बाथरूम की दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए आजमायें ये नेचुरल नुस्ख़े

बाथरूम की दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए आजमायें ये नेचुरल नुस्ख़े

आखिरी अपडेट: 30 सितंबर, 2018

क्या आप अपने बाथरूम की बदबू को दूर भगाने के एक प्राकृतिक, पर्यावरणणानुकूल और सस्ते उपाय की खोज कर रहे हैं? आपकी तलाश यहीं ख़त्म होती है। रासायनिक उत्पादों का इस्तेमाल किए बगैर अपने बाथरूम को ताज़ा रखने के कुछ तरीकों के बारे में हम आज आपको बताएँगे।

हमारा बाथरूम हमारे घर के सबसे ज़्यादा प्रयोग किए जाने वाले कमरों में से एक होता है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि उसकी ओर ज़्यादा ध्यान देकर हमें उसे साफ़ रखना चाहिए।

उसे साफ़ रखकर हम एक अधिक सुव्यवस्थित और आरामदेह वातावरण में उसका इस्तेमाल कर पाएंगे

लेकिन नालियों, बैक्टीरिया और नमी की वजह से पैदा होने वाली उसकी दुर्गंध से छुटकारा पाना आसान नहीं होता।

इसीलिए घरेलू उत्पाद उद्योग ने बाथरूम की हवा को सुगंधित करने वाले अनेकों रासायनिक डिओडोरेंट्स व क्लीनरों का ईजाद किया है।

लेकिन इन उत्पादों की समस्या यह है कि इनमें मौजूद पदार्थ पर्यावरण के लिए घातक होते हैं। वे तत्व तो आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

अच्छी बात यह है कि प्राकृतिक चीज़ों की मदद से आप अपने घर पर ही कई जैविक विकल्प तैयार कर सकते हैं

आज हम आपको उन्हीं में से सबसे दिलचस्प चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप उनका ठीक से इस्तेमाल कर सकें।

आइए उनपर एक नज़र डालते हैं!

इसे भी आजमायें: बाथरूम की सफ़ाई के बेहद असरदार टिप्स

एसेंशियल ऑइल डिओड्राईज़र

गंध तेल से अपने बाथरूम की सफ़ाई करें

जैविक एसेंशियल ऑइलों (गंध तेलों) की तेज़ और टिकाऊ महक बाथरूम की नाली से आने वाली असहज दुर्गंध को बेअसर करने में मददगार साबित होती है।

आमतौर पर सतहों पर फ़ैल जाने वाले सूक्ष्मजीवों को प्रभावहीन करने की उनकी जीवाणुरोधी खूबियाँ इन तेलों की सबसे बड़ी खासियत होती है।

सामग्री

  • लेमन ग्रास एसेंशियल ऑइल की दस बूँदें
  • मौसमी एसेंशियल ऑइल की दस बूँदें
  • बर्गमोट एसेंशियल ऑइल की दस बूँदें
  • एक कप पानी (250 मिलीलीटर)
  • स्प्रे वाली एक छोटी बोतल

निर्देश

  • सामग्री को एक बड़े कटोरे में डालकर उन्हें पानी में मिला दें।
  • उस मिश्रित तरल को स्प्रे वाली बोतल में डालकर बाथरूम जाने के बाद हमेशा तीन से चार बार उसे टॉयलेट में छिड़क दें।

सफ़ेद सिरके वाला डिओड्राईज़र

सफ़ेद सिरका टॉयलेट और घर की अन्य जगहों की सफ़ाई और उन्हें दुर्गंधमुक्त करने की सबसे शानदार चीज़ों से एक होता है।

उसके अम्लीय (एसिडिक) कंपाउंड आपके बाथरूम में पैदा होने वाले बैक्टीरिया को ख़त्म कर टॉयलेट के आसपास बनने वाले उन भद्दे पीले धब्बों को कम कर देते हैं

सामग्री

  • तीन कप सफ़ेद सिरका (750 मिलीलीटर)
  • एक कप पानी (250 मिलीलीटर)
  • स्प्रे वाली एक बोतल

निर्देश

  • सफ़ेद सिरके को पानी में पतला कर उसे स्प्रे वाली बोतल में डाल दें।
  • उसे अपने टॉयलेट पर छिड़ककर किसी ब्रश से रगड़ें।
  • मलत्याग करने के बाद बाथरूम से आने वाली दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल करें।

नींबू वाला डिओड्राईज़र

नींबू की मदद से अपने बाथरूम की सफ़ाई करें

 

नींबू के छिलके में दुर्गंध से छुटकारा दिलाने वाले प्राकृतिक तेल और साइट्रस तत्व होते हैं

एक अधिक सुखद और मनोहर सुगंध के लिए आप उन्हें पानी में पका भी सकते हैं।

सामग्री

  • पांच नींबूओं के ताज़े छिलके
  • एक नींबू का रस
  • एक कप पानी (250 मिलीलीटर)

निर्देश

  • नींबू के छिलकों को गर्म पानी के किसी पतीले में डालकर उन्हें तीन मिनट तक उबलने दें।
  • चूल्हे को बंद कर उसमें नींबू का रस डाल दें। फिर उसे बाथरूम में रखकर वाष्प को दुर्गंध को बेअसर करने दें।

इसे भी पढ़ें: बाथरूम से मिनरल डिपॉज़िट हटाने के घरेलू उपाय

वैनिला एसेंस डिओड्राईज़र

वैनिला की ताज़ा खुशबू बाथरूम की दुर्गंध को दूर भागकर एक ताज़ा माहौल बनाए रखने के सबसे अच्छे समाधानों में से एक होता है।

सामग्री

  • एक चम्मच वैनिला एसेंस (10 मिलीलीटर)
  • दालचीनी के टुकड़े (इच्छानुसार)

निर्देश

  • वैनिला एसेंस व दालचीनी के टुकड़ों को एक प्लेट में रख दें।
  • इस डिओड्राईज़र को बाथरूम के किसी कोने में रख दें।
  • महक को ताज़ा बनाए रखने के लिए इसे हर दो दिन बाद बदलें।

लैवेंडर डिओड्राईज़र

बाथरूम की दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए लैवेंडर का इस्तेमाल करें

लैवेंडर की मधुर सुगंध न सिर्फ़ बाथरूम की बदबू को बेअसर कर छोड़ती है, बल्कि आपके और आपके मेहमानों को सहज बनाने वाला एक आरामदायक वातावरण भी बनाती है

सामग्री

  • तीन चम्मच लैवेंडर के सूखे पत्ते (30 ग्राम)
  • एक कप पानी (250 मिलीलीटर)
  • लैवेंडर का एसेंशियल ऑइल (इच्छानुसार)
  • स्प्रे वाली एक बोतल

निर्देश

  • लैवेंडर के पत्तों को पानी में उबाल लें। फिर तीन मिनट तक उन्हें कम आंच पर उबलने दें।
  • इस मिश्रण को ठंडा हो जाने दें। फिर उसमें एसेंशियल ऑइल डालकर उसे स्प्रे वाली बोतल में डाल दें।
  • बाथरूम जाने के बाद, या फिर उसकी नियमित सफ़ाई के दौरान उस स्प्रे का इस्तेमाल करें।

बेकिंग सोडा डिओड्राईज़र

बेकिंग सोडा दुर्गंध और जमा गंदगी को कम करने वाला एक जैविक उत्पाद होता है।

बाथरूम की सतहों पर लगे दाग-धब्बों और उनपर बस चुके बैक्टीरिया का वह मुकाबला करता है।

सामग्री

  • चार नींबूओं का रस
  • एक गिलास पानी (200 मिलीलीटर)
  • एक चौथाई कप बेकिंग सोडा (50 ग्राम)
  • स्प्रे वाली एक बोतल

निर्देश

  • चार नींबूओं का रस निकालकर उसे बेकिंग सोडा और पानी में मिला दें।
  • बुलबुलों के गायब हो जाने तक का इंतज़ार करें। फिर उसे सप्र वाली बोतल में डाल दें।
  • तरल को अपने टॉयलेट और उसके आसपास वाली जगहों पर छिड़क दें।

क्या आपके बाथरूम की दुर्गंध आपकी परेशानी का सबब बन चुकी है? अगर हाँ तो उपर्युक्त डिओड्राईज़रों को आज़माने के बाद आप देखेंगे कि पारंपरिक उत्पादों के वे कमाल के विकल्प होते हैं!


यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।