बेकिंग सोडा के 7 जोरदार नुस्खे जो किसी भी फेस पैक से बढ़कर हैं
सभी को सुंदर बनने का शौक होता है। इसलिए जब भी हम किसी के रंग-रूप से आकर्षित होते हैं तो हम उसकी सुंदरता का राज जानना चाहते हैं। लेकिन कोई भी अपना सीक्रेट फॉर्मूला नहीं बताता। कोई बात नहीं, हम आपके साथ खूबसूरती का राज शेयर करने को तैयार है! पेश हैं बेकिंग सोडा के 7 लाजवाब नुस्खे।
शायद आप बेकिंग सोडा की खूबियों से वाकिफ नहीं हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें त्वचा के मरे हुए सेल्स को हटाने की क्षमता होती है।
डेंटल क्षेत्र में इसके योगदान के बारे में आपने सुना होगा। यह मुंह को अच्छी तरह से साफ कर सकता है इसलिए सदियों से लोग इसे एक नेचुरल टूथपेस्ट की तरह इस्तेमाल करते हैं।
त्वचा के मामले में तो इसकी जितनी भी तारीफ की जाये कम है। यह एक बहुत बढ़िया मॉइस्चराइज़र है। यह त्वचा को नरम और मुलायम बनाता है और इसके सब दोष दूर करता है।
यहाँ पर हम आपको कुछ अद्भुत नुस्खों के बारे में बतायेंगे जिनको आप बेकिंग सोडा में अपने घर में उपलब्ध चीजों या बाज़ार में मिलने वाली सस्ती चीजों को मिलाकर बना सकते हैं।
1. बेकिंग सोडा और नींबू
नींबू एक ऐसी चीज है जिसमें दाग-धब्बों को हटाने की क्षमता होती है।
इसके अलावा इसमें कसैले गुण होते हैं जो आपके चेहरे की चमक को बढ़ाते हैं। इसमें दानों का मुकाबला करने की शक्ति होती है इसलिए अगर आपके चेहरे पर दाने होते हैं तो यह उनको भी साफ कर देता है।
जब आप नींबू के साथ बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं तो नींबू का असर कई गुना बढ़ जाता है और कोई भी हानिकारक साइड इफेक्ट होने का डर नहीं होता।
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा (10 ग्राम)
- 1 बड़ा चम्मच पानी (10 ग्राम)
- 1/2 नींबू का रस
विधि
- एक मीडियम नाप का प्लास्टिक कंटेनर लें और उसमें तीनों चीजों को अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बनायें।
- पेस्ट को चेहरे पर लगायें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि इसका असर हो सके।
- गुनगुने या ठंडे पानी से धोयें।
अपनी त्वचा पर धूप के हानिकारक असर को निष्फल करने के लिए इस उपचार को रात में जरूर इस्तेमाल करें।
2. शहद और बेकिंग सोडा
शहद और बेकिंग सोडा को मिलाकर जो मिश्रण बनता है उसमें बेहतरीन कुदरती कसैला गुण होता है जो त्वचा को गोरा भी बनाता है।
पिछले फेस मास्क की तरह इसमें एसिडिटी नहीं होती है। अगर आपकी त्वचा नाजुक है या उस पर खुले हुए घाव हैं तो इस नुस्खे को इस्तेमाल करना बेहतर है क्योंकि फटी हुई त्वचा पर कोई भी एसिडिक चीज लगाने से तकलीफ हो सकती है।
सामग्री
- एक बड़ा चम्मच शहद (25 ग्राम)
- एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा (10 ग्राम)
- एक बड़ा चम्मच पानी (10 ग्राम)
विधि
- सभी चीजों को एक प्याले में अच्छी तरह मिलाकर एक क्रीम जैसा पेस्ट बनायें।
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगायें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें और असर करने दें।
- खूब ज्यादा पानी से धोयें ताकि जरा सी भी शहद न लगी रह जाये।
3. बेकिंग सोडा और नारियल का तेल
नारियल का तेल एक जबरदस्त मॉइस्चराइज़र है। अगर आप खुश्की और फटी हुई त्वचा से निपटने की कोशिश कर रहीं हैं तो हम आपको इसे इस्तेमाल करने की राय देंगे।
इसकी एक और खूबी यह है कि यह बहुत डेलिकेट होता है। यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है या नुकसानदेह केमिकल और धूप की वजह से कड़ी हो गई है तो आपके लिए यह बहुत फायदेमंद है।
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा (10 ग्राम)
- 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल (15 ग्राम)
विधि
- दोनों चीजों को अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बनायें।
- सीधे चेहरे की त्वचा पर लगायें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- उसके बाद गुनगुने पानी से धोयें।
4. दालचीनी, शहद, बेकिंग सोडा और नींबू
दालचीनी चेहरे की त्वचा को साफ करने में कमाल का काम करती है। इसमें सूजनरोधी खूबियां होती हैं जो चेहरे पर दानों को निकलने और दाग – धब्बों को पड़ने से रोकती हैं।
इस मिश्रण में शहद आपकी त्वचा को कोमल बनाता है और एंटी- ऑक्सीडेंट देता है जिनकी दिन भर केमिकल और प्रदूषण का सामना करने के बाद आपके चेहरे को सख्तज़रूरत होती है।
इसके अलावा कोई भी चीज जिसकी वजह से आपके रोमकूप बंद हो गए हैं, बेकिंग सोडा और नींबू उनकों हटाते हैं। इसलिए आपकी त्वचा अंदर और बाहर से एकदम साफ हो जाती है और चमकने लगती है।
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा ( 20 ग्राम)
- 1 छोटा चम्मच पिसी हुई दालचीनी (5 ग्राम)
- 1/2 नींबू का रस
- 5 बड़े चम्मच शहद (125 ग्राम)
विधि
- सब चीजों को अच्छी तरह मिलाकर एक क्रीम जैसा पेस्ट बनायें।
- इस क्रीम को सीधे चेहरे की त्वचा पर लगायें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि इसका असर हो सके।
- ठंडे पानी से धोकर हटायें।
5. अंडे और बेकिंग सोडा
आपने शायद नोट किया होगा कि नेचुरल फेशियल ट्रीटमेंट्स में अंडा बहुत पॉपुलर है। यह इतना असरदार है कि इसका उपयोग करने से चेहरे की त्वचा का कायाकल्प हो जाता है।
इसलिए इन दोनों चीजों के मिश्रण का मास्क लगाने से आपके चेहरे की त्वचा सुंदर और आकर्षक हो जायेगी।
सामग्री
- 1 अंडे की सफेदी
- 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
विधि
- अंडे और बेकिंग सोडा को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बनायें।
- चेहरे पर जिस जगह झुर्रियां या दानों के निशान हों वहां पर गोल-गोल मालिश करते हुए पेस्ट लगायें।
- लगाने के बाद पेस्ट को 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर खूब सारे गुनगुने पानी से धोयें।
6. एलोवेरा और बेकिंग सोडा
आजकल बहुत से लोग जली-कटी त्वचा का नेचुरल तरीके से इलाज करने के लिए एलोवेरा का उपयोग करने लगे हैं।
बेकिंग सोडा और एलोवेरा का मिश्रण फेशियल ट्रीटमेंट के लिए बेजोड़ है। यह न केवल त्वचा को साफ करता है बल्कि अवांछित दानों से छुटकारा दिलाता है और नये दानों को निकलने नहीं देता है।
इतना ही नहीं, अगर आपकी त्वचा को धूप की वजह से क्षति पहुँचती है या सनबर्न होता है तो आपको इसे इस्तेमाल करने से फायदा हो सकता है क्योंकि यह त्वचा को ताज़ा कर देता है।
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा (10 ग्राम)
- 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल (45 ग्राम)
विधि
- एक कंटेनर में दोनों चीजों को मिलायें और सबसे ज्यादा प्रभावित जगहों पर हल्के से गोल-गोल मालिश करते हुए सीधे लगायें।
- इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद गुनगुने पानी से धोयें।
7. बेकिंग सोडा और दूध
दूध एक ऐसी चीज है जिसे हम रोज इस्तेमाल करते हैं और जिसका सदियों से लोग अपने रूप को निखारने के लिए उपयोग करते रहे हैं क्योंकि यह एक अच्छा मॉइस्चराइज़र भी है।
इस खास नुस्खे में विटामिन और खनिज पदार्थ प्रचुर मात्रा में मौजूद हैं। आपको यह जानकर खुशी होगी कि इसे इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर झुर्रियां भी कम पड़ेंगी क्योंकि यह कोलेजेन के उत्पादन को बढ़ावा देता है।
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा (20 ग्राम)
- 1/4 प्याला दूध (62 मिलीलीटर)
- 10 ग्राम)
विधि
- दूध और बेकिंग सोडा को मिलायें।
- अपनी त्वचा पर लगायें और 25 मिनट के लिए छोड़ दें।
- खूब सारे पानी के साथ धोयें।
अगर आप अभी तय नहीं कर पा रहे हैं कि यह नुस्खा आजमाने लायक है या नहीं तो हम आपको इसके साथ मिलने वाले बोनस फायदे के बारे में भी बता देते हैं। इसे इस्तेमाल करने से आपको अवांछित मुहासों से भी छुटकारा मिल जायेगा।
इन नुस्खों को आजमा कर देखें।