। मस्सों से छुटकारा पाने के लिए दरसल हमें ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) से छुटकारा पाना होगा जिसके संक्रमण के कारण ये उभार पैदा होते हैं। यह वायरस वास्तव में कोई अकेला वायरस नहीं है, इसके अनेक उप-प्रकार हैं।

यह शरीर में सेल्स की असामान्य वृद्धि को प्रोत्साहित करता है। इस वजह से धीरे-धीरे मस्से उग आते हैं जो हानिकारक नहीं होते। उनमें दर्द भी नहीं होता है। लेकिन वे स्पर्श में आने पर तेजी से फैलते हैं।

मस्सों के कारण आपके स्वास्थ्य पर कोई सीधा नेगेटिव असर नहीं होगा। लेकिन इनकी उपस्थिति से मालूम होता है कि आपके इम्यून सिस्टम यानी प्रतिरक्षा प्रणाली में वायरस का सामना करने की शक्ति नहीं है। आपको सतर्क हो जाना चाहिए।

खुशी की बात यह है कि मस्सों से छुटकारा पाने के लिए बहुत से 100% नेचुरल उपचार उपलब्ध हैं। इस काम के लिए ऐसी चीजें इस्तेमाल की जाती हैं जिनमें मस्सों से जुड़े हुए सूक्ष्मजीवों को फैलने से रोकने का कुदरती गुण होता है। इनके इस्तेमाल का एक आकर्षक बोनस भी है जिसका लोभ आप नहीं छोड़ना चाहेंगे। ये स्किन पर लगे हुए दाग-धब्बों से भी छुटकारा दिलाते हैं!

इस ब्लॉग में हम आपको इनमें से 6 सबसे अच्छे उपचारों के बारे में बतायेंगे ताकि जब भी ऐसी कोई परेशानी हो तो आपको पता रहे कि क्या करना है।

आइये विस्तार में देखें!

1. मस्सों से छुटकारा पाने के लिए कैस्टर ऑयल और बेकिंग सोडा

मस्सों से छुटकारा पाने के लिए कास्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल यानी रेंड़ी के तेल और बेकिंग सोडा को मिलाकर जो मिश्रण बनता है उसमें जोरदार एंटी माइक्रोबियल और एंटी वायरल गुण मौजूद होते हैं। इसलिए वह स्किन पर से बदसूरत मस्सों को हटाने में मदद करता है।

जब इस मिश्रण को सीधे मस्से पर लगाते हैं तो वह संक्रमण को बढ़ने से रोकता है और उसे शरीर के दूसरे हिस्सों में नहीं फैलने देता है।

हाँ यह जरूर है कि, इस तरीके को अपनाकर आप एकदम से मस्से को नहीं हटा पायेंगे, थोड़ा वक्त लगेगा। समय के साथ आपकी स्किन बिलकुल साफ हो जायेगी।

सामग्री

  • 1 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा (10 g)
  • 2 बड़े चम्मच कैस्टर ऑयल (30 g)

विधि

  • पहले आप बेकिंग सोडा और कैस्टर ऑयल को मिलायें।
  • फिर हल्के से मालिश करते हुए मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगायें।
  • इसे लगाने के बाद 30 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि उसका जादुई असर भीतर घुसपैठ कर जाए।
  • जब तक त्वचा पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाती है, इसे रोज दिन में तीन बार लगाना चाहिए

2. प्याज और नींबू का रस

प्याज में कुदरती अम्ल और सल्फ्यूरस यौगिक मौजूद होते हैं। ये स्किन के पीएच लेवल को नियमित करते हैं और मस्से निकलने पर स्किन को फिर से स्वस्थ बनने में मदद करते हैं।

जब ये नेचुरल गुण नींबू में मौजूद विटामिन C से मिलते हैं तो इनकी एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल क्षमता बढ़ जाती है। कुल मिलाकर असर कई गुना हो जाता है!

सामग्री

  • 3 बड़े चम्मच प्याज का रस (30 ml)
  • 1 बड़े चम्मच नींबू का रस (10 ml)

विधि

  • पहले नेचुरल प्याज के रस को ताज़े नींबू के रस में मिलायें।
  • फिर रूई के फाहे से मिश्रण को मस्से पर लगायें।
  • आप चाहें तो रस से भीगी हुई रुई को प्रभावित जगह पर लगायें और उसके ऊपर पट्टी बांधकर रात भर छोड़ दें। इस तरह इसे असर करने के लिए ज्यादा समय मिल जायेगा।
  • नहीं तो इस मिश्रण को दिन में तीन बार लगायें।

3. एलोवेरा और शहद

मस्सों से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा

घृतकुमारी यानी एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। त्वचा से मस्सों को साफ करने के लिए गजब का काम करता है।

इसका एंटी वायरल, मॉइस्चराइजिंग और सूजन विरोधी असर होता है। इसलिए यह मस्सों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इससे का रंग-रूप निखर आता है, यह देखने में अच्छी लगती है।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच एलो वेरा जेल (15 g)
  • 1 बड़ा चम्मच शहद (25 g)

विधि

  • दोनों चीजों को एक कंटेनर में मिलायें और एक गाढ़ी क्रीम बना लें।
  • क्रीम को रूई के फाहे से प्रभावित जगह पर लगायें।
  • फिर उसे सूखने दें। इसे दिन में तीन बार दोहरायें।

4. एस्पिरिन और नींबू

एस्पिरिन और नींबू को मिलाकर बनाये गए मरहम में शरीर के किसी भी हिस्से में निकले हुए भद्दे मस्सों को हटाने की शानदार क्षमता होती है। इसलिए यह मस्सों से छुटकारा दिलाने में बहुत ही उपयोगी है।

ये दोनों त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में सहायता करती हैं। इनका जबरदस्त एंटी माइक्रोबियल और एंटी वायरल असर होता है।

सामग्री

  • 2 एस्पिरिन टैबलेट
  • 2 बड़े चम्मच नींबू का जूस (20 ml)

विधि

  • एस्पिरिन की टैबलेट को पीसकर बारीक़ पाउडर बनायें। इसे नींबू के रस में मिलायें।
  • इस मरहम को प्रभावित जगह पर लगायें।
  • इसे लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर धोकर साफ करें।
  • जब तक आपको समस्या से निजात नहीं मिल जाती इस मरहम को रोज़ाना एक बार लगायें।

5. विटामिन E ऑयल

मस्सों से छुटकारा पाने के तरीके

विटामिन E ऑयल में एंटी ऑक्सीडेंट और स्किन को स्वस्थ बनाने के अद्भुत गुण पाये जाते हैं। इसलिए यह इस खास संक्रमण के कारण होने वाले मस्सों से छुटकारा दिलाने के लिए एक बेहतरीन मरहम है।

ये आसानी से स्किन के अंदर प्रवेश करता है और मस्सों को मुलायम कर देता है। इस तरह वे जल्दी से गायब हो जाते हैं!

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच विटामिन E ऑयल (15 g)
  • 1/2 छोटा चम्मच नींबू का रस (2 ml) [वैकल्पिक]

विधि

  • रूई के फाहे को विटामिन E ऑयल से भिगोयें और तेल को मस्से पर अच्छी तरह लगायें।
  • बेहतर परिणाम के लिए तेल में जरा सा नींबू का रस भी डाल सकते हैं।
  • चिपकने वाली पट्टी से रूई के फाहे को ढककर प्रभावित जगह पर लगा रहने दें। इस तरह जब आप सो रहे होंगे तब विटामिन E अपना जादुई काम करेगी।
  • रोज रात को इस प्रक्रिया को दोहरायें जब तक मस्सों की परेशानी पूरी तरह से दूर न हो जाये।

6. मुलेठी की जड़

मुलेठी की जड़ (Licorice Root) में गजब का सूजनरोधी गुण होता है। यह मस्सों को छोटा कर देती है और आपकी त्वचा की प्राकृतिक सुंदरता को बनाये रखती है।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच कद्दूकस की हुई मुलेठी की जड़ (10 g)
  • 1 छोटा चम्मच जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑयल (5 g)

विधि

  • दोनों घटकों को मिलायें और मिश्रण को कुछ क्षणों के लिए प्रभावित जगह पर मलें।
  • इसे 30 मिनट के लिए स्किन पर लगा रहने दें। फिर धोकर साफ करें।
  • बेहतरीन परिणाम के लिए इस मिश्रण को रोज़ाना दो बार इस्तेमाल करें।

इन सभी उपचारों का असर कुछ समय बाद ही दिखाई देता है। इसलिए इनको धैर्य के साथ करें। सब्र का फल मीठा होता है! आपकी समस्या पूरी तरह से दूर हो जायेगी।

हर उपचार के लिए दी गयी खास सलाह का ठीक से अनुसरण करना न भूलें। मस्सो से छुटकारा पाने के लिए इनमें से कोई भी उपाय अपनायें, लेकिन इसके साथ पौष्टिक आहार भी लें। इससे आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली तंदुरुस्त रहेगी।


यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।