7 क्षारीय खाद्य समूह, इन्हें पूरे हफ़्ते की डाइट प्लान में आजमायें और देखें चमत्कार

शायद आप जानते होंगे कि रोगाणु, हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस अम्लीय वातावरण में मजे से फूलते-फलते हैं। इसलिए इनसे बचने और अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए एल्कलाइन या क्षारीय खाद्य सामग्रियों का सेवन बहुत ही जादुई असर दिखा सकता है।
7 क्षारीय खाद्य समूह, इन्हें पूरे हफ़्ते की डाइट प्लान में आजमायें और देखें चमत्कार

आखिरी अपडेट: 03 अगस्त, 2018

आपने एल्कलाइन स्वाद वाले क्षारीय खाद्य सामग्रियों के जादुई फायदों के बारे में बहुत सुना होगा। लेकिन आप असमंजस में होंगे कि अपने किचेन के मेन्यू के साथ इनका तालमेल कैसे बैठाएं। इसलिए हमने काफी रिसर्च के बाद आपके लिए क्षारीय खाद्य का  7 ग्रुप चुना है। हम इनमें मौजूद गुणकारी तत्वों के बारे में विस्तार से भी बताएँगे।

इस रिसर्च की वजह इन्हें लेकर आपकी अनिश्चयता है। क्योंकि आजकल खाने के बारे में राय देने वालों की कमी तो है नहीं। हर कोई दावे के साथ कहता है कि उसका बताया हुआ उपाय अचूक है, वह हमेशा स्वस्थ रहने के लिए राम बाण है।

इसलिए आपको शक होगा कि यह भी खाने के मामले से जुड़ी कोई सनक है। क्या सच में अपने रोज की डाइट में क्षारीय खाद्य सामग्रियों को शामिल करना ज़रूरी है?

जी हाँ, आपको बेशक ऐसा करना चाहिए।

अगर आप बेहतर अंदरूनी संतुलन और जीवन की गुणवत्ता का आनंद लेना चाहते हैं तो यह करना बहुत ज़रूरी है। अपनी शॉपिंग बास्केट और अपनी खाने की डिश में क्षारीय खाद्य सामग्री को शामिल करने से अपने आप ही आपका स्वास्थ्य बेहतर हो जायेगा।

हमलोग रोज बहुत सी ऐसी चीजें बड़े चाव से खाते हैं और शायद ज्यादा ही खाते हैं जिनका हमारे पाचन तंत्र में अम्लीय असर होता है। जैसे कि चीनी, ट्रांस फैट, डेयरी प्रोडक्ट, प्रीजरवेटिव, स्वीटनर्स, केमिकल प्रोडक्ट आदि।

दूसरी ओर क्षारयुक्त भोजन हैं। ये अपने ढेर सारे विटामिन्स और खनिज पदार्थों के लिए मशहूर हैं जो हमारे पीएच को संतुलित करने का जोरदार काम करते हैं।

इनकी जितनी भी तारीफ की जाये कम है। इनके कारण सूजन नहीं होती है। इनमें हद से ज्यादा कैलोरीज़ नहीं होती हैं। यही नहीं, ये हमारे शरीर के सबसे अहम अंगों को बहुत से बुनियादी कार्यों को ठीक से करने में मदद करते हैं।

ये सब जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि क्यों न अम्लीय असर वाले खानों को पूरी तरह से छोड़ दें और सिर्फ क्षारयुक्त चीजों का सेवन करें। जी नहीं, ऐसा बिलकुल न करें!

हमें दोनों के बीच में सही संतुलन लाने की ज़रूरत  है। इसलिए इन दोनों को सही अनुपात में लेना चाहिए। आपके रोज के खाने का 30% हिस्सा अम्लीय और बाकी क्षारीय असर वाला होना चाहिए।

अब सब बातें समझने के बाद आइये 7 शानदार क्षारीय खाद्य समूहों को देखें जिन्हें आप हफ्ते के 7 दिन खा सकते हैं।

हफ़्ते भर के लिए क्षारीय खाद्य सामग्रियों के चुनिन्दा ग्रुप

क्षारीय खाद्य सामग्रियों में अनार और अंगूर

1. एवोकैडो और अनार

नाश्ते के लिए एवोकैडो और अनार का जोड़ बेजोड़ है। अनार में बहुत सी खूबियां होती हैं। इसमें शरीर के जहरीले पदार्थों को हटाने की जोरदार शक्ति होती है। यह ह्रदय की सेहत की देखभाल करता है। इतना ही नहीं, यह विटामिन्स (खासतौर से विटामिन A और C) और मैग्नीशियम जैसे खनिज पदार्थों का भंडार है।

अगर आप अनार के साथ आधा एवोकैडो लेंगे तो फिर सोने पर सुहागा। दोनों को साथ में लेने से दोनों के क्षारीय गुण बढ़ जायेंगे।

  • शायद आप जानते होंगे कि एवोकैडो सबसे ज्यादा क्षारीय खाद्य पदार्थों में से एक है। यह स्वादिष्ट तो है ही, इसके अलावा इसमें प्रचुर मात्रा में मोनोअनसैचुरेटेड फैट होते है। इसका अहम फायदा यह है कि यह हमारे शरीर में एसिडिटी से निपटने के लिए एक गजब का साधन है।

क्या आप दिन की शुरुआत इस जबरदस्त जायकेदार जोड़े से शुरू करने के लिए तैयार हैं?

2. नीलबदरी, गाजर और खजूर

गाजर का हल्का क्षारीय प्रभाव होता है जो एवोकैडो और नींबू के असर से कम है। लेकिन गाजर को किसी बेर के साथ मिलाकर हम एक गजब की एल्कलाइन औषधि प्राप्त कर सकते हैं।

आप गाजर को इनके साथ आजमा कर देखें –

  • जामुन
  • स्ट्रॉबेरीज़
  • रैस्पबेरीज़
  • नीलबदरी
  • किशमिश
  • एल्डरबेरीज़

तो देर क्यों, जल्दी से गाजर और इनमें से किसी एक फल या सब फलों के साथ अपने लिए एक जायकेदार नेचुरल जूस या सलाद बनायें।

इसमें खजूर डालना न भूलें! इससे हल्की सी मिठास आ जायेगी और क्षारीय गुण बढ़ जायेगा।

3. दलिया और कीवी

क्षारीय खाद्य सामग्रियों में कीवी और दलिया

क्या आपको कभी दलिया को कीवी के साथ आजमाने का मौका मिला है? यह एक शानदार पेट भराऊ नाश्ता है जो पौष्टिक और संतोषजनक होने के साथ क्षारीय गुणों से भरपूर भी है।

दरअसल इन दोनों का क्षारीय स्केल पर बाकी क्षारीय खाद्य सामग्रियों से ज्यादा ऊँचा स्थान है।

  • उदाहरण के लिए, क्या आप जानते हैं कि कीवी में संतरे से ज्यादा विटामिन C होता है   
  • दूसरी ओर, दलिया तो बेशक अन्न की रानी है। यह ऐसा फूड है जो आपके ह्रदय और आपकी सलामती दोनों का ख़याल रखता है। आप इसको हफ्ते में हर रोज खाने के लिए एक पौष्टिक विकल्प की तरह अपना सकते हैं।

4. चनसूर, समुद्री सिवार और शताबरी

आप इस समूह को किसी भी भोजन या खास डिनर के एक लाजवाब पूरक जैसे खा सकते हैं। इसके अलावा यह एक स्वादिष्ट साल्मन या ग्रिल्ड चिकन की डिश के साथ खाने में भी बहुत अच्छा है।

अगर शरीर में एसिड की मात्रा हद से ज्यादा हो जाती है तो वह हानिकारक हो सकती है। चनसूर, समुद्री सिवार और शतावरी तीनों शरीर में एसिड को कम करने में मदद करते हैं।

यही नहीं, ये शरीर को ढेर सारा आयरन और कैल्शियम भी प्रदान करते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि शताबरी में ऐस्परैजिन नाम की एक अमीनो एसिड प्रचुर मात्रा में होती है। यह तंत्रिका तंत्र के लिए बहुत फायदेमंद होती है।

5. ब्रोकली, नींबू और लहसुन

क्या आप तय नहीं कर पा रहें हैं कि आज रात को क्या खायें? हमारी राय माने और ब्रोकली, नींबू और लहसुन की जायकेदार, क्षार के गुणों से भरपूर इस रेसिपी को आजमायें।

ये तीनों चीजें हमारे शरीर को क्षारित करने में मदद करती हैं। इसके अलावा ये अपने शरीर में से हानिकारक जहरीले पदार्थों को हटाने में हमारी सहायता करती हैं जिसकी वजह से हमारा अंदरूनी संतुलन और पीएच लेवल फिर से ठीक हो जाता है।

ब्रोकली और नींबू के लाजवाब जोड़े में एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, ये दोनों पाचन को बढ़ावा देते हैं और लिपिड और फैट को हटाते हैं।

लहसुन में एलिसिन होता है। यह एक जोरदार एंटीबायोटिक और एक बेहतरीन सूजनरोधी के रूप में काम करता है। इसमें तरल अवरोधन को कम करने की क्षमता होती है (इसमें बहुत सारे अन्य जादुई फायदे भी हैं)।

आप हमारी बात पर विश्वास करें – यह ग्रुप जितना सेहतमंद है उतना जायकेदार भी।

6. मौसंबी, नींबू, पपीता और पार्सले

क्षारीय खाद्य सामग्रियों में नींबू, पपीता. शतावरी

इन चारों को साथ में खाने की बात आपको कुछ अजीब सी लग सकती है। यकीन मानिये इन चारों की चौकड़ी खूब जमती है। जब ये साथ होते हैं तो जोरदार काम करते हैं। ये आपके गुर्दों की अच्छी तरह देखभाल करते हैं, उनको शुद्ध करते हैं और सूजन को कम करते हैं।

  • इस समूह में पपीता एक सबसे अच्छा लैक्जेटिव माना जाता है। यह आपके पेट को साफ करता है।
  • दूसरी ओर पार्सले आपके गुर्दों का पसंदीदा पौधा है।
  • इसके अलावा नींबू और मौसंबी कुदरत के दिए हुए दो सबसे ज्यादा क्षारीय फल हैं। इसलिए जबरदस्त क्षारीय असर वाली इन चारों चीजों को अपने डाइट में शामिल करना न भूलें।

7. तरबूज और खीरा

इस अद्भुत जोड़े का फायदा उठाने ले लिए आप एक कटोरी कटा हुआ तरबूज और खीरा खा सकते हैं। नहीं तो इन दोनों को ब्लेंडर में डालकर एक ताजगी से भरपूर जूस का मज़ा ले सकते हैं।

आप इनको जैसे चाहें वैसे लें और इस शानदार नेचुरल नुस्खे को आजमायें। इन दोनों क्षारीय खाद्य वस्तुओं में बहुत सारी खूबियां हैं। इनमें ढेर सारे पानी के अलावा फाइबर, लाइकोपीन, बीटा-कैरोटीन और विटामिन सी होता है।

एक बार आप इसका जूस पी लेंगे तो आपको हफ्ते में हर रोज इसे पीने का मन करेगा, क्योंकि यह एक हल्का और ताजगी देने वाली ड्रिंक है।



  • Collese TS., Nascimento Ferreira MV., Ferreira de Moraes AC., Rendo-Urtega T., et al., Role of fruits and vegetables in adolescent cardiovascular health: a systematic review. Nutr Rev, 2017. 75 (5): 339-349.
  • Mori TA., Marine OMEGA-3 fatty acids in the prevention of cardiovascular disease. Fitoterapia, 2017. 123: 51:58.

यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।