अवांछित जगहों से बालों को हटाने की तीन घरेलू तरकीबें

कुछ महिलाओं के लिए अवांछित जगहों से बालों को हटाने का अर्थ है अपने आत्म-सम्मान को बढ़ाना। उनके लिए बालों का होना और न होना बहुत मायने रखता है।
अवांछित जगहों से बालों को हटाने की तीन घरेलू तरकीबें

आखिरी अपडेट: 18 जून, 2018

क्या आपने अवांछित जगहों से बालों को हटाने की उन आसान घरेलू तरकीबों के बारे में सुना है?

फिल्मों और मैगज़ीन में देखकर ऐसा लगता है कि महिलाओं की स्किन हमेशा चिकनी और साफ होती है। लेकिन यह सही नहीं है। महिलाओं के शरीर पर बालों का होना बिलकुल स्वाभाविक है। बाल सिर्फ पुरुषों के शरीर पर ही नहीं होते हैं। यह सच है कि अक्सर महिलाओं के बाल पुरुषों से भिन्न होते हैं। वे ज्यादा साफ़ और बारीक होते हैं (हालाँकि यह भी सबके लिए सच नहीं है)।

आपने देखा होगा, कुछ लोगों के बाल ज्यादा काले होते हैं और खूब नजरें खींचते हैं। ऐसे लोग एक विशिष्ट समस्या के शिकार होते हैं, जिसे अतिरोमता (हर्सूटिज़म) कहते हैं।

शरीर पर बालों का होना एकदम सेहतमंद होता है। वह सिर्फ सामाजिक दबाव है जिसके कारण हम इसे लेकर ज्यादा या कम चिंतित हो सकते हैं।

कुछ लोगों के लिए यह मामूली बात हो सकती है लेकिन दूसरों के लिए यह एक मनोवैज्ञानिक बोझ बन सकती है।

इसका जो गंभीर परिणाम हो सकता है, वह है आत्म-सम्मान में कमी।

जैसा कि हमने पहले बताया, महिलाओं की सुंदरता के ऊँचे आधुनिक मानकों के अनुसार स्त्रियों को दिव्य और बिना बालों वाला होना चाहिए। इसलिए बहुत सी महिलाओं को लगता है कि अगर उनकी ठुड्डी या बांहों पर बाल हैं तो वे कम सुंदर हैं।

इसके अलावा अतिरोमता को बुरा माना जाता है। आप जितना ज्यादा इन मिथकों में विश्वास करेंगे उतने ही दुखी होंगे। एक तो इस तरह की हीन भावना का आपके सामाजिक रिश्तों पर असर होगा। दूसरी बात यह है कि ब्यूटी और मेडिकल स्पेशलिस्ट के पास जाकर आपको समय और पैसा दोनों को गंवाना पड़ेगा।

इसलिए हम आपको राय देंगे कि अपने रंग-रूप को अपने आत्म-सम्मान का आधार न बनायें।

बेशक अवांछित बालों से छुटकारा पाने की प्रक्रिया मुश्किल और लम्बी हो सकती है। तब तक आप चाहें तो शरीर के बालों को हटाने के लिए कुछ घरेलू उपायों का प्रयोग करके देख सकती हैं।

ये उपाय काफी सस्ते हैं और आप इनका कभी भी उपयोग कर सकती हैं। इनका इस्तेमाल करने के लिए वक्त की भी कोई बंदिश नहीं है। इसके अलावा इनकी एक खूबी यह है कि ये कठिन जगहों से बाल हटाने में मदद करते हैं। इनकी वजह से अवांछित बाल दोबारा देर से उगते हैं। कई बार तो वे बिलकुल गायब हो जाते हैं।

यदि शरीर पर बालों के होने से आपको सच में परेशानी हो रही है, तो हम आपको किसी डॉक्टर से बात करने की सलाह देंगे। क्योंकि हो सकता है यह समस्या किसी दवा के साइड-इफेक्ट या हॉर्मोन के असंतुलन की वजह से उत्पन्न हुई हो।

अवांछित बालों को हटाने के तीन घरेलू उपाय

1. पैरों और हाथों के लिए चीनी, शहद और नींबू

बालों को हटाने: चीनी, शहद और नींबू

घटक

  • 1 बड़ा चम्मच चीनी (10 ग्राम)
  • 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस (10 मिली.)
  • 1 चम्मच ऑर्गनिक शहद (25 ग्राम)
  • 1 ½ बड़ा चम्मच कॉर्नस्टार्च (15 ग्राम)

आपको किन चीजों की ज़रूरत होगी

  • 1 कपड़े का टुकड़ा
  • बाल हटाने का लकड़ी का स्पैचुला

बनाने और लगाने का तरीका

  • एक छोटे कटोरे में चीनी, नींबू के रस और शहद को डालकर इन्हें मिलायें।
  • अब इसे 3 मिनट के लिए गर्म करें ताकि मिश्रण एक पेस्ट जैसा बन जाये। ध्यान रखें कि वह जले नहीं।
  • फिर मिश्रण को कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें।
  • आप जिस जगह से बालों को हटाना चाहती हैं वहां कॉर्नस्टार्च को छिड़कें।
  • तैयार किये गए मिश्रण को उस जगह पर लगाएं। इसे बाल जिस दिशा में उगे हों, उसी दिशा में स्पैचुला से लगायें।
  • फिर इसे कपड़े से ढंके और हल्का-सा दबायें ताकि कपड़ा पेस्ट पर चिपक जाये।
  • अब कपड़े को बालों के उगने की विपरीत दिशा में खींचकर हटायें।

2. बालों को हटाने के लिए केला और जई (ओट्स)

बालों को हटाने: केला जई

घटक

  • 1 केला
  • 2 बड़े चम्मच जई (20 ग्राम)

बनाने और लगाने का तरीका

  • केले को एक कंटेनर में रखें और कांटे से मैश करें।
  • उसमें जई डालकर चलायें ताकि थोड़ा-सा ठोस मिश्रण तैयार हो जाए।
  • आप जिस जगह से बालों को हटाना चाहती हैं वहां मिश्रण को लगायें और हल्के से गोल-गोल घुमाकर मालिश करें।
  • उसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और उसका असर होने दें।
  • निर्दिष्ट समय के बाद मिश्रण को ताज़े पानी से धोकर हटायें।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहरायें। धीरे-धीरे बाल गायब हो जायेंगे।

3. पपीता और हल्दी

बालों को हटाने: पपीता हल्दी

घटक

  • 1/2 पपीता
  • 1 चम्मच हल्दी (10 ग्राम)

बनाने और लगाने का तरीका

  • पपीते को छोटे टुकड़ों में काटें और मैश करके पेस्ट बनायें।
  • फल के ऊपर हल्दी छिड़कें और चलाकर अच्छी तरह मिलायें।
  • इस तरह बनाये गए पेस्ट को उस जगह लगायें जहाँ से आप अवांछित बालों को हटाना चाहती हैं।
  • उसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और असर करने दें। फिर ताज़े पानी से धोकर मिश्रण को हटायें।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहरायें।

इन उपायों की सफलता के लिए आपको धैर्य के साथ काम करना पड़ेगा। जब फोटोएपिलेशन जैसे जबरदस्त उपचार का असर होने में कुछ समय लगता है तो फिर इस तरह के नेचुरल उपायों को असर करने के लिए बेशक थोड़े ज्यादा समय की ज़रूरत होगी।

ये उपचार कम आक्रामक हैं इसलिए इनके प्रभाव को सामने आने में समय लगता है। लेकिन ये दूसरे उपायों से अलग हैं, क्योंकि ये आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाने वाला कोई असर नहीं डालते। इसके विपरीत ये आपकी एपिडर्मिस का पोषण करते हैं और उसे हाइड्रेट करते हैं।

हमारी राय है, आप तीनो विकल्पों को आजमायें ताकि देख सकें कि कौन सा विकल्प खासतौर से आपके और आपकी त्वचा के लिए सबसे अच्छा काम करता है।

इनके साथ ही आप दूसरी तकनीकों का लाभ उठा सकती हैं। ऐसा करने से आपको परिवर्तन जल्दी दिखाई देगा। ये घरेलू तरकीबें आपके शरीर पर वैक्स और लेज़र जैसे उपायों के नुकसानदेह असर से निपटने में मदद करेंगी।

अगर आपको इनमें से किसी भी घटक से एलर्जी नहीं है तो ये उपाय आपके लिए अच्छे हैं क्योंकि ये हर प्रकार की त्वचा के अनुकूल हैं, यहाँ तक कि सबसे ज्यादा संवेदनशील त्वचा के लिए भी।



  • Lim V, Simmons BJ, Maranda EL, Afifi L, Kallis PJ, Jimenez J. Sugaring-Modern Revival of an Ancient Egyptian Technique for Hair Removal. JAMA Dermatol. 2016;152(6):660. doi:10.1001/jamadermatol.2015.4864
  • Tannir D, Leshin B. Sugaring: an ancient method of hair removal. Dermatol Surg. 2001;27(3):309‐311.
  • Srivilai, J., Phimnuan, P., Jaisabai, J., Luangtoomma, N., Waranuch, N., Khorana, N., … Ingkaninan, K. (2017). Curcuma aeruginosa Roxb. essential oil slows hair-growth and lightens skin in axillae; a randomised, double blinded trial. Phytomedicine. https://doi.org/10.1016/j.phymed.2016.12.007
  • Shapiro, J., & Lui, H. (2005). Treatments for unwanted facial hair. Skin Therapy Letter.
  • Olsen, E. A. (1999). Methods of hair removal. Journal of the American Academy of Dermatology. https://doi.org/10.1016/S0190-9622(99)70181-7

यह पाठ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और किसी पेशेवर के साथ परामर्श की जगह नहीं लेता है। संदेह होने पर, अपने विशेषज्ञ से परामर्श करें।