इन 5 घरेलू नुस्खों की मदद से मस्सों से छुटकारा पायें
क्या आप जानते हैं, प्राकृतिक रूप से मस्सों का मुकाबला कैसे किया जा सकता है, कैसे मस्सों से छुटकारा पाया जा सकता है?
मस्सों की समस्या जितनी दिखाई देती है, उससे कहीं बड़ी होती है। उनसे हमारा रूप-रंग तो प्रभावित होता ही है, उनका होना हमारे इम्यून सिस्टम की कमज़ोरी को भी दर्शाता है ।
हमारी त्वचा पर मौजूद इन छोटी-छोटी खुरदरी गांठों का कारण ह्यूमन पैपीलोमा वायरस (एच.पी.वी.) की एक नस्ल होती है। अगर हमारे शरीर की एंटीबॉडी वक़्त रहते अगर उसका निवारण करने में असफल रहती हैं, तो आगे जाकर यह वायरस हमारे शरीर पर हमला बोल सकता है।
मस्से त्वचा की कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि का कारण बन सकते हैं। अगर वे घातक न भी हों, तो भी वे कष्टप्रद और संक्रामक तो होते ही हैं।
उनकी संक्रामकता के कारण हमें उनकी तरफ ध्यान ज़रूर देना चाहिए। कुछ नुस्खों का प्रयोग कर हम वायरस से लड़कर उसके साइज़ को कम कर सकते हैं।
खुशकिस्मती से, महँगी-महँगी दवाइयों पर खर्च किए बगैर भी हम कुछ नुस्खों की मदद से मनचाहे परिणाम पा सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको मस्सों से लड़ने के 5 सबसे बेहतरीन उपाय बताएँगे। अधिक जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें!
1. लहसुन और नींबू से पायें मस्सों से छुटकारा
लहसुन के एंटीवायरल गुणों को नींबू के रस के प्राकृतिक एसिडों से मिलाकर हम मस्सों का मुकाबला व उनका उपचार कर सकते हैं।
ये तत्व न सिर्फ त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करते हैं, बल्कि वायरस को फैलने से भी रोकते हैं।
सामग्री
- लहसुन की एक कली
- एक चम्मच नींबू का रस (10 मिलीलीटर)
बनाने की विधि
- लहसुन की कली को काटकर उसका पेस्ट बना लें।
- उसे नींबू के रस में मिला दें।
प्रयोग की विधि
- मिश्रण को मस्सों पर लगाकर उसे 30-40 मिनट तक छोड़ दें।
- पानी से धोकर इन्फेक्शन ख़त्म होने तक ऐसा रोज़ करें।
2. प्याज़ और शहद
प्याज़ में सल्फर के कंपाउंड होते हैं, जो त्वचा के भद्दे मस्सों का मुकाबला कर मस्सों से छुटकारा पाने में मददगार होते हैं।
मस्सों के बेहतरीन उपचार के लिए हम उसे शहद के एंटीबायोटिक और हाइड्रेटिंग गुणों के साथ मिला सकते हैं।
सामग्री
- आधा प्याज़
- दो चम्मच शहद (50 ग्राम)
बनाने की विधि
- प्याज़ को काटकर उसे शहद समेत ब्लेंडर में डाल दें।
- दोनों का गाढ़ा जूस बनने तक उन्हें अच्छे से मिलाएं।
प्रयोग की विधि
- कॉटन की मदद से मिश्रण को मस्सों पर लगाएं।
- उसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर धो लें।
- ऐसा हर रोज़ दिन में 2 बार करें ।
3. एलो वेरा और एप्पल साइडर विनेगर
एलो वेरा जेल के एक्टिव कंपाउंड में ऐसे एंटीवायरल और एंटीबायोटिक गुण होते हैं, जो हमारी त्वचा में कमी लाने वाले वायरस को नियंत्रित कर सकते हैं।
एप्पल साइडर विनेगर के एसिड में इसे मिलाकर हम इससे अपनी त्वचा के रूप-रंग को खराब करने वाले इन छोटे-छोटे खुरदरे मस्सों का मुकाबला कर सकते हैं, इनके आकार को घटा सकते हैं।
सामग्री
- दो चम्मच एलो वेरा जेल (30 ग्राम)
- एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर (10 मिलीलीटर)
बनाने की विधि
- एलो वेरा जेल को एक कटोरे में डालकर उसे एप्पल साइडर विनेगर के साथ मिला लें।
प्रयोग की विधि
- मिश्रण को मस्सों पर किसी लोशन की तरह रगड़कर उसे ऐसे ही छोड़ दें।
- ऐसा हर रोज़ दिन में 2 बार करें।
4. बेकिंग सोडा और नारियल का तेल
नेचुरल एक्सफोलिएट बेकिंग सोडा और नारियल तेल का एक सबसे रोचक उपयोग परेशान करने वाले मस्सों से छुटकारा पाने में उनका इस्तेमाल है। इन तत्वों में एक्सफोलियेटिंग और एंटीवायरल गुण होते हैं जो वक़्त के साथ-साथ त्वचा के स्वास्थ्य को दोबारा ठीक करने में मददगार होते हैं।
नियमित रूप से इनका इस्तेमाल करने से मस्सों का मुकाबला और उनका उपचार करने में सहायता मिलती है ।
सामग्री
- एक चम्मच बेकिंग सोडा (10 ग्राम)
- एक चम्मच ऑर्गेनिक कोकोनट ऑइल (15 ग्राम)
बनाने की विधि
- सामग्री को एक कटोरे में मिलाकर एक मलाईदार पेस्ट बना लें।
प्रयोग की विधि
- मिश्रण को मस्से पर रगड़कर मृत त्वचा को हटाने के लिए उसे मसलें।
- हर रोज़ उसे 30 मिनट तक लगाकर धो लें।
5. एस्पिरिन और दही
एस्पिरिन में सैलिसाइलिक एसिड होता है। इसे त्वचा पर लगाए जाने से मस्सों का मुकाबला करके उन्हें कम किया जा सकता है।
इन गुणों को दही में मौजूद लैक्टिक एसिड के साथ मिला देने से त्वचा की सफाई व उसके पीएच स्तर को बनाए रखने का एक शानदार ट्रीटमेंट मिल जाता है।
सामग्री
- एस्पिरिन की तीन गोलियां
- घर में जमाए दही के दो चम्मच (40 ग्राम)
बनाने की विधि
- एस्पिरिन की गोलियों को तोड़कर उनका बारीक पाउडर बना लें। फिर उसे कटोरे में दही के साथ मिलाएं।
प्रयोग की विधि
- मलाईदार मिश्रण को मस्सों पर लगाकर उन्हें 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।
- गर्म पानी से धोकर इस प्रक्रिया को रोज़ दोहराएं।
क्या आपकी त्वचा में दाग-धब्बे हैं ? हालांकि इन नुस्खों से मस्सों का रातों-रात इलाज तो नहीं हो सकता, लेकिन इनके निरंतर प्रयोग से वे धीरे-धीरे गायब ज़रूर हो सकते हैं।
सबसे दिलचस्प नुस्खे को अपनाकर अपनी त्वचा की चमक को वापस पाएं।
Dermatología del Hospital del Mar, “Verrugas víricas”, s.f. http://dermatologia.cat/es/informacion-para-pacientes/informacion-enfermedades/verrugas-viricas/